खेलमंत्री अनुराग ठाकुर का ऐलान, खिलाड़ियों को डिजिटल सर्टिफिकेट देगी सरकार

What Is Digital Certificate For Sportsperson: भारत सरकार ने खेल जगत के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐलान किया कि सरकार देश भर में रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को डिजिटल सर्टिफिकेट देगी । इस पहल से खिलाड़ियों के प्रदर्शन और प्रतिभागिता को लेकर पारदर्शिता बनी रहेगी।

अनुराग ठाकुर का ऐलान

मुख्य बातें
  • खिलाड़ियों को मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट
  • खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने किया ऐलान
  • प्रतिभागिता को लेकर पारदर्शिता बनेगी

What Is Digital Certificate: खेलमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार देश भर में रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को डिजिटल सर्टिफिकेट देगी । इस पहल से खिलाड़ियों के प्रदर्शन और प्रतिभागिता को लेकर पारदर्शिता बनी रहेगी। डिजिटल सर्टिफिकेट में खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धाओं में भागीदारी की तारीफ रहेगी और यह उनकी उपलब्धियों का सबूत भी होगा।

ठाकुर ने एक्स पर लिखा, ‘‘हमारे खेल ढांचे की धुरी खिलाड़ी हैं और इसे ध्यान में रखकर खेल मंत्रालय ने उन्हें डिजिटल सर्टिफिकेट देने का अहम फैसला किया है।’’ खेलमंत्री ने खिलाड़ियों और राष्ट्रीय खेल महासंघों के लिये चीजें आसान करने की अपनी योजना का ऐलान पिछले साल 29 अगस्त को किया था । उस समय एनएसएफ पोर्टल भी शुरू किया गया था।

End Of Feed