26 March, 2023 सुर्खियां खेल की: नीतू और स्वीटी ने जड़े वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्डन पंच, दो और गोल्ड की आस, WPL फाइनल आज

26 March, 2023 Cricket and Sports News: आज (रविवार) भारतीय खेल जगत में क्या-क्या होने वाला है? निखत जरीन के वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल से WPL फाइनल तक आइए जानते हैं खेल जगत से जुड़ी आज की सबसे बड़ी सुर्खियां।

स्वीटी बूरा, नीतू गंघास, निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन

Today Cricket and Sports News: भारतीय खेल जगत के लिए शनिवार का दिन दो महिला मुक्केबाजों नीतू गंघास और स्वीटी बूरा के लिए खास हो गया। दोनों ने नई दिल्ली की मेजबानी में आयोजित हो रही विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग में एक एक गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। रविवार को दो अन्य भारतीय मुक्केबाज निख़त जरीन और लवलीना बोरगोहेन अपने मुकाबले खेलेंगे। अगर भारतीय मुक्केबाज ऐसा करने में सफल होती हैं तो आज का दिन गोल्डन संडे में तब्दील हो जाएगा। आइए डालते हैं आज की खेल सुर्खियों पर नजर...

नीतू गंघास और लवली बूरा बनीं मुक्केबाजी में वर्ल्ड चैंपियन:

22 वर्षीय नीतू गंघास और 30 वर्षीय स्वीटी बूरा ने शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित महिलाओं की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023(Women's World Boxing Championship 2023) के फाइनल में 48 किग्रा और 81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। नीतू का यह विश्व चैंपियनशिप में पहला मेडल है जो गोल्ड के रूप में आया। वहीं लवली का यह विश्व चैंपियनशिप में दूसरा मेडल है। साल 2014 में उन्होंने 21 साल की उम्र में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। अब 30 साल की उम्र में वो मेडल का रंग बदलकर गोल्ड करने में सफल हुई हैं। नीतू ने फाइनल में मंगोलिया की और स्वीटी ने चीन की मुक्केबाज को मात दी।

End Of Feed