25 March, 2023 सुर्खियां खेल की: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया, आज विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दो भारतीयों की नजर गोल्ड पर

25 March, 2023 Cricket and Sports News: आज (शनिवार) भारतीय खेल जगत में क्या-क्या होने वाला है, क्या कुछ नतीजे कल रात आ चुके हैं और आज का दिन क्यों खास है? आइए जानते हैं खेल जगत से जुड़ी आज की सबसे बड़ी सुर्खियां।

सुर्खियां खेल की 25 मार्च 2023

Today Cricket and Sports News: आज (शनिवार) खेल जगत में भारतीय महिला मुक्केबाजों के लिए खास हो सकता है। भारत की दो मुक्केबाज आज विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रिंग में उतरेंगी। वहीं, शुक्रवार रात महिला प्रीमियर लीग के प्लेऑफ का नतीजा भी आपको बताएंगे जिसने तय कर दिया है कि पहले डब्ल्यूपीएल फाइनल में कौन-कौन सी टीमें भिड़ेंगी। इसके अलावा आज का दिन खेल इतिहास में क्यों खास है ये भी जानेंगे।

संबंधित खबरें

PAKISTAN vs AFGHANISTAN 1st T20: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहासपाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले टी20 में अफगानी टीम ने कमाल कर दिया। अफगानी टीम ने पाक को यूएई के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले टी20 मैच में 6 विकेट से शिकस्त दे दी। इसके साथ ही अफगान टीम ने अपने टी20 क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तानी टीम को पहली बार मात देकर इतिहास रचा। अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

संबंधित खबरें

Women World Boxing 2023: आज दो भारतीय मुक्केबाज गोल्ड जीतने के इरादे से उतरेंगीस्ट्रैंड्जा मेमोरियल और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू ने लगातार तीन जीत ‘आरएससी’ (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से की जिसके बाद कजाखस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा को पराजित किया। वह आज (शनिवार) फाइनल में मंगोलिया की एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता लुतसाईखान अल्तांतसेतसेग से भिड़ेंगी। अनुभवी स्वीटी बूरा 2014 में स्वर्ण पदक जीतने के करीब पहुंची थी और वह पहली बार विश्व खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेंगी। हरियाणा की मुक्केबाज दो मुकाबले खेलकर फाइनल में पहुंच गयी और फिर उन्होंने सेमीफाइनल में 4-3 से जीत दर्ज की। आज वो 2018 चैम्पियन और 2019 की कांस्य पदक विजेता चीन की वांग लिना के सामने होंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed