05 June 2023 सुर्खियां खेल की: भारत ने जूनियर एशिया कप हॉकी में मलेशिया को दी शिकस्त, साक्षी-बजरंग ने आंदोलन से पीछे हटने की खबरों को किया खारिज

05 June 2023 सुर्खियां खेल की: पुरुष जूनियर हॉकी टीम के बाद महिला जूनियर हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। महिला टीम ने रोमांचक मुकाबले में मलेशिया को हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। वहीं, विरोध प्रदर्शन करने रहे बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने आंदोलन से पीछे हटे की खबरों को खारिज किया है।

India beat Malaysia

भारतीय महिला हॉकी टीम और बजरंग पूनिया। (फोटो- हॉकी इंडिया और बजरंग पूनिया के ट्विटर से)

05 June के खेल सुर्खियां की बात करें तो हॉकी फैंस के लिए आज अच्छी खबर है। पुरुष जूनियर हॉकी टीम की तरह महिला जूनियर हॉकी टीम भी जीत की रथ पर सवार होकर ट्रॉफी की ओर आगे बढ़ रही हैं। एक गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने मलेशिया को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त देकर अगले राउंड में जीत हासिल की है। वहीं, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने लॉरेंजो मुसेटी को सीधे सेट में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस बीच, एसी मिलान के अनुभवी फारवर्ड ज्लाटन इब्राहिमोविच ने फुटबॉल को अलविदा कहने का फैसला किया है।

महिला जूनियर हॉकी एशिया कप में भारत की जीत

भारतीय टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में मलेशिया को सोमवार को 2 -1 से हराया। भारत के लिये मुमताज खान ने दसवें और दीपिका ने 26वें मिनट में गोल किया। मलेशिया के लिए डियान नजेरी ने छठे मिनट में गोल दागा। इस जीत के बाद भारत पूल ए में शीर्ष पर है जिसने पहले मैच में उजबेकिस्तान को 22-0 से शिकस्त दी थी। भारत ने पहले मिनट से ही आक्रामक खेल दिखाया और कुछ पेनल्टी कॉर्नर बनाए। हालांकि, उन पर गोल नहीं हो सका। दूसरी ओर मलेशिया ने शुरुआत में गेंद पर नियंत्रण में बाजी मारी और छठे ही मिनट में नजेरी ने उसके लिए गोल कर दिया।

इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी

भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पिछले एक महीने से अधिक समय से जारी प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने आंदोलन से पीछे हटने की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी ने ट्वीट किया, ‘ये खबर बिल्कुल गलत है। इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है और ना हटेगा।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हूं। इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है । कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए।’ वहीं, टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग ने ट्वीट किया, ‘आंदोलन वापिस लेने की खबरें कोरी अफवाह है। ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिये फैलाई जा रही है।’

स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड खेलों में हिस्सा लेंगे भारत के 198 खिलाड़ी

भारत के 198 खिलाड़ी स्पेशल ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेलों में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन जर्मनी के बर्लिन में 17 से 25 जून तक किया जाएगा। स्पेशल ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेलों का आयोजन प्रत्येक चार साल में किया जाता है जिसमें बौद्धिक अक्षमताओं वाले खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं। बौद्धिम अक्षमताओं वाले खिलाड़ी वे होते हैं जिनका आईक्यू स्तर 70-75 से कम होता है। बर्लिन में होने वाले इन खेलों में भारत के 198 खिलाड़़ियों (176 खिलाड़ी और 22 यूनिफाइड पार्टनर) सहित कुल 280 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। भारतीय दल में 57 कोच और 25 अधिकारी भी शामिल हैं।

अल्कारेज फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने हटली के लॉरेंजो मुसेटी को सीधे सेट में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। शीर्ष वरीय अल्कारेज ने इटली के 17वें वरीय मुसेटी को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। सितंबर में अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने वाले 20 साल के अल्कारेज क्वार्टर फाइनल में पांचवें नंबर के खिलाड़ी स्टीफानोस सितसिपास से भिड़ेंगे। दो बार के ग्रैंडस्लैम उप विजेता सितसिपास ने क्वालीफायर सबेस्टियन ओफनर को 7-5, 6-3, 6-0 से हराया। अल्कारेज अगर सितसिपास को हरा देते हैं तो सेमीफाइनल में उनकी भिड़त नोवाक जोकोविच से हो सकती है जिन्होंने रिकॉर्ड 17वीं बार फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जोकोविच ने जुआन पाब्लो वारिलास को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया।

इब्राहिमोविच ने फुटबॉल को कहा अलविदा

एसी मिलान के अनुभवी फारवर्ड ज्लाटन इब्राहिमोविच ने फुटबॉल को अलविदा कहने का फैसला किया है। इब्राहिमोविच का मौजूदा सत्र के बाद सिरी ए क्लब एसी मिलान के साथ अनुबंध समाप्त हो रहा था। मिलान की टीम पहले ही कह चुकी थी कि हेलास वेरोना के खिलाफ मैच के बाद स्वीडन के 41 साल के इब्राहमोविच को विदाई देने के लिए विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा। इब्राहिमोविच ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया कि उनके संन्यास लेने की खबर की किसी को जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि मेरे परिवार को भी नहीं पता था क्योंकि मैं चाहता था कि जब मैं घोषणा करूं तो सभी इसे एक साथ सुनें।’ सेन सिरो में मैच के बाद जब वह मैदान से बाहर निकल रहे थे तो टीम के उनके साथियों ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। इब्राहिमोविच अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे और उन्होंने अपने साथियों से कहा, ‘फुटबॉल को अलविदा कहने का समय आ गया है, लेकिन आपको नहीं।’ इब्राहिमोविच ने मिलान की ओर से 163 मैच में 93 गोल दागे।

किंग के शतक से विंडीज ने यूएई को हराया

सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग के पहले शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां तीन मैचों की सीरीज के पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यूएई को सात विकेट से हरा दिया। किंग ने 112 गेंद में 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 112 रन की पारी खेली जबकि शामरा ब्रूक्स ने 44 रन बनाए जिससे टीम ने 88 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। नए कप्तान शाई होप (नाबाद 13) ने छक्का जड़कर 35.2 ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 206 रन तक पहुंचाकर उसे जीत दिलाई। इससे पहले यूएई की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.1 ओवर में 202 रन पर सिमट गई। तेज गेंदबाज कीमो पॉल ने 34 रन पर तीन विकेट चटकाए। मेजबान टीम ने लिए 19 साल के अली नसीर पदार्पण करते हुए 52 गेंद में 58 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। वी अरविंद ने भी 77 गेंद में 40 रन की पारी खेली।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited