08 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: नॉकआउट की रेस में बने रहने के लिए कोलकाता-पंजाब की नजर जीत पर, केएल राहुल की जगह इस युवा बल्लेबाज की हुई एंट्री
08 May 2023 सुर्खियां खेल की: इंडियन प्रीमियर लीग के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी।
शिखर धवन और भारतीय महिला हॉकी टीम। (फोटो- IPL/BCCI और हॉकी इंडिया)
08 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें आईपीएल में सोमवार को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि दो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाली टीम आमने-सामने होंगी। आईपीएल के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। इस मुकाबले में रिंकू सिंह और शिखर धवन पर सबकी नजर होगी। वहीं, ऑस्ट्रेरिया दौरे के लिए हॉकी इंडिया ने 20 सदस्यीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान सविता पूनिया को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इस बीच, आर्सेनल ने न्यूकासल के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की, जबकि मैनचेस्टर यूनाइटेड को वेस्ट हैम से हार का सामना करना पड़ा।
कोलकाता का आज होगा पंजाब से सामना
आईपीएल में सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता और पंजाब दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके चलते दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी। हालांकि, कोलकाता घरेलू मैदान का फायदा उठाकर जीत हासिल करना चाहेगी। पंजाब की टीम 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर हैं, जबकि कोलकाता की टीम 8 अंक के साथ 8वें नबर पर है।
राहुल की जगह इस बल्लेबाज को टीम में मिली जगहआईपीएल के मैच के दौरान घायल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल ने इस बात की जानकारी पहले ही अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दे दी थी, लेकिन सोमवार को इसको लेकर बीसीसीआई ने भी अंतिम मुहर लगा दी है। बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस खबर पर मुहर लगा दी है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह सेलेक्शन कमेटी ने इशान किशन को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए महिला हॉकी टीम का ऐलान
हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 18 मई से शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए सोमवार को 20 सदस्यीय राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की। भारतीय टीम अपने इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी दो मैच खेलेगी। यह दौरा हांगझू एशियाई खेलों की तैयारियों के सिलसिले में किया जा रहा है। गोलकीपर सविता को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि दीप ग्रेस एक्का टीम की उपकप्तान होंगी। बिछु देवी खारीबम टीम में शामिल दूसरी गोलकीपर हैं। डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता और गुरजीत कौर को टीम में शामिल किया गया है।
आर्सेनल की रोमांचक जीत, मैनचेस्टर यूनाइटेड को मिली हार
आर्सेनल ने न्यूकासल को 2-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में खिताबी दौड़ को रोमांचक बनाए रखा। आर्सेनल के इस जीत से 35 मैचों में 81 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से केवल एक अंक पीछे है। सिटी के 34 मैचों में 82 अंक हैं। मार्टिन ओडेगार्ड ने 14वें मिनट में गोल करके आर्सेनल को बढ़त दिला दी थी। इसके बाद 71वें मिनट में फैबियन शार ने आत्मघाती गोल किया। इस बीच, मैनचेस्टर यूनाइटेड को वेस्ट हैम के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। वेस्ट हैम की तरफ से मैच का एकमात्र गोल सैद बेनरहमा ने 27वें मिनट में किया। मैनचेस्टर यूनाइटेड इस हार के बावजूद चौथे स्थान पर बना हुआ है। उसके 34 मैचों में 63 अंक हैं। न्यूकासल 34 मैचों में 65 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करने से रोका
न्यूजीलैंड की अपेक्षाकृत कमजोर टीम ने रविवार को यहां पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 47 रन से जीत दर्ज करके पाकिस्तान को पांच मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं करने दिया। पाकिस्तान को इस हार से दोहरा नुकसान हुआ है और वह विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गया है। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 299 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 46.1 ओवर में 252 रन पर सिमट गई जो उसका सीरीज में न्यूनतम स्कोर है। कप्तान बाबर आजम अपने 100वें वनडे मैच में केवल एक रन बना पाए। पाकिस्तान शुक्रवार को चौथा मैच जीतकर वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा था लेकिन उसे अपनी नंबर एक रैंकिंग बरकरार रखने के लिए सीरीज में 5-0 से जीत दर्ज करने की जरूरत है।
अल्कराज ने मैड्रिड ओपन का खिताब बरकरार रखा
कार्लोस अल्कराज ने तीन सेट तक चले मुकाबले में यान लेनार्ड स्ट्रफ को 6-4, 3-6, 6-3 से हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया और फिर से विश्व का नंबर वन खिलाड़ी बनने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाए। स्पेन का यह 20 वर्षीय खिलाड़ी अगर रोम में इटालियन ओपन का एक मैच भी खेल देता है तो वह फ्रेंच ओपन में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में हिस्सा लेगा। रविवार को खेले गए फाइनल में दूसरा सेट गंवाने के बाद अल्कराज ने तीसरे सेट में पहले मैच प्वाइंट पर ही जीत दर्ज की। यह उनकी इस सत्र में 29वीं जीत है। वह राफेल नडाल के बाद मैड्रिड ओपन में लगातार चैंपियन बनने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस बीच विक्टोरिया अजारेंका और बीट्रिज हद्दाद माइया ने कोको गॉफ और जेसिका पेगुला की शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिकी जोड़ी को को 6-1, 6-4 से हराकर महिला युगल का खिताब जीता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
IND vs AUS: टीम इंडिया ने इस कारण खोया मोमेंटम, बोले- हरभजन सिंह- दी खास सलाह
WPL 2025 गुजरात जायंट्स ने आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले को बनाया बॉलिंग कोच
IND vs AUS: रवि शास्त्री ने बताया ऑस्ट्रेलिया को दवाब में लगाने का ट्रिक, बस रोहित को कहना होगा यह काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited