10 June 2023 सुर्खियां खेल की: मुरली श्रीशंकर डायमंड लीग में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय, डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ हुई मजबूत
10 June 2023 सुर्खियां खेल की: लंदन के ऐतिहासिक मैदान पर चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है। चौथे दिन के पहले सेशन का मैच चल रहा है और ऑस्ट्रेलिया ने 322 रन की बढ़त बनाकर बल्लेबाजी कर रही है। वहीं, भारत के लंबी कूद खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने शानदार छलांग लगाकर मेडल पर कब्जा जमाया।
भारतीय खिलाड़ी और मुरली श्रीशंकर। (फोटो- AP और ANI Twitter)
10 June के खेल सुर्खियां की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के चौथे दिन भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पकड़ मजबूत बना ली है। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 123 और 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। पहले सेशन ऑस्ट्रेलिया 58 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने 329 रन की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं, भारत के लंबी कूद खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने 8.09 मीटर की छलांग के साथ पेरिस डायमंड लीग में तीसरे स्थान रहे। वे इस टूर्नामेंट में ऐसे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा और विकास गौड़ा मेडल जीत चुके हैं। इसी टूर्नामेंट में कीनिया की फेथ किपयेगोन ने यहां डायमंड लीग मीट में 5000 मीटर रेस में 14 मिनट 5.20 सेकंड के समय के साथ महिला वर्ग में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को दिखाना होगा दम
लंदन के ऐतिहासिक मैदान द ओवल पर चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत के खिलाफ पकड़ मजबूत बना ली है। मैच के चौथे दिनऑस्ट्रेलिया ने 123 रन और 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। ड्रिंक तक ऑस्ट्रेलिया ने 58 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही है। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 329 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे पारी में ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम के गेंदबाजों को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑलराउट करना होगा और अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करनी होगी।
श्रीशंकर डायमंड लीग मीट में रहे तीसरे स्थान पर
लंबी कूद के शीर्ष भारतीय खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर 8.09 मीटर की छलांग के साथ पेरिस डायमंड लीग में तीसरे स्थान रहे। उन्होंने पहली बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पोडियम हासिल किया। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता श्रीशंकर ने शुक्रवार रात अपने तीसरे प्रयास में दिन की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई। ओलंपिक चैंपियन यूनान के एम. टेंटोग्लू और साइमन एहमर (स्विट्जरलैंड) क्रमशः 8.13 मीटर और 8.11 मीटर की छलांग के साथ श्रीशंकर से आगे रहे। श्रीशंकर के सभी प्रयास क्रमश: 7.79, 7.94, 8.09, फाउल, 7.99 मीटर और फाउल मीटर रहे। वह तीसरे दौर के बाद शीर्ष पर पहुंच गये थे लेकिन एहमर और टेंटोग्लू ने इसके बाद उन्हें पछाड़ दिया। श्रीशंकर इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में पोडियम स्थान हासिल करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय है। उनसे पहले ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा ही डायमंड लीग में पोडियम स्थान हासिल किए है।
जापान को हराकर भारत ने विश्व कप का कटाया टिकट
सुनेलिता टोप्पो के मैदानी गोल के दम पर भारत ने महिला जूनियर एशिया कप हॉकी के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में जापान को 1-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की करने के साथ एफआईएच जूनियर विश्व कप का टिकट भी कटा लिया। इस जूनियर विश्व कप का आयोजन 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक सैंटियागो में होगा। महिला जूनियर एशिया कप 2023 की शीर्ष तीन टीमें वैश्विक प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेगी। भारतीय महिला टीम 2012 के बाद दूसरी बार जूनियर एशिया कप फाइनल में पहुंची है। मैच का शुरूआती तीन क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद सुनेलिता ने 47वें मिनट में मैदानी गोल कर भारत का खाता खोला। भारत रविवार को फाइनल में चीन या कोरिया से भिड़ेगा। यह दोनों टीमों को इस कड़े मुकाबले में गोल करने के कई मौके मिले लेकिन ‘सेट पिस’ पर कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। भारत और जापान को कुल मिला कर 12 पेनल्टी कॉर्नर मिले।
किपयेगोन ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
कीनिया की फेथ किपयेगोन ने यहां डायमंड लीग मीट में 5000 मीटर रेस में 14 मिनट 5.20 सेकंड के समय के साथ महिला वर्ग में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। दो बार की इस ओलंपिक चैम्पियन ने पिछले सप्ताह फ्लोरेंस में गोल्डन गाला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 1,500 मीटर दौड़ को तीन मिनट 49.11 सेकंड में पूरा कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। वह इस दौड़ में तीन मिनट 50 सेकंड से कम का समय निकालने वाली दुनिया की पहली महिला एथलीट बन गई थी। किपयेगोन ने पेरिस में अपने आखिरी लैप को 61.1 सेकंड में पूरा कर लेटेसेनबेट गिडे के रिकॉर्ड को 1.42 सेकंड के अंतर से तोड़ा। गिडे ने 2020 में 14 मिनट 07.94 सेकंड के समय के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
नंदकुमार के साथ ईस्ट बंगाल ने करार किया
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम ईस्ट बंगाल ने भारतीय मिडफील्डर नंदकुमार सेकर के साथ शनिवार को तीन साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। नंदकुमार ने पिछले सत्र में ओडिशा एफसी को पहली बार सुपर कप चैम्पियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके टीम में रहते ओडिशा एफसी ने आईएसएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के साथ एएफसी कप का क्वालीफिकेशन भी हासिल किया था। क्लब से जारी बयान में इस 27 वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी ने कहा, ‘देश का हर फुटबॉलर ईस्ट बंगाल जैसे बड़े क्लब के लिए खेलने का सपना देखता है। मैं अपने करियर के उस चरण में हूं जहां मैं नयी चुनौतियों को स्वीकार करना चाहता हूं।’
चेन्नइयिन एफसी ने मुख्य कोच थॉमस ब्रैडरिच से करार किया खत्म
चेन्नइयिन एफसी ने शनिवार को बताया कि 2022-23 सत्र के समापन के बाद उसने मुख्य कोच थॉमस ब्रैडरिच से अलग होने का फैसला किया है। इंडियन सुपर लीग की इस टीम ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि क्लब जल्द ही अपने अगले मुख्य कोच के बारे में फैसला करेगा। ब्रैडरिच की देखरेख में टीम ने 28 मैच खेले जिसमें उसे 10 में जीत मिली जबकि इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा। टीम के आठ मैच ड्रॉ खेले। इस फुटबॉल क्लब ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, ‘आपके बहुमूल्य योगदान और यादों के लिए धन्यवाद, थॉमस। दो साल तक बाहर खेलने के बाद आपकी ऊर्जा ने मरिना एरिना में टीम के हौसला को बढ़ाने में अहम योगदान दिया।’
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited