14 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: चेन्नई की नजर टेबल में टॉप पर, सुदीरमन कप में भारत को चीनी ताइपे से मिली करारी शिकस्त
14 May 2023 सुर्खियां खेल की: इंडियन प्रीमियर लीग के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस में पहुंचने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और पीवी सिंधु। (फोटो-IPL/BCCI और बीएआई मीडिया के ट्विटर से)
14 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें आईपीएल के 61 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी, क्योंकि 15 अंक के साथ चेन्नई की टीम टेबल में दूसरे, जबकि 10 अंक के साथ केकेआर की टीम 8वें नंबर पर है। इसके अलावा सुदीरमन कप में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पहले मुकाबले में चीनी ताइपे से हार झेलनी पड़ी। इसके अलावा लियोनेल मेस्सी ने संक्षिप्त निलंबन झेलने के बाद पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की टीम में वापसी हो गई है।
चेन्नई की नजर लगातार तीसरी जीत पर
आईपीएल के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपक स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में चेन्नई की नजर जीत पर होगी और टेबल में टॉप पर पहुंचने पर होगी। चेन्नई की टीम 12 मैचों में 7 में जीत दर्ज कर और 15 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि कोलकाता की टीम 12 मैचों में से 5 में जीत हासिल कर और 10 अंकों के साथ टेबल में 8वें नंबर पर है।
भारत की सुदीरमन कप में हार से शुरुआत
भारत की सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुरुआत निराशाजनक रही और उसे अपने पहले मुकाबले में ही रविवार को यहां चीनी ताइपे से हार का सामना करना पड़ा। पीवी सिंधू सहित भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती दी लेकिन वह मैच जीतने में नाकाम रहे। भारत की तरफ से तनीषा क्रास्टो और के साई प्रतीक ने मिश्रित युगल मुकाबले में पहला गेम जीतकर सकारात्मक शुरुआत की लेकिन आखिर में वे यांग पो हुआन और हू लिंग फेंग से 21-18 24-26 6-21 से हार गए। विश्व में नौवें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन नहीं कर पाए और विश्व में पांचवें नंबर के खिलाड़ी चाउ टिएन चेन से 19-21,15-21 से हार गए। इससे भारत 0-2 से पीछे हो गया। भारत को वापसी दिलाने का जिम्मा अब सिंधू पर था लेकिन विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताइ जु यिंग को कड़ी चुनौती देने के बावजूद वह जीत दर्ज नहीं कर पाई। हैदराबाद की रहने वाली 27 वर्षीय सिंधू ने दूसरा गेम जीतकर अच्छी वापसी की। इसके बाद उन्होंने तीसरे और निर्णायक गेम में अपनी प्रतिद्वंदी को कड़ी चुनौती दी। ताइ जु ने एक घंटा चार मिनट तक चले इस मैच को 21-14 18-21 21-17 से जीता।
अल्करेज फिर बहे दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी कार्लोस अल्करेज ने इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने पदार्पण मैच में जीत दर्ज करके विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। अल्करेज ने अल्बर्ट रामोस विनोलास को 6-4, 6-1 से हराकर नोवाक जोकोविच की जगह शीर्ष स्थान हासिल किया। इससे उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि 28 मई से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में उन्हें पहली वरीयता मिलेगी। बार्सिलोना और मैड्रिड में खिताब जीतकर यहां पहुंचे अल्करेज ने अपने विजय अभियान को 12 मैच तक पहुंचा दिया है। इस साल क्ले कोर्ट पर उनका रिकॉर्ड 20-1 हो गया है। अल्करेज का अगला मुकाबला जिरी लेहेका या हंगरी के क्वालीफायर फैबियन मरोज़सन से होगा।
मेस्सी की पीएसजी की टीम में वापसी, एमबापे ने जीता दिल
लियोनेल मेस्सी ने संक्षिप्त निलंबन झेलने के बाद पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की टीम में वापसी की, लेकिन वह किलियन एमबापे थे, जिन्होंने फ्रांसीसी फुटबॉल लीग के मैच में अपनी टीम की अजाशियो पर 5-0 के जीत में दर्शकों का दिल लूटा। पीएसजी ने इस जीत से दूसरे स्थान पर काबिज लेंस पर छह अंक की बढ़त बना दी है और वह फ्रांसीसी लीग में रिकॉर्ड 11वां खिताब जीतने के करीब पहुंच गया है। अब तीन दौर के मैच खेले जाने बाकी हैं तब पीएसजी के 35 मैचों में 81 अंक हो गए हैं। लेंस के इतने ही मैचों में 75 अंक हैं। दूसरी तरफ इस मैच में हार से अजाशियो 18वें स्थान पर खिसक गया है। एमबापे ने इस मैच में दो गोल किये जिससे उनके लीग में सर्वाधिक 26 गोल हो गए हैं और वह लेंस के स्ट्राइकर एलेक्जेंडर लैकाज़ेट से दो गोल आगे हो गए हैं। मेस्सी को क्लब की अनुमति लिए बिना सऊदी अरब की यात्रा करने पर पीएसजी ने निलंबित कर दिया था जिसके कारण वह पिछले मैच में नहीं खेल पाए।
रियल मैड्रिड ने गेटाफे को हराया, बेंजेमा को दिया आराम
रियल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले चैंपियंस लीग सेमीफाइनल के निर्णायक मुकाबले को देखते हुए अपने स्टार स्ट्राइकर करीम बेंजेमा सहित चोटी के खिलाड़ियों को आराम दिया, लेकिन इसके बावजूद उसकी टीम गेटाफे को 1-0 से हराकर स्पेनिश लीग फुटबाल टूर्नामेंट ला लिगा में दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रही। मैच का एकमात्र गोल मार्को असेंसियो ने 70वें मिनट में किया। इस जीत से रियल मैड्रिड के 34 मैचों में 71 अंक हो गए हैं और वह एटलेटिको मैड्रिड से दो अंक आगे हो गया है। एटलेटिको के 33 मैचों में 69 अंक हैं। बार्सिलोना 33 मैचों में 82 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है।
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी डेविडसन का निधन
युगल में 13 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले आस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी ओवेन डेविडसन का निधन हो गया है। वह 79 वर्ष के थे। इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम ने शनिवार को घोषणा की कि डेविडसन का शुक्रवार को निधन हो गया। लंबे समय तक उनकी मित्र रही इसाबेल सुलिगा ने कहा कि टेक्सास के कॉनरो में उनका निधन हो गया। डेविडसन ने मिश्रित युगल में 11 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते जबकि पुरुष युगल में उनके नाम पर दो खिताब दर्ज हैं। उन्होंने बिली जीन किंग के साथ सफल जोड़ी बनाई थी। डेविडसन और किंग ने मिलकर मिश्रित युगल में आठ ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे। डेविडसन ने 1967 में मिश्रित युगल में चारों ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे। टेनिस इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी थे। इनमें से तीन खिताब उन्होंने किंग के साथ मिलकर जीते थे। डेविडसन के निधन पर किंग ने ट्वीट किया, ‘हमारा दिल टूट गया लेकिन हमारे पास डेवो (डेविडसन) के साथ बिताए गए पलों की शानदार यादें हैं।’
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited