10 April 2023 सुर्खियां खेल की : भारतीय क्रिकेट के डोमेस्टिक सीजन का कार्यक्रम घोषित, घर पर जीत दर्ज करने आज उतरेगा बेंगलोर

10 April 2023 सुर्खियां खेल की: विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी एक बार फिर देखने को मिल सकती है। सोमवार को बेंगलोर का सामना लखनऊ से होगा। यह मुकाबला बेंगलोर अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेगी।

विराट कोहली और बीसीसीआई। (फोटो - आरसीबी और बीसीसीई के ट्विटर से)

10 अप्रैल के खेल सुर्खियां की बात करें तो आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की तूफानी पारी एक बार फिर देखने को मिल सकती है। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलोर का सामना लखनऊ से होगा। बेंगलोर अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाकर एक बार फिर जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। वहीं, बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट का 2023-24 डोमेस्टिक सीजन का ऐलान कर दिया है। दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के साथ 28 जून से डोमेस्टिक सीजन का आगाज होगा, जबकि रणजी ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पांच जनवरी से होगा। वहीं, एटलेटिको मैड्रिड ने रायो वालेकानो को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।
संबंधित खबरें

आरसीबी का आज एलएसजी से सामना

संबंधित खबरें
आईपीएल के 15 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना होगा। यह मुकाबला बेंगलोर के होमा ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली पर नजर रहेगी। मौजूदा आईपीएल के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर जीत दिलाई थी। बेंगलोर को अपने अंतिम मुकाबले में हार मिली थी, जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स जीत दर्ज कर यहां पहुंची है।
संबंधित खबरें
End Of Feed