01 June 2023 सुर्खियां खेल की: किरण का थाईलैंड ओपन में शानदार प्रदर्शन जारी, ओडिशा में फुटबॉल को नई सौगात

01 June 2023 सुर्खियां खेल की: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किरण जॉर्ज का थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है। प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, ओडिशा में फुटबॉल को नई सौगात मिली है। ओडिशा में फुटबॉल के तीन ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत हुई है।

Kiran George

किरण जॉर्ज और सेंटर का उद्घाटन करते ओडिशा सीएम। (फोटो- बीएआई और तुषारकांति बेहरा के ट्विटर से)

01 June के खेल सुर्खियां की बात करें तो थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किरण जॉर्ज ने पुरुष सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, ओडिश में फुटबॉल को नई सौगात मिली है। इंटरकॉन्टिनेंटल कप से पहले गुरुवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में तीन आधुनिक फुटबॉल ट्रेनिंग केंद्रों का उद्घाटन किया। इस बीच, पहले दौर के मुकाबले में पांच सेट में मिली जीत का असर गेल मोनफिल्स पर पड़ा है और वह बाईं कलाई में चोट के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

किरण थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में

भारत के किरण जॉर्ज ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को चीन के दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी वेंग होंग येंग को सीधे गेम में हराकर थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दुनिया के 59वें नंबर के खिलाड़ी किरण ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले चीन के खिलाड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल में 39 मिनट में 21-11, 21-19 से हराया। किरण पहली बार बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। ओडिशा ओपन 2022 के विजेता किरण शुक्रवार को अंतिम आठ के मुकाबले में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस और फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।

चोट के कारण फ्रेंच ओपन से हटे मोनफिल्स

पहले दौर के मुकाबले में पांच सेट में मिली जीत का असर गेल मोनफिल्स पर पड़ा है और वह बाईं कलाई में चोट के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। मोनफिल्स के हटने से छठे नंबर के खिलाड़ी होल्गर रूने ने तीसरे दौर में प्रवेश किया। फ्रांस के 36 साल के मोनफिल्स ने बताया कि उनकी बाईं कलाई में चोट है और वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकते। मोनफिल्स ने बुधवार को पहले दौर में अर्जेन्टीना के सबेस्टियन बेइज को लगभग चार घंटे चले मुकाबले में 3-6, 6-3, 7-5, 1-6, 7-5 से हराया था। एड़ी की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे मोनफिल्स की टूर स्तर पर यह पहली जीत थी।

इटली, नाइजीरिया और ब्राजील अंडर-20 विश्व कप के अंंतिम-4 में

इटली, नाइजीरिया, कोलंबिया और ब्राजील ने बुधवार को यहां अंडर-20 फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मेजबान अर्जेन्टीना को सेन जुआन में बुधवार को लगभग 30 हजार दर्शकों के सामने नाइजीरिया के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा जिससे टूर्नामेंट में टीम का अभियान थम गया। इटली ने पेनल्टी किक पर अंतिम लम्हों में दागे गोल की मदद से इंग्लैंड को 2-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। दूसरे हाफ में पूरे समय 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद ब्राजील ने ट्यूनीशिया को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का सामना इजराइल से होगा जबकि कोलंबिया की टीम इटली से भिड़ेगी। नाइजीरिया को दक्षिण कोरिया या फिर इक्वाडोर के खिलाफ खेलना होगा।

सबालेंका ने यूक्रेन युद्ध से जुड़े सवालों के जवाब देने से किया इनकार

फ्रेंच ओपन में दूसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की टेनिस खिलाड़ी एरिना सबालेंका ने बुधवार को मैच जीतने के बाद यूक्रेन पर रूस के हमले से जुड़े सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया। रविवार को पहले दौर में जीत दर्ज करने के बाद सबालेंका ने कहा था कि रूस या बेलारूस का कोई भी खिलाड़ी युद्ध का समर्थन नहीं करता है। उन्हें हालांकि बुधवार को रूस के हमले का समर्थन करने में बेलारूस की भूमिका की व्यक्तिगत रूप से निंदा करने के लिए कहा गया था। ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सबालेंका ने कहा, ‘मेरे पास आपके लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं है।’

सेविला ने रोमा को हराकर यूरोपा लीग का खिताब जीता

विश्व कप फाइनल में अर्जेन्टीना की ओर से निर्णायक पेनल्टी को गोल में बदलने के बाद गोंजालो मोंटिएल ने बुधवार को यहां एक बार फिर पेनल्टी पर गोल दागकर सेविला को यूरोपा लीग फुटबॉल फाइनल में रोमा पर जीत दिलाई। सेविला का यह सातवां यूरोपा लीग खिताब है। बुडापेस्ट में अतिरिक्त समय के बाद भी मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद पेनल्टी शूट आउट में सेविला ने 4-1 से जीत दर्ज की।

ओडिशा में 3 फुटबॉल ट्रेनिंग केंद्रों की शुरुआत

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आगामी इंटरकॉन्टिनेंटल कप से पहले गुरुवार को भुवनेश्वर में तीन आधुनिक फुटबॉल ट्रेनिंग केंद्रों का उद्घाटन किया जिससे राज्य में खेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा। इन तीन केंद्रों ओडिशा फुटबॉल अकादमी, भुवनेश्वर फुटबॉल अकादमी और कैपिटल फुटबॉल एरेना के विकास में 90 लाख रुपये का खर्च आया है और इनमें खेल की वैश्विक संस्था फीफा से प्रमाणित छह टर्फ होंगे। इसमें पांच प्राकृतिक और एक सिंथेटिक फुटबॉल मैदान, एलईडी फ्लड लाइट, खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम, गैलरी कोच रूम के अलावा अन्य सुविधाएं भी होंगी।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited