19 June 2023 सुर्खियां खेल की: भवानी ने रचा इतिहास, ट्रेन हादसे से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आई भारतीय फुटबॉल टीम

19 June 2023 सुर्खियां खेल की: भारतीय महिला तलवारबाज भवानी देवी ने इतिहास रच दिया। एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप की महिला सेबर स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में सीए भवानी देवी का उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी से सामना हुआ। इस मुकाबले में भवानी देवी को हार का सामना करना पड़ा और ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे से प्रभावित परिवारों को चैम्पियन भारतीय फुटबॉल टीम मदद करने के लिए आगे आई है।

Bhavani Devi

भवानी देवी और चैम्पियन भारतीय फुटबॉल टीम। (फोटो- इंडिया ऑल स्पोर्ट्स और ओडिशा स्पोर्ट्स के ट्विटर से)

19 June के खेल सुर्खियां की बात करें तो फैंसिंग स्टार भवानी देवी ने एशियाई तलवारबाजी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। चैंपियनशिप की महिला सेबर स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में भवानी का सामना उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी जेनब से हुआ। दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, लेकिन अंत में भवानी को जेनब ने 15-14 से मात दी। इसके साथ ही वे इस टूर्नामेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय भी बन गईं। वहीं, भारतीय फुटबॉल टीम ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप खिताब जीतने के लिए ओडिशा सरकार द्वारा मिले नकद पुरस्कार का एक हिस्सा राज्य में हाल में हुई बालासोर ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के राहत और पुनर्वास के लिए देने का फैसला किया। इसके अलावा इंडोनेशिया में सेमीफाइनल में मिली हार से उबरकर एचएस प्रणय मंगलवार से यहां शुरू हो रहे ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे।

ताइपे ओपन में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे प्रणय

इंडोनेशिया में सेमीफाइनल में मिली हार से उबरकर एचएस प्रणय मंगलवार से यहां शुरू हो रहे ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को यहां नौंवी वरीयता दी गई है और वह इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 प्रतियोगिता के पुरुष एकल के पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ेंगे। पिछले महीने मलेशिया मास्टर्स सुपर 300 का खिताब जीतने वाले प्रणय ने सुपर 1000 टूर्नामेंट इंडोनेशिया ओपन में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जहां उन्हें दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और चैंपियन बने डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ 15-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष एकल में मेइराबा लुवांग मेसनाम, किरण जॉर्ज, सतीश कुमार करूणाकरन, मिथुन मंजूनाथ और एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यन भी चुनौती पेश करेंगे। महिला एकल में लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल फॉर्म हासिल करने का प्रयास करेंगी जबकि मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप और रुतविका शिवानी गड्डे भी खिताब के लिए भिड़ेंगी।

भवानी को ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष

ओलंपियन सीए भवानी देवी को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। महिला सेबर इवेंट में सेमीफाइनल में भवानी का सामना उज्बेकिस्तान की जेनब दाई बेकोवा से हुआ। इसमें भवानी को जेनब ने रोमांचक मुकाबले में 15-14 हार हराया। वहीं, भवानी ने क्वार्टर फाइनल में गत विश्व चैंपियन जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराकर इतिहास रचा। सेमीफाइनल में भवानी की भिड़ंत उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा से होगी। भवानी को राउंड ऑफ 64 में बाई मिली थी जिसके बाद अगले दौर में उन्होंने कजाखस्तान की डोस्पे करीना को हराया। भारतीय खिलाड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में भी उलटफेर करते हुए तीसरी वरीय ओजाकी सेरी को 15-11 से हराया। भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता ने भवानी को उनकी एतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी है।

ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के लिए फुटबॉल टीम आई आगे भारतीय फुटबॉल टीम ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप खिताब जीतने के लिए ओडिशा सरकार द्वारा मिले नकद पुरस्कार का एक हिस्सा राज्य में हाल में हुई बालासोर ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के ‘राहत और पुनर्वास’ के लिए देने का फैसला किया। भारत ने कप्तान सुनील छेत्री के 87वें अंतरराष्ट्रीय गोल के अलावा लालियानजुआला छांगटे के गोल की मदद से रविवार रात कलिंग स्टेडियम में फाइनल में लेबनान को 2-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीता। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यहां इंटरकॉन्टिनेंटल कप खिताब जीतने के लिए भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की जिसमें से कोच इगोर स्टिमक के खिलाड़ियों ने ‘मिलकर’ 20 लाख रुपये दान देने का फैसला किया।

भारतीय फुटबॉल टीम को मिलेगा करोड़ाें का इनाम

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यहां इंटरकॉन्टिनेंटल कप खिताब जीतने के लिए भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। भारत ने कप्तान सुनील छेत्री के 87वें अंतरराष्ट्रीय गोल के अलावा लालियानजुआला छांगटे के गोल की मदद से रविवार रात कलिंग स्टेडियम में फाइनल में लेबनान को 2-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीता। पटनायक ने समापन समारोह के दौरान कहा, ‘इंटरकॉन्टिनेंटल कप की मेजबानी करना हमारे राज्य के लिए बेहद गौरव की बात है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच जीत के लिए भारत को बधाई। हमारा इरादा ओडिशा में और अधिक फुटबॉल प्रतियोगिताओं की मेजबानी का है जिससे कि ओडिशा और भारत में खेल की प्रगति में मदद कर सकें।’

स्पेन ने जीता नेशन्स लीग फाइनल

स्पेन ने रविवार को यहां फाइनल में पेनल्टी शूट आउट में क्रोएशिया को 5-4 से हराकर नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता लिया। स्पेन ने इस तरह 11 साल के खिताब के सूखे को खत्म किया जबकि क्रोएशिया और उसके अनुभवी कप्तान लुका मोड्रिच का पहले अंतरराष्ट्रीय खिताब का इंतजार जारी है। निर्धारित और अतिरिक्त समय में मुकाबला गोल रहित बराबर रहने के बाद गोलकीपर उनाइ साइमन ने क्रोएशिया की दो पेनल्टी रोककर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। पेनल्टी शूट आउट में जब स्कोर 3-3 से बराबर था तब साइमन ने लोवरो मायेर और फिर ब्रूनो पेटकोविच की पेनल्टी रोकी। डेनी कार्वाइल ने इसके बाद अपनी पेनल्टी को गोल में बदलकर स्पेन की जीत सुनिश्चित की।

अदिति इस साल चौथी बार एलपीजीए में शीर्ष 10 में

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए अंतिम दौर में पांच अंडर 67 के स्कोर से एलपीजीए क्लासिक में संयुक्त रूप से आठवां स्थान हासिल किया। अदिति का स्कोर 11 होल के बाद एक अंडर था लेकिन अंतिम सात होल में चार बर्डी के साथ उन्होंने पांच अंडर का स्कोर बनाया। अदिति ने चार दौर में से तीन में बोगी नहीं की। उन्होंने 68, 67, 72 और 67 के स्कोर से कुल 14 अंडर का स्कोर बनाया। आयरलैंड की लियोन मैग्वायर ने अंतिम दौर में 64 के स्कोर से कुल 21 अंडर के स्कोर के साथ थाईलैंड की एरिया जुतानगार्न को दो शॉट से पछाड़कर खिताब जीता। अदिति ने एलपीजीए पर पिछली आठ प्रतियोगिता में से चार में शीर्ष 10 में जगह बनाई है। यह भारतीय गोल्फर एलपीजीए की ऑर्डर ऑफ मेरिट में 15वें स्थान पर पहुंच गई है।

दीक्षा जर्मन मास्टर्स में संयुक्त तीसरे स्थान पर रहीं

भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर लेडीज यूरोपीय टूर (एलईटी) पर करियर के दूसरे खिताब से चूक गई और यहां 2023 अमुडी जर्मन मास्टर्स में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। दीक्षा ने एलईटी पर पिछले चार टूर्नामेंट में तीसरी बार शीर्ष 10 में जगह बनाई है। इस दौरान जर्मन मास्टर्स में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पिछले साल लाकोस्टे ओपन डि फ्रांस टूर्नामेंट के बाद यह दीक्षा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दीक्षा अंतिम दौर में आठ होल के बाद एक समय 14 अंडर के स्कोर से शीर्ष पर भी थी लेकिन नौवें, 10वें और 11वें होल में बोगी के साथ खिताब की दौड़ में पिछड़ गईं।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited