21 April 2023 सुर्खियां खेल की: घरेलू मैदान पर जीत का चौका लगाने उतरेगी सुपर किंग्स, हॉकी इंडिया ने शुरू की नेक पहल
21 April 2023 सुर्खियां खेल की: आईपीएल के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। चेन्नई की टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत का चौका जमाने के इरादे से उतरेगी, जबकि हैदराबाद की टीम भी जीत के रथ पर दोबारा चढ़ना चाहेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और हॉकी इंडिया का लोगो। (फोटो - IPL/BCCI और हॉकी इंडिया के ट्विटर से)
21 अप्रैल के खेल सुर्खियां की बात करें तो खेल जगत में फटाफट क्रिकेट यानी आईपीएल के अलावा टेनिस, हॉकी और फुटबॉल सहित अन्य खेलों में टूर्नामेंट हुए हैं। आईपीएल में जहां चेन्नई सुपर किंग्स का अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से सामना होगा, जबकि यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल में छह बार के चैम्पियन सेविला ने दूसरे चरण में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, दिग्गज सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, पीवी सिंधू समेत भारत के शीर्ष खेल सितारों ने ट्विटर पर ब्लू टिक गंवा दिया है। वहीं, हॉकी की बात करें तो हॉकी इंडिया ने अपने खिलाड़ियों के लिए नियमित कोचिंग और अंतर-जिला प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है।
आज सीएसके का सामना हैदराबाद से
आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स मौजूदा लीग में जीत के रथ पर सवार है। इसको आगे बरकरार रखने के इरादे से शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मुकाबला चेन्नई अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम चेपक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेलने उतरेगी। चेन्नई की टीम अभी 5 मैंचों में से 3 में जीत दर्ज कर और 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि हैदराबाद की 4 अंक के साथ टेबल में नीचे से दूसरे यानी 9वें नंबर पर है।
हॉकी इंडिया की नेक पहल, शुरू किया यह कार्यक्रम
हॉकी इंडिया ने देश के सभी जिलों को नियमित कोचिंग कैंप और अंतर-जिला प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है। उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों में आयोजित पहली हॉकी इंडिया क्षेत्रिय चैंपियनशिप की सफलता के बाद, राष्ट्रीय खेल महासंघ ने सभी सदस्य राज्य इकाइयों से अपने संबंधित जिला संघों के साथ मिलकर काम करने और हॉकी को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए नियमित गतिविधियों की मेजबानी और प्रतिभा तलाश को सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। इस पहल का नाम ‘हॉकी इंडिया का अभियान हर घर हो हॉकी की पहचान’ है।
मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर सेविला यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में
छह बार के चैम्पियन सेविला ने क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में मैनचेस्टर यूनाइटेड स्कोर 3-0 से हराकर यूरोपा लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इससे पहले बार्सिलोना और रियल बेटिस जैसी टीमों को हराया था लेकिन वह सेविला के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया। फॉरवर्ड युसूफ इन नासेरी ने दो गोल किए जिससे सेविला ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 5-2 के कुल योग से पराजित करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पिछले सप्ताह ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया पहले चरण का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था। अब सेमीफाइनल में सेविला युवेंटस से भिड़ेगा।
सचिन, सिंधु सहित कई नामी खिलाड़ियों ने ट्विटर पर ब्लू टिक गंवाया
दिग्गज सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू समेत भारत के शीर्ष खेल सितारों ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ब्लू टिक गंवा दिया है, जिससे उनकी पहचान सत्यापित होती थी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिरूपण और स्पैम से बचने के लिए पत्रकारों, सरकारी अधिकारियों और अपने क्षेत्र की हस्तियों को ब्लू टिक मुफ्त में प्रदान किया जाता था। हालांकि, टि्वटर ने गुरुवार को उन खातों से ब्लू टिक हटा दिए, जो इस सेवा के लिए मासिक सदस्यता का भुगतान नहीं करते हैं। ट्विटर को पिछले साल टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने खरीदा था।
इगा स्वियातेक क्वार्टर फाइनल में, कोको गॉफ हुईं बाहर
टॉप रैंकिंग की खिलाड़ी वाली इगा स्वियातेक ने पसली की चोट से उबरने के बाद शानदार वापसी करके झेंग किनवेन को 6-1, 6-4 से हराकर पोर्श ग्रां प्री टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, लेकिन कोको गॉफ आगे बढ़ने में नाकाम रही। स्वियातेक ने इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कोई मैच नहीं खेला था। उन्हें यहां पहले दौर में बाई मिली थी। उनका अगला मुकाबला कारोलिना प्लिस्कोवा से होगा, जिन्होंने चेक गणराज्य की डोना वेकिच को 6-2, 6-7 (5), 7-6 (5) से हराया। इस बीच अनास्तासिया पोटापोवा ने छठी रैंकिंग की खिलाड़ी गॉफ को 6-2, 6-3 से उलटफेर का शिकार बनाया।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited