25 March, 2023 सुर्खियां खेल की: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया, आज विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दो भारतीयों की नजर गोल्ड पर

25 March, 2023 Cricket and Sports News: आज (शनिवार) भारतीय खेल जगत में क्या-क्या होने वाला है, क्या कुछ नतीजे कल रात आ चुके हैं और आज का दिन क्यों खास है? आइए जानते हैं खेल जगत से जुड़ी आज की सबसे बड़ी सुर्खियां।

SPORTS HEADLINES 25TH MARCH 2023

सुर्खियां खेल की 25 मार्च 2023

Today Cricket and Sports News: आज (शनिवार) खेल जगत में भारतीय महिला मुक्केबाजों के लिए खास हो सकता है। भारत की दो मुक्केबाज आज विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रिंग में उतरेंगी। वहीं, शुक्रवार रात महिला प्रीमियर लीग के प्लेऑफ का नतीजा भी आपको बताएंगे जिसने तय कर दिया है कि पहले डब्ल्यूपीएल फाइनल में कौन-कौन सी टीमें भिड़ेंगी। इसके अलावा आज का दिन खेल इतिहास में क्यों खास है ये भी जानेंगे।

PAKISTAN vs AFGHANISTAN 1st T20: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहासपाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले टी20 में अफगानी टीम ने कमाल कर दिया। अफगानी टीम ने पाक को यूएई के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले टी20 मैच में 6 विकेट से शिकस्त दे दी। इसके साथ ही अफगान टीम ने अपने टी20 क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तानी टीम को पहली बार मात देकर इतिहास रचा। अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Women World Boxing 2023: आज दो भारतीय मुक्केबाज गोल्ड जीतने के इरादे से उतरेंगीस्ट्रैंड्जा मेमोरियल और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू ने लगातार तीन जीत ‘आरएससी’ (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से की जिसके बाद कजाखस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा को पराजित किया। वह आज (शनिवार) फाइनल में मंगोलिया की एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता लुतसाईखान अल्तांतसेतसेग से भिड़ेंगी। अनुभवी स्वीटी बूरा 2014 में स्वर्ण पदक जीतने के करीब पहुंची थी और वह पहली बार विश्व खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेंगी। हरियाणा की मुक्केबाज दो मुकाबले खेलकर फाइनल में पहुंच गयी और फिर उन्होंने सेमीफाइनल में 4-3 से जीत दर्ज की। आज वो 2018 चैम्पियन और 2019 की कांस्य पदक विजेता चीन की वांग लिना के सामने होंगी।

On this Day 25th March: आज ही के दिन पाकिस्तान ने जीता था पहला विश्व कपआज जो इमरान खान पाकिस्तान की राजनीति में जूझ रहे हैं, उन्हीं ने आज ही के दिन 1992 में पाकिस्तान को पहली बार वनडे विश्व कप चैंपियन बनाया था। उनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम को 22 रन से शिकस्त देते हुए विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया था। उस मैच में वसीम अकरम ने 33 रन बनाए थे और 3 विकेट लिए थे, वो मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। हालांकि पाकिस्तान उसके बाद कभी वनडे विश्व कप नहीं जीत सका।

WPL Playoff 2023 Result: महिला प्रीमियर लीग का फाइनल हुआ तयमहिला प्रीमियर लीग के प्लेऑफ मुकाबले में शुक्रवार रात मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस महिला टीम और यूपी वॉरियर्स महिला टीम के बीच प्लेऑफ का एलिमिनेटर मैच खेला गया। इस मैच में यूपी ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 182 रन बनाए और जवाब में यूपी की टीम 110 रन पर सिमट गई। इस दौरान मुंबई की इस्सी वॉन्ग ने शानदार हैट्रिक भी ली। अब फाइनल में रविवार को मुंबई का मुकाबला दिल्ली की टीम से होगा। (पूरी मैच रिपोर्ट यहां क्लिक करके पढ़ें)

Meg Lanning Birthday: आज है महिला क्रिकेट सुपरस्टार का जन्मदिनऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक मेग लेनिंग का आज जन्मदिन है। वो महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम की कप्तान भी हैं और पहले ही सीजन में अपनी टीम को फाइनल में ले जाने में भी सफल रही हैं। मेग लेनिंग का जन्म 25 मार्च 1992 को सिंगापुर में हुआ था। लेकिन वो और उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हुआ और फिर उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को ऐसी उड़ान दी जो अब मिसाल बन चुकी है। वो सात बार की विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का हिस्सा रही हैं। इसमें दो वनडे विश्व कप और 5 महिला टी20 विश्व कप खिताब शामिल हैं। उनके नाम महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 15 शतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited