29 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: क्या आज खत्म होगा धोनी के पांचवें ट्रॉफी का इंतजार, थाईलैंड को करारी शिकस्त देकर भारत जूनियर एशिया कप के सेमीफाइनल में

29 May 2023 सुर्खियां खेल की: इंडियन प्रीमियर लीग के खिताबी मुकाबले नतीजा रिजर्व डे में निकल सकता है। बारिश के कारण 28 मई को खिताबी मुकाबला नहीं खेला जा सका। अब रिजर्व डे पर डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस का सामना आईपीएल की दूसरी सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तय समय शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।

CSK vs GT Final

हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी और भारतीय जूनियर हॉकी टीम। (फोटो - IPL/BCCI और IANS Twitter)

29 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें आईपीएल के खिताबी मुकाबले पर बारिश का संकट मंडरा रहा है। 28 मई को बारिश के कारण मैच को रिजर्व डे में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की संभावना जताई है। रिजर्व डे पर चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। अगर आज भी बारिश के कारण मैच नहीं खेला गया तो आईपीएल नियम के अनुसार पॉइंट टेबल के टॉप पर रहने वाली टीम को चैम्पियन घोषित किया जाएगा। वहीं, मलेशिया मास्टर्स में अपेक्षित प्रदर्शन करने के बाद पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत सहित भारतीय खिलाड़ी मंगलवार से शुरू होने वाले थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने खेल में निरंतरता बनाए रखने का प्रयास करेंगे। इस बीच डिफेंडिंग चैम्पियन भारत ने पूल ए के अपने आखिरी मैच में थाईलैंड को करारी शिकस्त देकर पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

आज आईपीएल को मिलेगा चैम्पियन

आईपीएल के 16वें सीजन के खिताबी मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। बारिश के कारण 28 मई को खिताबी मुकाबला नहीं खेला जा सका, लेकिन अब रिजर्व डे यानी सोमवार को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। दोनों टीमों की नजर ट्रॉफी पर होगी। चेन्नई आईपीएल में चार खिताबी जीत चुकी है, जबकि गुजरात डिफेंडिंग चैम्पियन है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई है। उन्होंने कहा है कि उत्तर गुजरात में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद है। उत्तर गुजरात में अहमदाबाद भी आता है। ऐसे में अगर रिजर्व डे पर भी मुकाबला नहीं खेला जाता है तो नियम के अनुसार पॉइंट टेबल की टॉप टीम चैम्पियन बन जाएगी।

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण एफबीके खेलों से हटे नीरज

ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने सोमवार को कहा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और एहतियाती तौर पर वह अगले महीने होने वाले एफबीके खेलों से हट रहे हैं। दुनिया के नंबर एक भाला फेंक खिलाड़ी चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हाल में ट्रेनिंग के दौरान मेरी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। चिकित्सा आकलन के बाद मैंने और मेरी टीम ने ऐसे किसी भी जोखिम से बचने का फैसला किया जिससे चोट बढ़ जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से इसका मतलब है कि मुझे हेंगेलो (नीदरलैंड) में होने वाले एफबीके खेलों से हटना होगा।’’ विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर की गोल्ड स्तर की प्रतियोगिता फैनी ब्लेंकर्स कोएन खेल नीदरलैंड के हेंगेलो में चार जून को होने हैं। पांच मई को दोहा डाइमंड लीग में 88.67 मीटर की दूरी के साथ खिताब जीतकर सत्र की शानदार शुरुआत करने वाले 25 साल के चोपड़ा के 13 जून को फिनलैंड के तुर्कू में होने वाले पावो नुर्मी खेलों के साथ वापसी करने की उम्मीद है।

सिंधू और श्रीकांत की थाईलैंड ओपन पर निगाह

मलेशिया मास्टर्स में अपेक्षित प्रदर्शन करने के बाद पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत सहित भारतीय खिलाड़ी मंगलवार से यहां शुरू होने वाले थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने खेल में निरंतरता बनाए रखने का प्रयास करेंगे। सिंधू पिछले सप्ताह मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इन दोनों खिलाड़ियों की निगाह अब खिताब जीतने पर होगी। ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाली सिंधू मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाकर खिताब का सूखा खत्म करने के करीब पहुंची थी लेकिन श्रीकांत पिछले साल थॉमस कप की ऐतिहासिक जीत के बाद संघर्ष करते हुए नजर आए।

थाईलैंड को हराकर भारत जूनियर एशिया कप के सेमीफाइनल में

गत चैम्पियन भारत ने पूल ए के अपने आखिरी मैच में थाईलैंड को 17-0 से करारी शिकस्त देकर पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत ने अपने ग्रुप में चीनी ताइपे, जापान और थाईलैंड को हराया जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उसने मैच 1-1 से ड्रॉ खेला। भारत सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा इसका पता पूल बी में मलेशिया और ओमान तथा पूल ए में पाकिस्तान और जापान के बीच होने वाले मैच से पता चलेगा। पाकिस्तान को पूल ए में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए अपने अंतिम लीग मैच में जापान को 14 गोल से अधिक के अंतर से हराना होगा। थाईलैंड के खिलाफ भारतीय टीम शुरू से हावी हो गई। उसकी तरफ से अंगद बीर सिंह ने चार गोल ((13वें, 33वें, 47वें और 55वें मिनट) किए।

डच ओपन में संयुक्त 16वें स्थान पर रहे शुभंकर शर्मा

भारत के शुभंकर शर्मा ने अंतिम दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह डच ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 16वें स्थान पर रहे। शुभंकर ने अंतिम दौर में कोई बोगी नहीं की लेकिन इस बीच वह केवल दो बर्डी ही बना सके। उन्होंने चार दौर में 67-74-72-70 के स्कोर बनाए और उनका कुल योग पांच अंडर पर रहा। स्पेन के पाब्लो लाराज़बाल ने अंतिम दो होल में बर्डी बनाकर शानदार प्रदर्शन किया और पिछला तीन प्रतियोगिताओं में दूसरी बार खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एक अन्य भारतीय खिलाड़ी मनु गंडास कट में जगह बनाने से चूक गए थे।

डब्ल्यूटीसी फाइनल में मैदानी अंपायर होंगे इलिंगवर्थ, गाफाने

इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और न्यूजीलैंड के क्रिस गाफाने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच लंदन में होने वाले आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में मैदानी अंपायर होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को यह घोषणा की। आईसीसी ने सात से 11 जून तक ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के क्रिस गाफाने और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए मैदानी अंपायर चुना गया है जिसमें 12 जून ‘रिजर्व डे’ रहेगा ताकि जरूरत पड़ने पर पांच दिन के खेल के दौरान गंवाये गये समय की भरपायी की जा सके। ’’

रबात डायमंड लीग में 3000 मी. स्टीपल चेज में 10वें स्थान पर रहे साबले

भारत के राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अविनाश साबले यहां प्रतिष्ठित डायमंड लीग सीरीज के दूसरे चरण में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपल चेज स्पर्धा में 10वें स्थान पर रहे। राष्ट्रमंडल खेल 2022 के रजत पदक विजेता 28 वर्षीय साबले ने आठ मिनट 17.18 सेकंड का समय लिया जो उनके राष्ट्रीय रिकार्ड आठ मिनट 11.20 से लगभग छह सेकंड अधिक था। साबले ने पिछले साल इसी प्रतियोगिता में 8:12.48 का समय लेकर पांचवां स्थान हासिल किया था।

इस स्पर्धा में 18 धावकों ने भाग लिया लेकिन केवल 14 धावक ही दौड़ पूरी कर पाए। मेजबान देश के विश्व और ओलंपिक चैंपियन सौफियाने एल बक्कली ने 7:56.68 सेकेंड का समय लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

फ्रांस अंडर-20 विश्व कप से बाहर, इंग्लैंड अपने ग्रुप में टॉप पर

फ्रांस ग्रुप चरण के अपने अंतिम मैच में होंडुरास पर 3-1 से जीत दर्ज करने के बावजूद अंडर-20 विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता से बाहर हो गया। फ्रांस ग्रुप एफ में अपने पहले दोनों मैच हार गया था जिसके कारण वह नॉकआउट चरण में जगह नहीं बना पाया। इस ग्रुप से गांबिया और दक्षिण कोरिया आगे बढ़ने में सफल रहे। फ्रांस को तीसरे स्थान पर रहने वाली चार सर्वश्रेष्ठ टीमों में जगह बनाने के लिए एक और गोल की दरकार थी। इससे वह बेहतर गोल अंतर के कारण अंतिम 16 में पहुंच जाता और ट्यूनीशिया बाहर हो जाता। ग्रुप एफ में गांबिया और दक्षिण कोरिया के बीच खेला गया मैच गोल रहित छूटा। अफ्रीकी टीम गांबिया अगले दौर में उरूग्वे का सामना करेगी जबकि एशियाई टीम दक्षिण कोरिया का सामना इक्वाडोर से होगा। इस बीच ग्रुप ई में इंग्लैंड ने इराक के खिलाफ गोल रहित ड्रा खेलकर शीर्ष स्थान हासिल किया। उरूग्वे ने ट्यूनीशिया को 1-0 से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया। फ्रांस के लचर प्रदर्शन के कारण ट्यूनीशिया अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहा जहां उसका सामना ब्राजील से होगा।

दीक्षा डागर संयुक्त छठे स्थान पर रहीं

दीक्षा डागर लेडीज यूरोपीय टूर पर मौजूदा सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यहां 2023 बेल्जियन लेडीज ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहीं। दीक्षा ने 18वें होल में बोगी के बावजूद अंतिम दौर में पार का स्कोर बनाया। जर्मनी की पैट्रीशिया इसाबेल शिमिट ने अंतिम दौर में छह अंडर 66 के स्कोर से दो शॉट की बढ़त के साथ खिताब अपने नाम किया। सत्र की निराशाजनक शुरुआत करने वाली दीक्षा ने अपनी पिछली चारों प्रतियोगिताओं में कट हासिल किया है और अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। कट हासिल करने वाली एक अन्य भारतीय अमनदीप द्राल ने अंतिम दौर में एक अंडर 71 के स्कोर से संयुक्त 24वां स्थान हासिल किया। अमनदीप ने भी अपना सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited