29 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: क्या आज खत्म होगा धोनी के पांचवें ट्रॉफी का इंतजार, थाईलैंड को करारी शिकस्त देकर भारत जूनियर एशिया कप के सेमीफाइनल में

29 May 2023 सुर्खियां खेल की: इंडियन प्रीमियर लीग के खिताबी मुकाबले नतीजा रिजर्व डे में निकल सकता है। बारिश के कारण 28 मई को खिताबी मुकाबला नहीं खेला जा सका। अब रिजर्व डे पर डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस का सामना आईपीएल की दूसरी सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तय समय शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।

हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी और भारतीय जूनियर हॉकी टीम। (फोटो - IPL/BCCI और IANS Twitter)

29 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें आईपीएल के खिताबी मुकाबले पर बारिश का संकट मंडरा रहा है। 28 मई को बारिश के कारण मैच को रिजर्व डे में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की संभावना जताई है। रिजर्व डे पर चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। अगर आज भी बारिश के कारण मैच नहीं खेला गया तो आईपीएल नियम के अनुसार पॉइंट टेबल के टॉप पर रहने वाली टीम को चैम्पियन घोषित किया जाएगा। वहीं, मलेशिया मास्टर्स में अपेक्षित प्रदर्शन करने के बाद पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत सहित भारतीय खिलाड़ी मंगलवार से शुरू होने वाले थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने खेल में निरंतरता बनाए रखने का प्रयास करेंगे। इस बीच डिफेंडिंग चैम्पियन भारत ने पूल ए के अपने आखिरी मैच में थाईलैंड को करारी शिकस्त देकर पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

आज आईपीएल को मिलेगा चैम्पियन

आईपीएल के 16वें सीजन के खिताबी मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। बारिश के कारण 28 मई को खिताबी मुकाबला नहीं खेला जा सका, लेकिन अब रिजर्व डे यानी सोमवार को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। दोनों टीमों की नजर ट्रॉफी पर होगी। चेन्नई आईपीएल में चार खिताबी जीत चुकी है, जबकि गुजरात डिफेंडिंग चैम्पियन है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई है। उन्होंने कहा है कि उत्तर गुजरात में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद है। उत्तर गुजरात में अहमदाबाद भी आता है। ऐसे में अगर रिजर्व डे पर भी मुकाबला नहीं खेला जाता है तो नियम के अनुसार पॉइंट टेबल की टॉप टीम चैम्पियन बन जाएगी।

End Of Feed