02 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: घरेलू मैदान पर गुजरात की नजर जीत पर, इस टीम को पीछे छोड़ टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 बना भारत

02 May 2023 सुर्खियां खेल की: आईपीएल के 44वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात का पलड़ा काफी मजबूत है। दोनों टीमों की नजर जीत पर रहेगी।

Sports News Hindi, GT vs DC, IPL 2023

गुजरात टाइटंस और भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी। (फोटो - IPL/BCCI और ICC के ट्विटर से)

02 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें तो क्रिकेट फैंस के लिए आज दो बड़ी खबरें हैं। पहला की आईपीएल के 44वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। गुजरात की टीम घरेलू मैदान पर एक बार फिर जीत हासिल करने को तैयार है। वहीं, दूसरी बड़ी खबर यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट फॉर्मेंट में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर टॉप पर पहुंच गई है। बता दें कि जून में दोनों टीमों के बीच लंदन के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा विराट कोहली और गौतम गंभीर मैदान पर आपस में उलझ पड़े थे। इसको लेकर बीसीसीआई ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर 100 जुर्माना लगाया है, जबकि अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक पर भी जुर्माना लगाया है।

गुजरात का सामना आज दिल्ली से

आईपीएल के 44वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात का पलड़ा काफी मजबूत है। मौजूदा आईपीएल में गुजरात की टीम 6 जीत और 12 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है, जबकि दिल्ली का बुरा हाल है। टीम महज दो जीत और 4 अंक के साथ टेबल में सबसे नीचे है। दोनों टीमों की नजर जीत पर है।

ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर एक टेस्ट टीम बना भारत

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी पुरूष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इस सालाना अपडेट में 2019-20 सत्र के नतीजे नहीं है, जबकि मई 2020 के बाद से खेली गई सारी सीरीज के नतीजे शामिल हैं। भारत के रेटिंग अंक 119 से 121 हो गए हैं क्योंकि मार्च 2020 में न्यूजीलैंड से मिली 2-0 से हार इसमें शामिल नहीं है। इसमें मई 2020 से पहले की सीरीज को 50 फीसदी और उसके बाद की सीरीज को सौ फीसदी आंका गया है। भारत इससे पहले दिसंबर 2021 में शीर्ष पर पहुंचा था और एक महीने के लिए था। ऑस्ट्रेलिया के रेटिंग अंक अब 122 से 116 हो गए हैं।

कोहली और गंभीर पर लगा शत प्रतिशत जुर्माना

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच आईपीएल के मैच के दौरान फिर एक-दूसरे से उलझ पड़े जिससे इन दोनों के मतभेद खुलकर सामने आ गए। आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज कोहली और लखनऊ टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) गंभीर सोमवार को खेले गए मैच के बाद एक दूसरे से बहस में उलझ पड़े। आरसीबी ने इस कम स्कोर वाले मैच में 18 रन से जीत दर्ज की थी। इन दोनों पर आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन करने के लिए मंगलवार को मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

कैस्टेलानोस के गोल से गिरोना ने सेविला को हराया

अमेरिका के मेजर लीग सॉकर में अपना जलवा बिखेर चुके टाटी कैस्टेलानोस ने स्पेनिश लीग फुटबॉल प्रतियोगिता ला लिगा में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गिरोना को एक और जीत दिलाई। जुआनपे रामिरेज़ ने 23वें मिनट में गोल किया जबकि कास्टेलानोस ने 55वें मिनट में दूसरा गोल दागा जिससे गिरोना ने सेविला को 2-0 से पराजित किया। कास्टेलानोस ने इससे पहले पिछले दौर में मौजूदा चैंपियन रियल मैड्रिड के खिलाफ गिरोना की 4-2 से जीत में सभी चारों गोल किए थे। गिरोना इस जीत से आठवें स्थान पर पहुंच गया है जबकि सेविला पहले की तरह 11वें स्थान पर है।

सितसिपास और स्वातक मैड्रिड ओपन के अगले दौर में

स्टेफानोस सितसिपास और इगा स्वातेक ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबलों में जीत दर्ज करके मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। तीसरी वरीयता प्राप्त सितसिपास ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद 31वें वरीय सेबेस्टियन बेज को 7-5, 3-6, 6-3 से हराकर इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के अंतिम 16 में जगह बनाई। महिला वर्ग में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी स्वातेक को भी 16वीं वरीयता प्राप्त एकातेरिना एलेक्जेंड्रोवा पर 6-4, 6-7, 6-3 से जीत दर्ज करने के लिए पसीना बहाना पड़ा। उनका अगला मुकाबला 27वीं वरीयता प्राप्त पेट्रा मार्टिच से होगा जिन्होंने 11वीं वरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेजिक्कोवा को 6-3, 7-6 से हराया।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited