26 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: दूसरे क्वालीफायर में डिफेंडिंग चैम्पियन के सामने उतरेगी सबसे सफल टीम, WTC चैम्पियन टीम पर होगी करोड़ों की बरसात
26 May 2023 सुर्खियां खेल की: इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर-2 में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस का सामना आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी।
हार्दिक पंड्या, पैट कमिंस और रोहित शर्मा। (फोटो- IPL/BCCI और ICC)
26 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें आईपीएल के 16वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस का सामना सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस से होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला मुकाबला हाईस्कोरिंग मुकाबला होगा सकता है, क्योंकि दोनों टीमों के खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, दोनों टीमों के खिलाड़ी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। वहीं, आईसीसी ने शुक्रवार को डब्ल्यूटीसी फाइनल के प्राइज मनी की घोषणा की। इस दौरान विजेता टीम को 13.23 करोड़ रुपए इनामी राशि के तौर पर मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 6.61 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इस बीच, दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं, किदांबी श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
गुजरात का आज क्वालीफायर-2 में मुंबई से होगा सामना
आईपीएल के 16वें सीजन के क्वालीफायर-2 में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस का सामना आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस से होगा। यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी, क्योंकि इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं, इस मैदान पर 28 मई को होने वाले खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से सामना होगा।
WTC Final विजेता को मिलेंगे 13.23 करोड़ रुपए
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के विजेता को 13.23 करोड़ रुपए इनामी राशि के तौर पर मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 6.61 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। आईसीसी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल सात से 11 जून तक ओवल पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट की प्राइज मनी उतनी ही है जितनी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2019-21 की थी। उस समय केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने 13.23 करोड़ रुपये राशि और चमचमाती गदा जीती थी।
सिंधू मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में
दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पीवी सिंधू मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई, जिसने महिला सिंगल्स में चीन की यि मान झांग को हराया। छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने निचली रैंकिंग वाली झांग को 21-16, 13-21, 22-20 से मात दी। विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज सिंधू ने 18वीं रैंकिंग वाली झांग से आल इंग्लैंड ओपन के अंतिम 32 दौर में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। सिंधू का सामना दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का टी से होगी। पुरूष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत को इंडोनेशिया के क्वालीफायर क्रिस्टियन एडिनाटा ने 16-21, 21-16, 21-11 से हरा दिया।
पाक के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा भारत
दो शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम जूनियर पुरूष हॉकी एशिया कप के पूल ए के अगले मैच में उस लय को कायम रखना चाहेगी चूंकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ किसी कोताही की गुंजाइश नहीं है। भारत ने पहले मैच में चीनी ताइपै को 18 . 0 से हराया । इसके बाद जापान को 3-1 से मात दी। भारत की असल परीक्षा पाकिस्तान के खिलाफ होगी जिसने चीनी ताइपै को 15-1 से और थाईलैंड को 9-0 से शिकस्त दी है। भारतीय कप्तान उत्तम सिंह ने कहा कि दो जीत के बाद उनकी टीम का मनोबल बढा है लेकिन स्वीकार किया कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला कड़ा होगा।
बीएफआई ने वारबर्टन को सब जूनियर कोच किया नियुक्त
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने शुक्रवार को जॉन वारबर्टन को भारत का सब जूनियर टीम का कोच नियुक्त किया जो जमीनी स्तर पर खेल के विकास पर फोकस करेंगे। चार दशक का कोचिंग का अनुभव रखने वाले वारबर्टन 1984 से इंग्लैंड में खेल से जुड़े रहे हैं। वह फिलहाल कर्नाटक के बेल्लारी में जेएसडब्ल्यू इंस्पायर इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट में मुक्केबाजी प्रमुख हैं। भारत के प्रतिभावान मुक्केबाजों मंजू बंबोरिया, मनीषा मून और निशांत देव को तैयार करने में उनकी अहम भूमिका रही है।
अदिति दूसरा मैच जीती, नॉकआउट में जगह बनाने की दौड़ में
भारत की अदिति अशोक ने अमेरिका की कैरोलिन इंगलिस को दूसरे मैच में हराकर एलपीजीए मैच प्ले गोल्फ में नॉकआउट में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं। पहले मैच में पराजय के बाद अदिति ने वापसी करते हुए यह जीत दर्ज की। अब उनका सामना जेनिफर कुपचो से होगा, जबकि इंगलिस की टक्कर पेराइन डेलाकूर से होगी। टूर्नामेंट में 64 खिलाड़ियों को 16 समूहों में बांटा गया है और हर समूह के विजेता को नॉकआउट में जगह मिलेगी।
बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल कराएगा बाई
भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप के लिए करनैल सिंह स्टेडियम पर चार से सात जून तक चयन ट्रायल का आयोजन करेगा। एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप इंडोनेशिया में सात से 16 जुलाई तक खेली जाएगी। खिलाड़ियों का चयन ट्रायल में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। ट्रायल में शीर्ष आठ लड़के और लड़कियां भाग लेंगे, जबकि युगल में शीर्ष चार जोड़ियां खेलेंगी। ये रैंकिंग गुवाहाटी में इस महीने हुए अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट से तय हुई हैं। भारत ने अब तक इस चैम्पियनशिप में दो गोल्ड, एक सिल्वर और छह ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited