26 March, 2023 सुर्खियां खेल की: नीतू और स्वीटी ने जड़े वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्डन पंच, दो और गोल्ड की आस, WPL फाइनल आज

26 March, 2023 Cricket and Sports News: आज (रविवार) भारतीय खेल जगत में क्या-क्या होने वाला है? निखत जरीन के वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल से WPL फाइनल तक आइए जानते हैं खेल जगत से जुड़ी आज की सबसे बड़ी सुर्खियां।

Sweety-Nitu-Nikhat-Lovlina

स्वीटी बूरा, नीतू गंघास, निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन

Today Cricket and Sports News: भारतीय खेल जगत के लिए शनिवार का दिन दो महिला मुक्केबाजों नीतू गंघास और स्वीटी बूरा के लिए खास हो गया। दोनों ने नई दिल्ली की मेजबानी में आयोजित हो रही विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग में एक एक गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। रविवार को दो अन्य भारतीय मुक्केबाज निख़त जरीन और लवलीना बोरगोहेन अपने मुकाबले खेलेंगे। अगर भारतीय मुक्केबाज ऐसा करने में सफल होती हैं तो आज का दिन गोल्डन संडे में तब्दील हो जाएगा। आइए डालते हैं आज की खेल सुर्खियों पर नजर...

नीतू गंघास और लवली बूरा बनीं मुक्केबाजी में वर्ल्ड चैंपियन:

22 वर्षीय नीतू गंघास और 30 वर्षीय स्वीटी बूरा ने शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित महिलाओं की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023(Women's World Boxing Championship 2023) के फाइनल में 48 किग्रा और 81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। नीतू का यह विश्व चैंपियनशिप में पहला मेडल है जो गोल्ड के रूप में आया। वहीं लवली का यह विश्व चैंपियनशिप में दूसरा मेडल है। साल 2014 में उन्होंने 21 साल की उम्र में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। अब 30 साल की उम्र में वो मेडल का रंग बदलकर गोल्ड करने में सफल हुई हैं। नीतू ने फाइनल में मंगोलिया की और स्वीटी ने चीन की मुक्केबाज को मात दी।

निखत जरीन और लवलीना दिखाएंगी फाइनल में दम:

भारत की स्टार महिला मुक्केबाज निखत जरीन(Nikhat Zareen) और लवलीना बोरगोहेन रविवार शाम नई दिल्ली में आयोजित हो रही महिलाओं की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में अपना दम दिखाएंगी। अगर दोनों खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतने में सफल होते हैं तो यह भारत के लिए महिला बॉक्सिंग में बहुत बड़ी सफलता होगी। निखत जरीन की 50 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में से और लवलीना बोरगोहेन की 75 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए भिड़ंगी। निखत के पास दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने का मौका है वहीं दो बार की कांस्य पदक विजेता लवलीना वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली आठवीं भारतीय बनेंगी।

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 फाइनल, दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियन्स:

विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के फाइनल मुकाबले में अंक तालिक में टॉप पर रही दिल्ली कैपिटल्स और एलिमिनेटर मुकाबले में जीत के साथ मुंबई इंडियन्स की टीम के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। एक तरफ टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम है तो दूसरी तरफ सबसे ज्यादा वर्ल्ड टी20 चैंपियन बनने वाली कप्तान ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं।

स्विस ओपन के फाइनल में सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी:

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शनिवार स्विस ओपन सुपर सीरीज 300 बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। सात्विक और चिराग ने ओंग यू सिन और टियो ई यी की तीसरी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी को एक घंटे नौ मिनट तक चले सेमीफाइनल में 21-19, 17-21, 21-17 से पराजित किया। भारतीय जोड़ी ने एक गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके जीत हासिल की। फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना चीन के रेन जियांग यु और टान कियांग की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।

निखत जरीन और लवलीना ने किया एशियाई खेलों के लिये क्वालीफाई:

भारत की स्टार मुक्केबाज निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन ने एशियाई खेलों के लिये क्वालीफाई कर लिया है जो 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों के लिये पहला क्वालीफायर भी हैं। एशियाई खेलों के चयन के लिए भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की नीति के अनुसार, 'जिन खिलाड़ियों ने विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण/रजत पदक जीत लिया है, वे एशियाई खेलों में पहले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए स्वत: ही चुन लिए जायेंगे।' इसका मतलब है कि निकहत (50 किग्रा) और लवलीना (75 किग्रा) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पक्का करते ही महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई कर लिया है। वर्ल्ड चैंपियन नीतू गंघास न्यूनतम वजन वर्ग (48 किग्रा) और स्वीटी बूरा (81 किग्रा) स्टैंडबाई मुक्केबाज होंगी। बूरा को क्वालाफिकेशन के लिए अपने भारवर्ग में बदलाव करना होगा।

प्राची लोहान बनीं नयी महिला राष्ट्रीय ‘एपे' चैम्पियन

हरियाणा की प्राची लोहान ने शनिवार को बालेवाड़ी में शिव छत्रपति खेल परिसर में शुरू हुई 33वीं सीनियर राष्ट्रीय राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में महिला ‘एपे’ वर्ग का खिताब जीता। लोहान अमृतसर में हुए 32वें चरण में सातवें स्थान पर रही थीं। उन्होंने फाइनल में अपने ही राज्य की तनीषा खत्री को 15-14 से शिकस्त दी।

मनु भाकर ने आईएसएसएफ विश्व कप में जीता कांस्य

भारत की युवा स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने भोपाल में चल रही आईएसएसएफ विश्व कप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। जिससे भारत के पदकों की संख्या सात हो गयी है जिसमें एक स्वर्ण शामिल है। विश्व कप में कई पदक जीत चुकी भाकर ने शुक्रवार को प्रीसिशन दौर में 290 अंक जुटाये और दूसरे दिन रैपिड दौर में प्रवेश किया। शनिवार को रैपिड दौर में उन्होंने फिर 98, 99 और 97 की तीन शानदार सीरीज से कुल 294 अंक जुटाये जिससे वह तीसरे स्थान से रैंकिंग दौर में पहुंची। पदक दौर में भाकर (20 अंक) डोरीन (30 अंक) और चीन की जियू डु (29 अंक) को चुनौती नहीं दे सकीं जिन्होंने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते। भारतीय निशानेबाज ने कांस्य पदक जीता।

(भाषा इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited