10 April 2023 सुर्खियां खेल की : भारतीय क्रिकेट के डोमेस्टिक सीजन का कार्यक्रम घोषित, घर पर जीत दर्ज करने आज उतरेगा बेंगलोर
10 April 2023 सुर्खियां खेल की: विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी एक बार फिर देखने को मिल सकती है। सोमवार को बेंगलोर का सामना लखनऊ से होगा। यह मुकाबला बेंगलोर अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेगी।
विराट कोहली और बीसीसीआई। (फोटो - आरसीबी और बीसीसीई के ट्विटर से)
10 अप्रैल के खेल सुर्खियां की बात करें तो आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की तूफानी पारी एक बार फिर देखने को मिल सकती है। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलोर का सामना लखनऊ से होगा। बेंगलोर अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाकर एक बार फिर जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। वहीं, बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट का 2023-24 डोमेस्टिक सीजन का ऐलान कर दिया है। दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के साथ 28 जून से डोमेस्टिक सीजन का आगाज होगा, जबकि रणजी ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पांच जनवरी से होगा। वहीं, एटलेटिको मैड्रिड ने रायो वालेकानो को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।
आरसीबी का आज एलएसजी से सामना
आईपीएल के 15 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना होगा। यह मुकाबला बेंगलोर के होमा ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली पर नजर रहेगी। मौजूदा आईपीएल के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर जीत दिलाई थी। बेंगलोर को अपने अंतिम मुकाबले में हार मिली थी, जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स जीत दर्ज कर यहां पहुंची है।
डोमेस्टिक सीजन का कार्यक्रम हुआ घोषितभारतीय क्रिकेट का 2023-24 डोमेस्टिक सीजन का दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के साथ 28 जून से शुरू होगा, जबकि रणजी ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पांच जनवरी से होगा। इस दौरान दलीप ट्रॉफी छह क्षेत्रीय टीमों के बीच खेली जाएगी। इसके बाद देवधर ट्रॉफी लिस्ट ए टूर्नामेंट (24 जुलाई से तीन अगस्त), ईरानी कप (एक से पांच अक्टूबर), सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पुरुषों की टी20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप (16 अक्टूबर से छह नवंबर) और विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी (23 नवंबर-दिसंबर 15) का आयोजन होगा।
5वीं जीत से मैड्रिड के करीब पहुंचा एटलेटिको
एटलेटिको मैड्रिड ने रविवार को रायो वालेकानो को 2-1 से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर चल रहे रियल मैड्रिड से अब सिर्फ दो अंक पीछे है। एटलेटिको की ओर से पहले हाफ में नेहुएल मोलिना और मारिये हरमोसो ने दो मिनट के भीतर दो गोल दागकर टीम की 11 मैच में नौवीं जीत सुनिश्चित की। रायो को 62वें मिनट से 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा, जब फ्लोरियन लेजेयुन को मैच से बाहर किया गया। रियल मैड्रिड को शनिवार को घरेलू मैदान पर विलारीयाल के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था।
जेब्युर बनीं चैम्पियन, चार्ल्सटन ओपन के खिताब पर जमाया कब्जा
दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी ओंस जेब्युर ने रविवार को बेलिंडा बेनसिच को सीधे सेट में हराकर चार्ल्सटन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। जेब्युर ने फाइनल में 7-6, 6-4 से जीत दर्ज की। यह उनके करियर का तीसरा डब्ल्यूटीए खिताब है। जेब्युर ने इसके साथ ही पिछले साल फाइनल में बेनसिच के खिलाफ इसी टूर्नामेंट के फाइनल में तीन सेट में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। इस हार के साथ चार्ल्सटन में बेनसिच का लगातार 10 मैच में जीत का क्रम भी टूट गया।
गुकेश ने जीता विश्व आर्मेगेडोन एशिया एवं ओसियाना का टाइटल
किशोर भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने फाइनल में पूर्व विश्व रेपिड चैंपियन उज्बेकिस्तान के नादिरबेक अब्दुसतारोव को हराकर रविवार को विश्व शतरंज आर्मेगेडोन एशिया एवं ओसियाना प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। 16 साल के गुकेश ने उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में जीत दर्ज की। पहली बाजी में चूकने के बाद गुकेश को दूसरी बाजी में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अतिरिक्त मौके का इस्तेमाल करते हुए अब्दुसतारोव के खिलाफ मुकाबले को दोबारा शुरू कराया।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited