31 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: किरण ने थाईलैंड ओपन बैडमिंटन में किया बड़ा उलटफेर, वनडे वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी के अध्यक्ष-सीईओ पहुंचे पाकिस्तान
31 May 2023 सुर्खियां खेल की: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किरण जॉर्ज ने थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। उन्होंने चीनी खिलाड़ी को सीधे गेम में मात देकर अगले राउंड में जगह बनाई। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस लाहौर दौरे पर हैं।
किरण जॉर्ज और पाकिस्तानी खिलाड़ी। (फोटो - बीएआई मीडिया और पाकिस्तान क्रिकेट के ट्विटर से)
31 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें तो भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किरण जॉर्ज ने थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए अगले राउंड में पहुंच गए हैं। उन्होंने दुनिया के 9वें नंबर चीनी खिलाड़ी को सीधे गेम में मात दी। वहीं, भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी के अध्यक्ष और सीईओ पाकिस्तान दौरे पर हैं। इस बीच,
थाईलैंड ओपन में भारतीय खिलाड़ियों की विजयी आगाज
भारत के किरण जॉर्ज ने उलटफेर करते हुए बुधवार को चीन के दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी शी युकी को सीधे गेम में हराकर थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ओडिशा ओपन के विजेता किरण ने 2018 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और तीसरे वरीय शी युकी को 21-18 22-20 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। किरण अगले दौर में चीन के वेंग होंग येंग से भिड़ेंगे। दिन के अन्य मुकाबलों में क्वालीफायर अश्मिता ने हमवतन मालविका बंसोड़ को 21-17 21-14 से हराया जबकि लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने कनाडा की वेन यू झेंग को 21-13 21-7 से शिकस्त दी। अश्मिता अगले दौर में रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता चौथी वरीय कैरोलिना मारिन से भिड़ेंगी। साइना का सामना चीन की ही बिंग जियाओ से हो सकता है।
आईसीसी ने पाक से आश्वासन मांगा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष और सीईओ यह आश्वासन पाने के लिए अभी लाहौर में हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में अपने मैचों के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू करने पर जोर नहीं देगा। सूत्रों ने पीटीआई से पुष्टि की कि आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस विशेषकर इसलिए लाहौर पहुंचे हैं ताकि वह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्वकप में पाकिस्तान की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आश्वासन हासिल कर सकें। सूत्रों ने कहा,‘आईसीसी और विश्वकप का मेजबान भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) नजम सेठी के हाइब्रिड मॉडल को लेकर चिंतित हैं।’
नए फुटबॉल सीजन के लिए ट्रांसफर विंडो नौ जून से होगी शुरू
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को घोषणा की कि पेशेवर क्लबों के लिए आगामी सत्र की ‘ट्रांसफर विंडो’ (खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया) नौ जून से 31 अगस्त तक होगी। भारतीय फुटबॉल का आगामी सत्र एक जून से शुरू होगा और अगले साल 31 मई तक चलेगा। एआईएफएफ ने कहा कि देश भर के पेशेवर क्लबों को अपने खिलाड़ियों का पंजीकरण कराने के लिए दो मौके दिए जाएंगे। खिलाड़ियों का पंजीकरण कराने के लिए दूसरी ‘विंडो’ अगले साल एक जनवरी से 31 जनवरी तक होगी। इन दोनों ‘ विंडो’ में पुरुष और महिला खिलाड़ियों का पंजीकरण कराया जा सकता है।
यूरोपीय चैंपियनशिप में भारतीयों का शानदार प्रदर्शन
भारतीय गोल्फरों ने 2023 यूएस किड्स गोल्फ यूरोपीय चैम्पियनशिप में शानदार शुरुआत की तथा स्कॉटिश गोल्फ कोर्स में चल रहे इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दौर के बाद भारत के नौ खिलाड़ी शीर्ष 10 में शामिल हैं। महरीन भाटिया लड़कियों के 13-14 आयु वर्ग में संयुक्त बढ़त पर हैं। उन्होंने पहले दौर में तीन अंडर 69 का स्कोर बनाया। पांच अन्य भारतीय पहले दिन के बाद शीर्ष पांच में शामिल हैं। पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में स्टार गोल्फर जीव मिल्खा सिंह के पुत्र हरजाई मिल्खा सिंह (लड़कों के अंडर 13 आयु वर्ग में) भी शामिल हैं। उन्होंने पहले दिन पार 72 का कार्ड खेला और वह संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं।
अमेरिका अंडर-20 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में
अमेरिका ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड को 4-0 से करारी शिकस्त देकर अंडर-20 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अमेरिका ने अंतिम 16 के इस मैच में शुरू से लेकर आखिर तक दबदबा बनाए रखा। अगर उसने गोल करने के कुछ अच्छे मौके नहीं गंवाए होते तो हार का अंतर इससे अधिक होता। अमेरिका को ओवन वोल्फ ने शुरू में ही बढ़त दिला दी थी लेकिन इसके बाद अगला गोल करने के लिए उसे 61वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा। उसकी तरफ से यह गोल कैडे कोवेल ने किया। इसके बाद जस्टिन चे और रोकास पुकस्टास ने दो अन्य गोल दागे।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited