13 April 2023 सुर्खियां खेल की : पंजाब के होम ग्राउंड में पहली बार उतरेगा गुजरात, धोनी को लेकर आया बड़ा अपडेट
13 April 2023 सुर्खियां खेल की: आईपीएल को रोमांच जारी है। गुरुवार को मोहाली में होने वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस से होगा। यह मुकाबला भी काफी रोमांचक हो सकता है, क्योंकि दोनों ही टीम के खिलाड़ी बड़ा उलटफेर में माहिर हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
गुजरात और चेन्नई के खिलाड़ी। (फोटो - गुजरात टाइटंस और सीएसके के ट्विटर से)
13 अप्रैल के खेल सुर्खियां की बात करें तो मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल के 18वे मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। गुजरात की टीम पहली बार पंजाब के होम ग्राउंड पर मुकाबले के लिए उतरेगी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। इसी तरह चैम्पियंस लीग के एक मुकाबले में करीम बेंजेमा ने चेल्सी के खिलाफ एक बार फिर गोल दागा, जिससे रियल मैड्रिड लगातार दूसरे सत्र में इंग्लैंड के क्लब को लीग से बाहर करने के करीब पहुंच गया है। संबंधित खबरें
रियल मैड्रिड ने चेल्सी पर बनाई बढ़त
करीम बेंजेमा ने चेल्सी के खिलाफ एक बार फिर गोल दागा, जिससे रियल मैड्रिड लगातार दूसरे सत्र में इंग्लैंड के क्लब को चैंपियंस लीग फुटबॉल प्रतियोगिता से बाहर करने के करीब पहुंच गया है। विनीसियस जूनियर ने रियल मैड्रिड की तरफ से दोनों गोल करने में मदद की, जिससे उनकी टीम ने क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में 2-0 से बढ़त बनाकर सेमीफाइनल में पहुंचने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। बेंजेमा ने 21वें मिनट में पहला गोल किया, जबकि मार्को असेनसियो ने 74वें मिनट में बढ़त दोगुनी की। बेंजेमा का यह चेल्सी के खिलाफ पांच मैचों में छठा गोल था।संबंधित खबरें
घुटने की चोट से जूझ रहे हैं धोनी, मगाला दो सप्ताह के लिए बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं जिससे उन्हें कुछ ‘मूवमेंट’ में परेशानी हो रही है। चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही चेन्नई की टीम के लिए एक और बुरी खबर है क्योंकि उसके दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला चोटिल होने के कारण दो सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं। फ्लेमिंग ने बुधवार को चेन्नई की राजस्थान रॉयल्स के हाथों तीन रन से करीबी हार के बाद कहा,‘वह (धोनी) घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, जो कि आप उनके कुछ मूवमेंट में देख सकते हो। इससे उन्हें थोड़ा परेशानी हो रही है।’संबंधित खबरें
अब आईपीएल में इस टीम पर लगा जुर्माना
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। आईपीएल में धीमी ओवर गति फिर से बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है क्योंकि अधिकतर मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं। आईपीएल ने बयान में कहा, ‘यह टीम का आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध है, इसलिए कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।’संबंधित खबरें
रुद्रांक्ष-अंजुम को प्रेसिडेंट कप में मेडल जीतने के लिए मिलेगी पुरस्कार
भारत के विश्व चैम्पियन राइफल निशानेबाज रुद्रांक्ष पाटिल और महिला निशानेबाज अंजुम मोदगिल को आखिरकार पिछले साल प्रतिष्ठित प्रेसिडेंट कप में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने के लिए पुरस्कार राशि मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के पदाधिकारियों में बदलाव के कारण इस पुरस्कार राशि को लेकर अनिश्चितता बन गई थी। महाराष्ट्र के रहने वाले निशानेबाज रुद्रांक्ष को पिछले साल काहिरा में प्रेसिडेंट कप जीतने पर अपने करियर की सबसे बड़ी धनराशि 15,000 यूरो (लगभग 13.25 लाख रुपये) मिलेगी। अंजुम ने इस प्रतियोगिता में महिलाओं की राइफल थ्री पोजीशन में रजत पदक हासिल किया था जिसके लिए उन्हें 6.25 लाख रुपए मिलने हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited