12 April 2023 सुर्खियां खेल की : जीत की हैट्रिक दर्ज करने उतरेगी सीएसके, रोहित के फॉर्म को लेकर शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
12 April 2023 सुर्खियां खेल की: आईपीएल में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है।
संजू सैमसन-एमएस धोनी और रोहित शर्मा। (फोटो - सीएसके और एमआई के ट्विटर से)
12 अप्रैल के खेल सुर्खियां की बात करें तो आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम बुधवार को जीत ही हैट्रिक जमाने के इरादे से उतरेगी। होम ग्राउंड चेपक पर चेन्नई की राजस्थान से भिड़ंत होगी। दोनों टीमें तीन मैचों में दो-दो जीत दर्ज कर यहां पहुंची है। दोनों टीमें जीत की लय का बरकरार रखना चाहेगी। वहीं, 24 पारियों के बाद पहला अर्धशतक जमाने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। रोहित ने दिल्ली के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर मुंबई को जीत के करीब तक पहुंचाया था। वहीं, इंटर मिलान ने चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के पहले राउंड में बेनफिका को हराकर एकतराफ जीत दर्ज की थी।
होम ग्राउंड पर दोबारा जीत दर्ज करने आज उतरेगा चेन्नई चेन्नई सुपर किग्स की टीम होम ग्राउंड पर जीत की लय को बरकरार रखने के लिए इरादे से बुधवार को उतरेगी। आईपीएल के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियममें शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। धोनी की टीम फॉर्म में वापस लौट आई है। सीजन का पहला मुकाबला हारने के बाद लगातार दो मैच मं जीत हासिल कर यहां तक पहुंची है, जबकि राजस्थान की टीम भी तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज कर यहां तक पहुंची है। चेन्नई की टीम होम ग्राउंड पर दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
रोहित फॉर्म में लौटे, शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिये अच्छा संकेत है। मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर तीन मैचों में पहली जीत दर्ज की। दिल्ली ने 172 रन बनाये जिसके जवाब में मुंबई ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। रोहित ने 65 रन बना, जो 24 पारियों के बाद उनका पहला अर्धशतक है। शास्त्री ने स्टार स्पोटर्स से कहा, ‘रोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ दबाव का बखूबी सामना किया। उन्होंने मोर्चे से अगुवाई की। उनका फॉर्म में लौटना उनके और टीम के लिए अच्छा है।’
वॉल्श को विंडीज ने मुख्य कोच पद से हटाया
अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से हटा दिया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने टीम के दक्षिण अफ्रीका में हाल में खेले गए टी20 विश्वकप के नॉकआउट चरण में पहुंचने में नाकाम रहने के बाद यह फैसला किया। बोर्ड ने कहा कि वह वॉल्श और अन्य सहयोगी स्टाफ की जगह जल्द ही नई नियुक्ति करेगा। विश्वकप में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद सहयोगी स्टाफ के किसी भी सदस्य के अनुबंध का नवीनीकरण नहीं किया गया है।
चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में इंटर मिलान
इंटर मिलान ने चैंपियंस लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में बेनफिका को 2-0 से हराकर फिर से जीत की राह पकड़ी। इंटर मिलान इससे पहले छह मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाया था, लेकिन उसने तब जीत हासिल की जबकि इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। इससे वह एक दशक से भी अधिक समय में पहली बार चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाने की स्थिति में पहुंच गया है। इंटर मिलान की यह पिछले एक महीने से भी अधिक समय में पहली जीत है, जबकि बेनफिका की सभी प्रतियोगिताओं में 15 मैचों में अजेय रहने के बाद यह लगातार दूसरी हार है।
चेन्नईयिन ने नॉर्थईस्ट युनाइटेड को हराया
रहीम अली के दो गोल की मदद से चेन्नईयिन एफसी ने यहां हीरो सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता के के ग्रुप डी मैच में नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 4-2 से करारी शिकस्त दी। चेन्नईयिन एफसी ने 17वें मिनट में ही पहला गोल किया। रहीम ने दाहिने छोर से मिले क्रॉस पर यह गोल दागा। आकाश सांगवान ने 34वें मिनट में दूसरा गोल करके चेन्नई की बढ़त को दोगुना किया। जब लग रहा था कि मैच पूरी तरह से चेन्नईयिन एफसी के नियंत्रण में है तब रोचरजेला ने 42वें मिनट में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड की तरफ से पहला गोल किया।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited