02 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: घरेलू मैदान पर गुजरात की नजर जीत पर, इस टीम को पीछे छोड़ टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 बना भारत

02 May 2023 सुर्खियां खेल की: आईपीएल के 44वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात का पलड़ा काफी मजबूत है। दोनों टीमों की नजर जीत पर रहेगी।

गुजरात टाइटंस और भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी। (फोटो - IPL/BCCI और ICC के ट्विटर से)

02 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें तो क्रिकेट फैंस के लिए आज दो बड़ी खबरें हैं। पहला की आईपीएल के 44वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। गुजरात की टीम घरेलू मैदान पर एक बार फिर जीत हासिल करने को तैयार है। वहीं, दूसरी बड़ी खबर यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट फॉर्मेंट में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर टॉप पर पहुंच गई है। बता दें कि जून में दोनों टीमों के बीच लंदन के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा विराट कोहली और गौतम गंभीर मैदान पर आपस में उलझ पड़े थे। इसको लेकर बीसीसीआई ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर 100 जुर्माना लगाया है, जबकि अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक पर भी जुर्माना लगाया है।

आईपीएल के 44वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात का पलड़ा काफी मजबूत है। मौजूदा आईपीएल में गुजरात की टीम 6 जीत और 12 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है, जबकि दिल्ली का बुरा हाल है। टीम महज दो जीत और 4 अंक के साथ टेबल में सबसे नीचे है। दोनों टीमों की नजर जीत पर है।

End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed