08 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: नॉकआउट की रेस में बने रहने के लिए कोलकाता-पंजाब की नजर जीत पर, केएल राहुल की जगह इस युवा बल्लेबाज की हुई एंट्री

08 May 2023 सुर्खियां खेल की: इंडियन प्रीमियर लीग के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी।

शिखर धवन और भारतीय महिला हॉकी टीम। (फोटो- IPL/BCCI और हॉकी इंडिया)

08 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें आईपीएल में सोमवार को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि दो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाली टीम आमने-सामने होंगी। आईपीएल के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। इस मुकाबले में रिंकू सिंह और शिखर धवन पर सबकी नजर होगी। वहीं, ऑस्ट्रेरिया दौरे के लिए हॉकी इंडिया ने 20 सदस्यीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान सविता पूनिया को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इस बीच, आर्सेनल ने न्यूकासल के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की, जबकि मैनचेस्टर यूनाइटेड को वेस्ट हैम से हार का सामना करना पड़ा।

संबंधित खबरें

कोलकाता का आज होगा पंजाब से सामना

संबंधित खबरें

आईपीएल में सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता और पंजाब दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके चलते दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी। हालांकि, कोलकाता घरेलू मैदान का फायदा उठाकर जीत हासिल करना चाहेगी। पंजाब की टीम 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर हैं, जबकि कोलकाता की टीम 8 अंक के साथ 8वें नबर पर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed