06 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले दिल्ली का लगा बड़ा झटका, बेंगलोर की नजर जीत पर
06 May 2023 सुर्खियां खेल की: इंडियन प्रीमियर लीग के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम आमने-सामने होंगी। दिल्ली के होम ग्राउंड पर दोनों टीमें मौजूदा आईपीएल में पहली बार आपस में भिड़ने उतरेंगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है।
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी। (फोटो - IPL/BCCI)
06 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। शनिवार को मैच में उतरने से कुछ घंटे पहले दिल्ली कैपिटल्स केा बड़ा झटका लगा। टीम के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज एनरिक नोर्खिया निजी कारणों से अपने देश लौट गए हैं। वे टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं, शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से सामना होगा। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नीतिश राणा की पत्नी साची मारवाह ने एक शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि जब वह दिल्ली में अपने कार से घर लौट रही थी तो दो अनजान लड़कों ने उनका पीछा किया। इसी बीच, ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने कहा कि वे सत्र की आगामी प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन को नए मुकाम पर ले जाना चाहेंगे।
दिल्ली का आज बेंगलोर से सामना
आईपीएल के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली की टीम घरेलू मैदान का फायदा उठाकी जीत हासिल करला चाहेगी। वहीं, बेंगलोर की टीम भी जीत दर्ज कर चाहेगी। नॉकआउट की रेस से दिल्ली की टीम लगभग बाहर हो चुकी है, जबकि बेंगलोर की टीम रेस में है। 10 अंक के साथ बेंगलोर की टीम टेबल में पांचवें नंबर पर है, जबकि दिल्ली की टीम 6 अंक के साथ टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है।
डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज लौटा स्वदेश
दिल्ली कैपिटल्स के सामने एक और बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। दिल्ली के गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया साउथ अफ्रीका लौट रहे हैं और यह टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है। आपको बता दें कि नॉर्खिया किसी इंजरी के कारण नहीं बल्कि निजी कारणों से स्वदेश लौट गए हैं और शनिवार को आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
केकेआर के कप्तान की पत्नी का बाइक सवार ने किया पीछा
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी साची मारवाह ने एक शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, साची मारवाह जब दिल्ली में अपने कार से घर लौट रही थी तो दो अनजान लड़कों ने उनका पीछा किया। इतना ही नहीं बाईक पर सवार दोनों लड़के ने कार में टक्कर भी मारी। बाद में साची मारवाह ने इस डरावनी घटना की जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए साझा की।
चोपड़ा का लक्ष्य आगामी प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना
भारत के भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के अपने खिताब के बचाव के लिए पहले चरण में जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की लेकिन इस ओलंपिक चैंपियन ने कहा कि वह सत्र की आगामी प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन को नए मुकाम पर ले जाना चाहेंगे। पिछले साल डायमंड लीग फाइनल की ट्रॉफी हासिल करने वाले चोपड़ा ने शुक्रवार को सत्र के पहले चरण में कई स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी में 88.67 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल करके अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की। चोपड़ा ने कहा, ‘यह जीत आसानी से नहीं मिली लेकिन मैं बहुत खुश हूं। यह वास्तव में मेरे लिए बहुत अच्छी शुरुआत है। मैं इस सत्र में फिट रहना चाहूंगा और अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखना चाहूंगा। मैं आगामी प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। मेरी योजना फिट बने रहने और पहले से बेहतर प्रदर्शन करने की है।’
अल्करेज मैड्रिड ओपन के खिताबी मुकाबले में पहुंचे
स्पेन के कार्लोस अल्करेज ने घरेलू दर्शकों के अपार समर्थन के बीच सीधे सेटों में जीत दर्ज करके मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाकर अपना 20 वां जन्मदिन मनाया। अल्करेज ने शुक्रवार को खेले गए मैच में 17वीं वरीयता प्राप्त बोर्ना कोरिच को आसानी से 6-4, 6-3 से पराजित किया। इसके बाद उन्होंने सेंटर कोर्ट पर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। विश्व में दूसरे रैंकिंग के अल्करेज का फाइनल में मुकाबला यान लेनार्ड स्ट्रफ से होगा। इस जर्मन खिलाड़ी ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए असलान करातसेव को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया।
बिंदयारानी ने एशियाई चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
भारतीय भारोत्तोलक बिंदयारानी देवी ने शनिवार को यहां एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिलाओं के 55 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता बिंदयारानी ने कुल 194 किग्रा (83 किग्रा + 111 किग्रा) उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया। उनका 55 किग्रा भार वर्ग हालांकि ओलंपिक में शामिल नहीं है। बिंदयारानी ने स्नैच में पहले दो प्रयासों में 80 किग्रा और 83 किग्रा भार उठाया। इसके बाद उन्होंने 85 किग्रा भार उठाने का प्रयास किया लेकिन उसमें वह असफल रही।
अदालत ने कबड्डी संघ के चुनाव की अधिसूचना पर लगाई रोक
दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय एमेच्योर कबड्डी संघ (एकेएफआई) के चुनावों की अधिसूचना पर यह देखते हुए रोक लगा दी प्रासंगिक खेल गतिविधि से संबंध नहीं रखने वाले व्यक्ति को किसी भी राज्य की ओर से मतदाता के रूप में नामित नहीं किया जा सकता है। उच्च न्यायालय उस याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें दावा किया गया था कि एकेएफआई द्वारा तय किए गए निर्वाचक मंडल में 13 अपात्र मतदाता हैं। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि ये लोग मतदाता बनने के योग्य नहीं हैं क्योंकि उनमें से कुछ कबड्डी से जुड़े नहीं हैं, जबकि अन्य ने अधिकतम कार्यकाल सीमा पार कर ली है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited