भारतीय हॉकी टीम की हार के साथ शुरुआत, स्पेन ने पहले मुकाबले में दी पटखनी

स्पेनिश हॉकी फेडरेशन के सौंवी वर्षगांठ की खुशी में आयोजित मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। स्पेन ने इस मुकाबले को 2-1 से अपना नाम किया। भारत के लिए एकमात्र गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में किया। भारत का मुकाबला अब अगले मैच में नीदरलैंड से होगा।

indian hockey team

भारतीय हॉकी टीम (साभार-Hockey India)

तस्वीर साभार : भाषा

भारतीय पुरूष हॉकी टीम जुझारू प्रदर्शन के बावजूद स्पेनिश हॉकी महासंघ की सौंवी वर्षगांठ पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन से 2-1 से हार गई । कप्तान हरमनप्रीत सिंह (59वां मिनट) ने भारत के लिये एकमात्र गोल किया जबकि स्पेन के लिये पाउ कुनिल (11वां) और जोकिन मेनिनि (33वां) ने गोल दागे। भारत ने आक्रामक शुरूआत की और पहले क्वार्टर में कई मौके बनाये लेकिन गोल नहीं हो सका । स्पेन ने पहले क्वार्टर में लय हासिल करके कुनिल के गोल के दम पर बढत बना ली।

भारत ने दूसरे क्वार्टर में जवाबी हमले किये लेकिन स्पेन के डिफेंडरों ने भारतीय आक्रमण पंक्ति को बांधे रखा । दूसरे क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी ।

हाफटाइम के बाद भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन स्पेन का डिफेंस काफी चुस्त था । मेनिनि ने हाफटाइम के तीन मिनट के भीतर गोल करके स्पेन की बढत दोगुनी कर दी।

दो गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने बेहद आक्रामक हॉकी खेली और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया । इस पर गोल नहीं हो सका। चौथे क्वार्टर में भारत को मौके मिले लेकिन टीम बढत नहीं उतार सकी। स्पेन को भी लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जो नाकाम रहे। भारत के लिये आखिरी क्षणों में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा और कुछ हद तक मैच में वापसी की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। भारत का सामना अब बुधवार को नीदरलैंड से होगा ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited