23 April 2023 सुर्खियां खेल की: घरेलू मैदान पर केकेआर की नजर जीत पर, ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व क्रिकेटर ने सचिन तेंदुलकर को बताया सर्वश्रेष्ठ
23 April 2023 सुर्खियां खेल की: आईपीएल के डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। चेन्नई की टीम अगर आज जीत हासिल करती है तो टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगी और इसी के साथ ही त की हैट्रिक भी लगा लेगी। वहीं, कोलकाता भी हार के सिलसिले पर ब्रेक लगाने के इरादे से उतरेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी। (फोटो - IPL/BCCI)
23 अप्रैल के खेल सुर्खियां की बात करें तो आईपीएल के एक और डबल हेडर मुकाबले में रोमांचक आंनद आने वाला है। रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दोबार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना लीग की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स से सामना होगा। सीएसके के फैन को एमएस धोनी के गगलचुंबी छक्के एक बार फिर ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर देखने को मिलेगा। वहीं, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदलकर की जन्मदिन से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने जमकर तारीफ की। वहीं, रियल मैड्रिड ने सेल्टा विगो को 2-0 से हराकर स्पेनिश लीग फुटबॉल में शीर्ष पर काबिज बार्सीलोना पर दबाव बना दिया।
चेन्नई के खिलाफ कोलकाता की नजर जीत पर
आईपीएल के 16वें सीजन का एक और डबल हेडर मुकाबला रविवार को खेला गया। इस डबल हेडर में पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बेंगलोर की टीम ग्रीन जर्सी में खेलने उतरी। वहीं, दिन के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। चेन्नई की नजर जीत की हैट्रिक पर है, जबकि कोलकाता हार पर ब्रेक लगाने के इरादे से उतरेगी। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर ने सचिन की जमकर की तारीफ
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सचिन तेंदुलकर को तकनीकी तौर पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार देते हुए कहा कि उनके पास गेंदबाजों से मिलने वाली हर चुनौती का जवाब होता था। पोंटिंग ने कहा कि विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय कैरियर खत्म होने के बाद ही तेंदुलकर से उनकी तूलना करना सही होगा। उन्होंने कहा ,‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि तकनीक के मामले में सचिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं जिन्हें मैने देखा या जिनके साथ या जिनके खिलाफ खेला ।’ उन्होंने कहा,‘गेंदबाजी ईकाई के रूप में हम जो भी रणनीति बनाते थे, उनके पास उसका जवाब होता था। चाहे भारत में हो या आस्ट्रेलिया में।’ तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर ‘आईसीसी रिव्यू्’ में उन्होंने कहा,‘खिलाड़ियों की रैंकिंग करना या उनका आकलन करना कठिन होता है क्योंकि हर कोई अलग तरह से खेलता है, लेकिन मैने जिस दौर में खेला है, उसमें सचिन तकनीकी रूप से सर्वश्रेष्ठ था।’
मैड्रिड ने ला लिगा में सेल्टा को दी करारी शिकस्त
रियल मैड्रिड ने सेल्टा विगो को 2-0 से हराकर स्पेनिश लीग फुटबॉल में शीर्ष पर काबिज बार्सीलोना पर दबाव बना दिया। मार्को असेंसियो ने हाफटाइम से तीन मिनट पहले गोल करके बढत बनाई। इसके बाद सेंटर बैक एडेर मिलिताओ ने 48वें मिनट में दूसरा गोल किया। इस जीत के बाद मैड्रिड और बार्सीलोना के बीच सिर्फ आठ अंक का अंतर रह गया है। बार्सीलोना को रविवार को तीसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड से खेलना है। बार्सीलोना को पिछले दो मैचों में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा जिससे मैड्रिड ने उसकी बढत का अंतर कम कर दिया।
खराब गेंदबाजी के कारण हारी एमआई: कोच
मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के लिए अपने गेंदबाजों को दोषी ठहराया, जिन्होंने पांच ओवर में 96 रन देकर पंजाब को आठ विकेट पर 214 रन बनाने दिए। जवाब में मुंबई की टीम 13 रन पीछे रह गई। कैमरुन ग्रीन ने 43 गेंद में 67, सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद में 57 और कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंद में 44 रन बनाए। बाउचर ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि मुकाबला बराबरी का था। सूर्यकुमार का विकेट बड़ा था और गेंद जरा ऊंची जाती तो यह छक्का होता। उसने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने दिया जो निराशाजनक है। हमने गेंदबाजी की वजह से मैच गंवाया।’
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited