16 April 2023 सुर्खियां खेल की: गुजरात की नजर पॉइंट टेबल के टॉप पर, एमबापे के नाम हुआ एक और रिकॉर्ड

16 April 2023 सुर्खियां खेल की: आईपीएल में एक और डबल हेडर का रोमांच देखने को मिला। रविवार को डबल हेडर में दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। गुजरात की नजर पॉइंट टेबल में टॉप पर है। इस मुकाबले को आईपीएल 2022 के खिताबी मुकाबले का रिपी कह सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी और किलियन एमबापे। (फोटो - IPL/BCCI और एमबापे के ट्विटर से)

16 अप्रैल के खेल सुर्खियां की बात करें तो आज क्रिकेट के साथ फुटबॉल फैन के लिए अच्छी खबर है। रविवार को आईपीएल मुकाबले में पिछले साल के खिताबी मुकाबले का मजा रिपीट होने वाला है। अगर कोई फैन पिछले साल फाइनल का लाइव मैच नहीं देख पाए थे, वे आज शाम में मजा ले सकते हैं, क्योंकि आज शाम में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल के पिछले सीजन यानी 2022 के फाइनल में इन्हीं दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी। वहीं, फुटबॉल फैन के लिए एक अच्छी खबर है। कीलियम एमबापे ने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

गुजरात का आज होगा राजस्थान से सामना

रविवार को आईपीएल का छठा डबल हेडर मुकाबला खेला गया। पहला मुकाबला मुंबई और कोलकाता के बीच में खेला गया, जबकि दूसरा मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन गुजराज टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान और गुजरात की टीम अपना-अपना अंतिम मुकाबला जीतकर यहां पहुंचे हैं।

End Of Feed