23 April 2023 सुर्खियां खेल की: घरेलू मैदान पर केकेआर की नजर जीत पर, ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व क्रिकेटर ने सचिन तेंदुलकर को बताया सर्वश्रेष्ठ

23 April 2023 सुर्खियां खेल की: आईपीएल के डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। चेन्नई की टीम अगर आज जीत हासिल करती है तो टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगी और इसी के साथ ही त की हैट्रिक भी लगा लेगी। वहीं, कोलकाता भी हार के सिलसिले पर ब्रेक लगाने के इरादे से उतरेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी। (फोटो - IPL/BCCI)

23 अप्रैल के खेल सुर्खियां की बात करें तो आईपीएल के एक और डबल हेडर मुकाबले में रोमांचक आंनद आने वाला है। रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दोबार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना लीग की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स से सामना होगा। सीएसके के फैन को एमएस धोनी के गगलचुंबी छक्के एक बार फिर ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर देखने को मिलेगा। वहीं, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदलकर की जन्मदिन से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने जमकर तारीफ की। वहीं, रियल मैड्रिड ने सेल्टा विगो को 2-0 से हराकर स्पेनिश लीग फुटबॉल में शीर्ष पर काबिज बार्सीलोना पर दबाव बना दिया।

चेन्नई के खिलाफ कोलकाता की नजर जीत पर

आईपीएल के 16वें सीजन का एक और डबल हेडर मुकाबला रविवार को खेला गया। इस डबल हेडर में पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बेंगलोर की टीम ग्रीन जर्सी में खेलने उतरी। वहीं, दिन के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। चेन्नई की नजर जीत की हैट्रिक पर है, जबकि कोलकाता हार पर ब्रेक लगाने के इरादे से उतरेगी। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

End Of Feed