खेलमंत्री अनुराग ठाकुर का ऐलान, खिलाड़ियों को डिजिटल सर्टिफिकेट देगी सरकार

What Is Digital Certificate For Sportsperson: भारत सरकार ने खेल जगत के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐलान किया कि सरकार देश भर में रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को डिजिटल सर्टिफिकेट देगी । इस पहल से खिलाड़ियों के प्रदर्शन और प्रतिभागिता को लेकर पारदर्शिता बनी रहेगी।

What Is Digital Certificate

अनुराग ठाकुर का ऐलान

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • खिलाड़ियों को मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट
  • खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने किया ऐलान
  • प्रतिभागिता को लेकर पारदर्शिता बनेगी
What Is Digital Certificate: खेलमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार देश भर में रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को डिजिटल सर्टिफिकेट देगी । इस पहल से खिलाड़ियों के प्रदर्शन और प्रतिभागिता को लेकर पारदर्शिता बनी रहेगी। डिजिटल सर्टिफिकेट में खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धाओं में भागीदारी की तारीफ रहेगी और यह उनकी उपलब्धियों का सबूत भी होगा।
ठाकुर ने एक्स पर लिखा, ‘‘हमारे खेल ढांचे की धुरी खिलाड़ी हैं और इसे ध्यान में रखकर खेल मंत्रालय ने उन्हें डिजिटल सर्टिफिकेट देने का अहम फैसला किया है।’’ खेलमंत्री ने खिलाड़ियों और राष्ट्रीय खेल महासंघों के लिये चीजें आसान करने की अपनी योजना का ऐलान पिछले साल 29 अगस्त को किया था । उस समय एनएसएफ पोर्टल भी शुरू किया गया था।
ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि खिलाड़ी सर्वोपरि नीति के अनुरूप राष्ट्रीय खेल महासंघों को डिजिलॉकर के जरिये खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट देने के लिये कहा गया है।
उन्होंने कहा ,‘‘ यह फैसला एनएसएफ के खेल प्रशासन में पारदर्शिता और कुशलता को बढावा देने और खिलाड़ियों के दस्तावेजों की सुरक्षा , पहुंच और सत्यता सुनिश्चित करने के लिये लिया गया है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited