31 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: किरण ने थाईलैंड ओपन बैडमिंटन में किया बड़ा उलटफेर, वनडे वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी के अध्यक्ष-सीईओ पहुंचे पाकिस्तान

31 May 2023 सुर्खियां खेल की: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किरण जॉर्ज ने थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। उन्होंने चीनी खिलाड़ी को सीधे गेम में मात देकर अगले राउंड में जगह बनाई। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस लाहौर दौरे पर हैं।

किरण जॉर्ज और पाकिस्तानी खिलाड़ी। (फोटो - बीएआई मीडिया और पाकिस्तान क्रिकेट के ट्विटर से)

31 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें तो भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किरण जॉर्ज ने थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए अगले राउंड में पहुंच गए हैं। उन्होंने दुनिया के 9वें नंबर चीनी खिलाड़ी को सीधे गेम में मात दी। वहीं, भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी के अध्यक्ष और सीईओ पाकिस्तान दौरे पर हैं। इस बीच,

थाईलैंड ओपन में भारतीय खिलाड़ियों की विजयी आगाज

भारत के किरण जॉर्ज ने उलटफेर करते हुए बुधवार को चीन के दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी शी युकी को सीधे गेम में हराकर थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ओडिशा ओपन के विजेता किरण ने 2018 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और तीसरे वरीय शी युकी को 21-18 22-20 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। किरण अगले दौर में चीन के वेंग होंग येंग से भिड़ेंगे। दिन के अन्य मुकाबलों में क्वालीफायर अश्मिता ने हमवतन मालविका बंसोड़ को 21-17 21-14 से हराया जबकि लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने कनाडा की वेन यू झेंग को 21-13 21-7 से शिकस्त दी। अश्मिता अगले दौर में रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता चौथी वरीय कैरोलिना मारिन से भिड़ेंगी। साइना का सामना चीन की ही बिंग जियाओ से हो सकता है।

End Of Feed