FIFA World Cup: दर्शकों के लिए कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य
FIFA World Cup 2022: कतर में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 के दौरान फुटबॉल प्रेमियों को अगर मैच देखना है तो उन्हें कोविड जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी ही होगी।
फीफा विश्व कप
फुटबॉल विश्व कप के दौरान कतर जाने वाले दर्शकों के लिये कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा । आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।
इसके साथ ही 18 वर्ष और उससे अधिक के दर्शकों को सरकारी फोन ऐप एथेराज भी डाउनलोड करना होगा जिससे उनकी गतिविधियों और स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जायेगी ।
विश्व कप आयोजकों ने कहा ,‘‘ इंडोर सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिये एथेराज का हरा संकेत जरूरी होगा ।’’
20 नवंबर से 18 दिसंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में दर्शकों के लिये कोरोना टीकाकरण अनिवार्य नहीं है ।
दर्शकों को कतर पहुंचने से 48 घंटे पहले ही नेगेटिव पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी या 24 घंटे पहले का आधिकारिक रैपिड एंटीजेन टेस्ट दिखाना जरूरी है ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited