05 April 2023 सुर्खियां खेल की : इस खिलाड़ी के जुड़ने से KKR हुई और मजबूत, पैरा खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आया खेल मंत्रालय
05 April 2023 सुर्खियां खेल की: आज सुर्खियां खेल की में कोलकाता नाइटराइडर्स के फैन के लिए अच्छी खबर आई है। इंग्लैंड का धाकड़ खिलाड़ी जेसन रॉय केकेआर की टीम से जुड़ गए हैं। वहीं, खेल मंत्रालय ने पैरा खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की। खेल मंत्रालय की मिशन ओलंपिक इकाई (एमओसी) ने 12 पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों की आगामी ब्राजील पैरा-बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भागीदारी के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ी। (फोटो - ब्लैक कैप्स और जेसन रॉय के ट्विटर से)
Today Cricket and Sports News: खेल जगत में बुधवार को जहां कोलकाता नाइटराइडर्स के फैन के लिए जहां अच्छी खबर सामने आई। वहीं, दूसरी ओर श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई। कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के बीच इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी जेसन रॉय को साइन किया है। तेज गेंदबाज एडम मिल्ने 5/26 की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 में श्रीलंका को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। खेल जगत में आज क्या कुछ हुआ यहां पढ़ें।
राजस्थान का आज होगा पंजाब से सामना
आईपीएल के 8वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल का सामना शिखर धवन की पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है। राजस्थान रॉयल ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी, जबकि पंजाब ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत कोलकाता को 7 रन से मात दी थी।
KKR ने इंग्लैंड के खिलाड़ी को किया साइन
दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के बीच इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी जेसन रॉय को साइन किया है। इंग्लैंड के जेसन रॉयन के टीम के जुड़ने के साथ टीम काफी मजबूत हो गई है। टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ की दर्द से जूझ रहे हैं। इसके चलते वे आईपीएल के शुरुआती मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। उनकी जगह टीम की कमान टीम के युवा खिलाड़ी नीतिश राणा संभाल रहे हैं।
पैरा खिलाड़ियों की मदद के लिए खेल मंत्रालय आया आगे
खेल मंत्रालय की मिशन ओलंपिक इकाई (एमओसी) ने 12 पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों की आगामी ब्राजील पैरा-बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भागीदारी के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है, जिसमें प्रमोद भगत और मानसी जोशी शामिल हैं। यह टूर्नामेंट लेवल 2 की प्रतियोगिता है और 2023 के लिए पेरिस पैरालंपिक क्वालीफाइंग का हिस्सा है। इस राशि को मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के अंतर्गत स्वीकृति दी गई है, जिसमें खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ को वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी।
चेल्सी और लिवरपूल का मैच गोलरहित पर छूटा
चेल्सी और लिवरपूल का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। इन दोनों टीमों के बीच इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को खेला गया मैच गोलरहित ड्रॉ छूटने से इनकी चैंपियंस लीग में जगह बनाने की संभावना क्षीण पड़ गई है। चेल्सी ने रविवार को मुख्य कोच ग्राहम पॉटर को बर्खास्त कर दिया था, लेकिन उनकी जगह अंतरिम कोच का पद संभालने वाले ब्रूनो साल्टर के आने से भी टीम का भाग्य नहीं बदला। लिवरपूल के अब 28 मैचों में 43 अंक हैं और वह आठवें स्थान पर है। चेल्सी के 29 मैचों में 39 अंक हैं और वह 11वें स्थान पर है।
न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 श्रीलंका को दी पटखनी तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने 26 रन देकर पांच विकेट लिए़़, जिससे न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की। टिम साउदी (5-18 बनाम पाकिस्तान) और लॉकी फर्ग्यूसन (5-21 बनाम वेस्टइंडीज) के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में पांच विकेट लेने वाले मिल्ने न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बन गया है। उनकी घातक गेंदबाजी से श्रीलंका की टीम 19 ओवर में 141 रन पर आउट हो गई। इसके बाद सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने 43 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में एक विकेट पर 146 रन बनाकर 32 गेंद शेष रहते हुए आसान जीत दर्ज की।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited