26 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: दूसरे क्वालीफायर में डिफेंडिंग चैम्पियन के सामने उतरेगी सबसे सफल टीम, WTC चैम्पियन टीम पर होगी करोड़ों की बरसात

26 May 2023 सुर्खियां खेल की: इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर-2 में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस का सामना आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी।

हार्दिक पंड्या, पैट कमिंस और रोहित शर्मा। (फोटो- IPL/BCCI और ICC)

26 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें आईपीएल के 16वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस का सामना सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस से होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला मुकाबला हाईस्कोरिंग मुकाबला होगा सकता है, क्योंकि दोनों टीमों के खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, दोनों टीमों के खिलाड़ी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। वहीं, आईसीसी ने शुक्रवार को डब्ल्यूटीसी फाइनल के प्राइज मनी की घोषणा की। इस दौरान विजेता टीम को 13.23 करोड़ रुपए इनामी राशि के तौर पर मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 6.61 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इस बीच, दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं, किदांबी श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

गुजरात का आज क्वालीफायर-2 में मुंबई से होगा सामना

End Of Feed