24 March, 2023 सुर्खियां खेल की: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिलाओं ने दिखाया दम, WPL फाइनल के लिए दिल्ली और यूपी के बीच होगी भिड़ंत
24 March, 2023 Cricket and Sports News: आइए जानते हैं भारतीय खेल जगह में गुरुवार को क्या-क्या हुआ और आज का दिन क्यों अहम है? जानिए खेल जगत की आज की अहम सुर्खियां।
क्रिकेट और खेल सुर्खियां
Cricket and Sports News: भारतीय खेल जगत के लिए गुरुवार का दिन बॉक्सिंग में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला मुक्केबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में रहा। वहीं शुक्रवार का दिन पहली विमेंस प्रीमियर लीग के प्लेऑफ मुकाबलों के इर्द गिर्द घूमता रहेगा। आईपीएल 2023 की तैयारियों में सभी टीमें जुटी हैं क्योंकि उसके आगाज में केवल सात दिन का समय बचा है। ऐसे में आइए जानते हैं बीते कल और आज की खेल जगत की अहम सुर्खियां...
Women's World Boxing Championship 2023 : निखत जरीन, लवलीना बोरगोहेन, नीतू गंघास, स्वीटी बूरा सहित चार भारतीय मुक्केबाजों ने विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करके अपनी जगह फाइनल में पक्की कर ली। अब भारतीय मुक्केबाज गोल्डन पंच जड़ने के इरादे से मैदान में जानिए किन खिलाड़ियों से कब और कहां भिड़ेंगी। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें खबर।
On this Day 24th March, 2023: आज है क्रिकेट इतिहास का काला दिन
आज का दिन क्रिकेट इतिहास के काले दिनों में शामिल है। 24 मार्च, 2018 को ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में सैंडपेपर की मदद से बॉलटेंपरिंग करती हुई रंगे हाथों पकड़ी गई थी। मैच के चौथे दिन स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया गया था। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने अपना अपराध स्वीकार किया था और इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई लीडरशिप ग्रुप को जिम्मेदार बताया था। इस घटना की पूरा दुनिया में आलोचना हुई थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कड़ी कार्रवाई करते हुए स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के क्रिकेट खेलने पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं सैंड पेपर का इस्तेमाल करते पकड़े गए कैमरन बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था। (पढ़ें विस्तृत खबर)
WPL Playoff Delhi Capitals vs UP Warriorz: विमेंस प्रीमियर लीग अपने आखिरी दौर में प्रवेश कर चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। फाइनल में एंट्री के लिए आज हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स और एलिसा हीली की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्ज के बीच भिड़ंत आज शाम 7:30 बजे नवी मुंबई डीवाय पाटिल स्टेडियम में होगी। इस मैच में जीत ही 26 मार्च को खेले जाने वाले मुकाबले का टिकट दिलाएगी।
Shakib al hasan 's 36th Birthday: बांग्लादेश क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ी शाकिब अल हसन का आज जन्मदिन है। 24 मार्च, 1987 को जन्मे शाकिब आज अपना 36वां साल के हो गए हैं। शाकिब अल हसन लंब समय तक दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर रहे। उन्होंने अबतक करियर में 65 टेस्ट, 230 वनडे और 112 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 13 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के साथ 663 विकेट अपने नाम किए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited