फेंको ऐसे कि चार लोग बोले क्या फेंकता है, गोल्डन ब्वॉय नीरज को सहवाग ने दी स्टाइल में शुभकामनाएं

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन जारी है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मंच पर उन्होंने 88.17 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता है। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले एथलीट हैं। 2021 में ओलंपिक चैंपियन बनने के बाद नीरज अब वर्ल्ड चैंपियन भी बन गए हैं।

नीरज चोपड़ा (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
  • वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
  • 88.17 मीटर दूर भाला फेंक कर साधा गोल्ड पर निशाना

नीरज का गोल्डन आर्म एक बार फिर हंगरी के बुडापेस्ट में चमका है। पिछले बार एक कदम से चूकने वाले नीरज ने इस बार रही-सही कसर पूरी की और 88.17 मीटर दूर भाला फेंक कर इतिहास रच दिया है। वह ऐसे पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मंच पर गोल्ड जीता हो। इससे पहले इस मंच पर भारत को पहली बार सिल्वर भी नीरज चोपड़ा ने ही दिलाया था। हालांकि, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ओर से पहला मेडल जीतने का श्रेय अंजू बॉबी जॉर्ज के पास है, जिन्होंने 20 साल पहले 2003 में ब्रोंज मेडल अपने नाम किया था।

संबंधित खबरें

सहवाग ने अपने स्टाइल में दी शुभकामनाएं

संबंधित खबरें

बल्लेबाजी में अपने विस्फोटक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने नीरज को शुभकामनाएं भी अनोखे अंदाज में दी है। उन्होंने नीरज चोपड़ा का वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा 'फेंको तो ऐसे फेंको कि चार लोग बोले क्या फेंकता है यार। 88.17 मीटर दूर भाला फेंका और और वर्ल्ड हमारे चैंपियन ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीत लिया। उनका शानदार प्रदर्शन जारी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed