Euro 2024: फ्रांस को हराकर स्पेन यूरो कप फाइनल में पहुंचा, 16 साल के यमाल ने बनाया रिकॉर्ड

Spain beat France to enter Euro 2024 Final: यूरो 2024 का पहला फुटबॉल सेमीफाइनल बेहद दिलचस्प और रोमांचक रहा। स्पेन और फ्रांस के बीच खेले गए इस मैच में शुरुआती बढ़ते के बावजूद फ्रेंच टीम को अंत में 1-2 से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ स्पेन फाइनल में पहुंचा जिसका सबसे बड़ा श्रेय स्पेन के 16 वर्षीय खिलाड़ी लमाइन यमाल को गया।

लमाइन यमाल (AP)

मुख्य बातें
  • यूरो कप 2024 सेमीफाइनल
  • पहले सेमीफाइनल में फ्रांस को हारकर स्पेन फाइनल में पहुंचा
  • स्पेन के 16 वर्षीय यमाल ने बनाया खास रिकॉर्ड

लैमिन यामल यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप में सबसे कम उम्र में गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए जिसकी मदद से स्पेन ने फ्रांस को 2-1 से हराकर यूरो 2024 के फाइनल में प्रवेश किया। फ्रांस ने रैंडल कोलो मुआनी के आठवें मिनट में काइलियन एमबाप्पे के क्रॉस पर हेडर से किए गए गोल के दम पर शुरुआती बढ़त हासिल की लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया। स्पेन की तरफ से 16 वर्ष के यामल ने 21वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। इसके चार मिनट बाद डैनी ओल्मो ने निर्णायक गोल किया।

यामल ने मैच के बाद कहा, "शुरू में गोल खाने के बाद हम मुश्किल स्थिति में थे। मैंने सिर्फ गेंद पर कब्जा किया और उसे सही तरह से गोल में डाला। मैं बहुत खुश हूं। मैं बहुत अधिक नहीं सोचता हूं। बस अपने खेल का आनंद लेता हूं और टीम की मदद करने की कोशिश करता हूं। मैं गोल करके और टीम की जीत से बहुत खुश हूं।"

स्पेन की निगाह रिकॉर्ड चौथे खिताब पर टिकी हैं। वह यामल के 17वें जन्मदिन के एक दिन बाद रविवार को बर्लिन में होने वाले फाइनल में इंग्लैंड या नीदरलैंड का सामना करेगा। फ्रांस के कोच डिडिएर डेसचैम्प्स ने कहा,‘‘हम जानते थे कि उनकी टीम बेहतरीन है और उन्होंने इसे साबित भी कर दिया। हमने शुरू में गोल कर दिया था लेकिन इसके बाद स्पेन ने हमारे लिए चीजों को मुश्किल बना दिया था।"

End Of Feed