14 June 2023 सुर्खियां खेल की: सिंधु-प्रणय के इन खिलाड़ियों ने भी इंडोनेशिया के प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, रवि अश्विन टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर बरकरार
14 June 2023 सुर्खियां खेल की: इंडोनेशिया ओपन में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। बुधवार को खेले गए मुकाबले में लक्ष्य सेन,किदांबी श्रीकांत और प्रियांशु राजावत ने टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। वहीं, आईसीसी के टेस्ट रैंकिंग में अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर सुधार के साथ आगे बढ़े हैं, जबकि रवि अश्विन टॉप पर बरकरार है।
लक्ष्य सेन और रवि अश्विन। (फोटो- बैडमिंटन फोटो और बीसीसीआई के ट्विटर से)
14 June के खेल सुर्खियां की बात करें भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत ने भी धमाकादार प्रदर्शन कर इंडोनेशिया ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, प्रियांशु राजावत को पहले राउंड में वॉकओवर मिला है। वे भी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, बुधवार को आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग की नवीनतम रैंकिंग जारी की। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी करने वाले अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने छलांग लगाई है। वहीं, दुनिया के टेस्ट नंबर-1 गेंदबाज रवि अश्विन टॉप पर बरकरार है। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। पैर की चोट के कारण ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल टीम से बाहर हो गए हैं। संबंधित खबरें
लक्ष्य और श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में
राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन भारतीय बैडमिंन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ इंडोनेशिया ओपन विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता और दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी मलेशिया के जी जिया ली के खिलाफ सिर्फ 32 मिनट में 21-17 21-13 से जीत दर्ज की जबकि श्रीकांत ने चीन के ल्यू गुआंग झू को 21-13 21-19 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने इस तरह दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी ल्यू के खिलाफ दबदबा बरकरार रखा। श्रीकांत ने चीन के खिलाड़ी के खिलाफ अब तक अपने पांचों मुकाबले जीते हैं। अगले दौर में हालांकि लक्ष्य और श्रीकांत आमने-सामने होंगे जिससे एक भारतीय खिलाड़ी की हार तय है। भारत के प्रियांशु राजावत ने भी दूसरे दौर में जगह बनाई। उन्हें थाईलेंड के कुनलावुत वितिदसार्न के खिलाफ वाकओवर मिला।संबंधित खबरें
रहाणे-शार्दुल को टेस्ट रैंकिंग में फायदा
भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 37वें जबकि शार्दुल ठाकुर 94वें स्थान पर पहुंच गए। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाने के बावजूद अश्विन टेस्ट गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं। विशेष उपलब्धि के तहत ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष तीन स्थान पर काबिज हो गए हैं। मार्नस लाबुशेन शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि द ओवल में भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में जीत के दौरान शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड अगले दो स्थान पर हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की 209 रन की शिकस्त के बावजूद रहाणे 89 और 46 रन की पारियों की मदद से 37वें स्थान पर वापसी करने में सफल रहे। पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले शारदुल को छह स्थान का फायदा हुआ है। कार दुर्घटना में घायल होने के बाद उबर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 10वें स्थान के साथ भारतीय बल्लेबाजों के बीच शीर्ष पर हैं। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रमश: 12वें और 13वें स्थान पर बने हुए हैं।संबंधित खबरें
वनडे वर्ल्ड कप से पहले ब्रेसवेल हुए बाहर
ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल पैर की चोट के कारण इस साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से बाहर हो गए हैं जिससे न्यूजीलैंड को 50 ओवर की इस शीर्ष प्रतियोगिता से पहले एक और झटका लगा है। ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने के अलावा प्रभावी बल्लेबाजी करने में सक्षम ब्रेसवेल इंग्लिश टी20 ब्लास्ट में वॉरेस्टरशर की ओर से खेलते हुए नौ जून को दाएं पैर में लगी चोट (एशिलेस टेंडन) के कारण छह से आठ महीने के लिए बाहर हो गए हैं। ब्रेसवेल की गुरुवार को ब्रिटेन में सर्जरी होनी है जिसके बाद वह लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे जिसके कारण पांच अक्टूबर से भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।संबंधित खबरें
गोवा ने उदांता सिंह के साथ किया करार
भारतीय विंगर उदांता सिंह ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टीम एफसी गोवा के साथ कई साल का करार किया है। क्लब ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। उदांता के आने से एफसी गोवा को मजबूती मिलेगी जिसने हाल ही में 2023-24 सत्र से पहले भारतीय राष्ट्रीय टीम के उनके साथी स्टार खिलाड़ी रॉलिन बोर्गेस को भी उधार पर अपने साथ जोड़ा है। उदांता ने क्लब की ओर से जारी बयान में कहा, ‘एफसी गोवा का हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैंने हमेशा गोवा के खेलने के तरीके की प्रशंसा की है। जब भी हम गोवा से खेल रहे होते थे तो अतिरिक्त प्रयास करने पड़ते थे।’ उन्होंने कहा, ‘एक साथ काम करने के लिए हमारे बीच एक साल से अधिक समय से पारस्परिक रुचि रही है और मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार यह अनुबंध हो गया। मेरा मानना है कि मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है और मेरा सपना कई और ट्रॉफियां जीतना है। मुझे उम्मीद है कि यह यहां से शुरू होगा।’ प्रतिष्ठित टाटा फुटबॉल अकादमी का हिस्सा रहे उदांता ने अपना पूरा करियर अब तक बेंगलुरू एफसी (बीएफसी) के साथ बिताया है। वह पहले क्लब के साथ आईलीग में खेले और फिर 2017-18 में क्लब के आईएसएल में आने पर भी उसका हिस्सा रहे।संबंधित खबरें
स्टुटगार्ट ओपन में हारे निक किर्गियोस
घुटने की सर्जरी के बाद वापसी करते हुए निक किर्गियोस को स्टुटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में चीन के वू यिबिंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। विंबलडन 2022 के फाइनल में जगह बनाने वाले किर्गियोस साल के अपने पहले मुकाबले के दौरान बिलकुल भी लय में नहीं दिखे और उन्हें यिबिंग ने सीधे सेट में 7-5, 6-3 से हराया। स्टुटगार्ट में दो बार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले किर्गियोस अक्टूबर में तोक्यो के बाद पहली बार खेल रहे थे। जनवरी में इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के घुटने का ऑपरेशन हुआ था। ग्रास कोर्ट पर अपना पहला पेशेवर मुकाबला खेलने वाले यिबिंग अगले दौर में मार्टन फुकसोविक्स से भिड़ेंगे जिन्होंने डेनिस शापोवालोव के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए 3-6, 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की।संबंधित खबरें
बीट्रिज हदाद नॉटिंघम ओपन के पहले दौर में हारी
डिफेंडिंग चैंपियन बीट्रिज हदाद माइया मंगलवार को नॉटिंघम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं। पिछले हफ्ते फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ब्राजील की दूसरी वरीय बीट्रिज हदाद को पहले दौर में दारिया स्निगुर के खिलाफ सीधे सेट में 6-4, 6-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी। यूक्रेन की लेसिया सुरेंको के चोट के कारण मैच से पहले हटने पर दारिया को खेलने का मौका मिला। तीसरी वरीय माग्दा लिनेट ने ओलीविया गादेकी को 6-4, 6-4 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि सातवीं वरीय कैमिला जॉर्जी ने मेडिसन ब्रेंगल को 7-6 (5), 6-2 से हराया।संबंधित खबरें
(भाषा इनपुट के साथ)संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited