10 June 2023 सुर्खियां खेल की: मुरली श्रीशंकर डायमंड लीग में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय, डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ हुई मजबूत

10 June 2023 सुर्खियां खेल की: लंदन के ऐतिहासिक मैदान पर चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है। चौथे दिन के पहले सेशन का मैच चल रहा है और ऑस्ट्रेलिया ने 322 रन की बढ़त बनाकर बल्लेबाजी कर रही है। वहीं, भारत के लंबी कूद खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने शानदार छलांग लगाकर मेडल पर कब्जा जमाया।

भारतीय खिलाड़ी और मुरली श्रीशंकर। (फोटो- AP और ANI Twitter)

10 June के खेल सुर्खियां की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के चौथे दिन भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पकड़ मजबूत बना ली है। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 123 और 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। पहले सेशन ऑस्ट्रेलिया 58 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने 329 रन की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं, भारत के लंबी कूद खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने 8.09 मीटर की छलांग के साथ पेरिस डायमंड लीग में तीसरे स्थान रहे। वे इस टूर्नामेंट में ऐसे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा और विकास गौड़ा मेडल जीत चुके हैं। इसी टूर्नामेंट में कीनिया की फेथ किपयेगोन ने यहां डायमंड लीग मीट में 5000 मीटर रेस में 14 मिनट 5.20 सेकंड के समय के साथ महिला वर्ग में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को दिखाना होगा दम

लंदन के ऐतिहासिक मैदान द ओवल पर चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत के खिलाफ पकड़ मजबूत बना ली है। मैच के चौथे दिनऑस्ट्रेलिया ने 123 रन और 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। ड्रिंक तक ऑस्ट्रेलिया ने 58 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही है। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 329 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे पारी में ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम के गेंदबाजों को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑलराउट करना होगा और अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करनी होगी।

End Of Feed