02 June 2023 सुर्खियां खेल की: लक्ष्य ने मलेशिया खिलाड़ी को लगातार दूसरी बार हराया, पहलवानों के समर्थन में आए विश्व कप 1983 विजेता टीम
02 June 2023 सुर्खियां खेल की: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का थाईलैंड ओपन में शानदार सफर जारी है। पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लक्ष्य ने मलेशिया के खिलाड़ी को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। वहीं, किरण जॉर्ज को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच, 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम ने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन दिया है।
लक्ष्य सेन। (फोटो- बैडमिंटन फोटो के ट्विटर से)
- लक्ष्य सेन थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे।
- 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम ने पहलवानों को समर्थन दिया।
- महिला एशिया कप के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान।
02 June के खेल सुर्खियां की बात करें तो बैडमिंटन फैंस के लिए अच्छी और बुरी खबर दोनों है। थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में लक्ष्य सेन ने आसान जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। वहीं, दूसरी ओर बड़ा उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले किरण जॉर्ज को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच, दिल्ली के जंतर-मंतर में चल रहे पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम ने अपना समर्थन दिया है। वहीं, बीसीसीआई ने 12 जून से होने वाले एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए 14 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। श्वेता सहरावत की जिम्मेदारी में टीम उतरेगी।
थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे लक्ष्य
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है। पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन को आसान जीत मिली। लक्ष्य सेन ने क्वालीफायर लियोंग जून हाओ को सीधे गेम में 21-19, 21-11 से हराया। इसी जीत के साथ लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, किरण जॉर्ज को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। किरण जॉर्ज को फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव ने सीधे गेम में 21-16, 21-17 से मात दी।
विश्व कप 1983 विजेता टीम आए पहलवानों के समर्थन में
प्रदर्शनकारी पहलवानों द्वारा अपने पदक गंगा में बहाने की आशंका से चिंतित 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को उनसे आनन फानन में फैसला नहीं लेने का अनुरोध करते हुए उम्मीद जताई कि उनकी शिकायतों का हल निकाला जायेगा। भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों में गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया 30 मई को हरिद्वार गए थे लेकिन पदकों को गंगा में विसर्जित नहीं किया। दिल्ली पुलिस ने 28 मई को प्रदर्शनकारी पहलवानों को कानून और व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में लिया था जब वे अनुमति के बिना नयी संसद की तरफ मार्च कर रहे थे।
महिला एशिया कप के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान
बल्लेबाजी हरफनमौला श्वेता सहरावत हांगकांग में 12 जून से होने वाले एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप में 14 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान होंगी। भारत ए टीम 13 जून को पहला मैच हांगकांग से खेलेगी। बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने शुक्रवार को आगामी एसीसी इमर्जिग महिला एशिया कप के लिये भारत ए टीम का चयन किया है।’
राजस्थान में 17 खेल स्टेडियम के लिए करोड़ रुपए मंजूर
राजस्थान सरकार ने 17 खेल स्टेडियम के निर्माण व विकास कार्यों के लिए 25.50 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। एक सरकारी बयान के अनुसार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेल सुविधाओं का विकास कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न स्टेडियम निर्माण कार्यों के लिए 25.50 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। इस स्वीकृति से कंवर का बास (जयपुर), चांदोली (अलवर), चौहटन (बाड़मेर), सुजानगढ़, सालासर (चूरू), भुसावर (भरतपुर), सागवाड़ा (डूंगरपुर), मनियां (धौलपुर), बिसाऊ (झुंझुनूं), अलसीसर, चिड़ावा (झुंझुनूं), बौंली, गंगापुरसिटी (सवाईमाधोपुर), शिवगंज (सिरोही), श्रीकरणपुर, सादुलशहर (श्रीगंगानगर) तथा प्रतापगढ़ में स्टेडियम निर्माण एवं विकास कार्य होंगे। इससे खिलाड़ियों को अभ्यास में सुविधा होगी।
भारतीय महिला टीम की नजर पहले खिताब पर
भारतीय पुरूष जूनियर टीम को मिली कामयाबी के बाद भारतीय महिला टीम भी शनिवार से शुरू हो रहे जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में खिताबी जीत के साथ उसे दोहराना चाहेगी। भारतीय जूनियर पुरूष टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को ओमान के सालालाह में 2-1 से हराकर चौथी बार एशिया कप खिताब जीता। अब उससे प्रेरणा लेकर जूनियर टीम की नजरें भी पहले एशिया कप खिताब पर लगी है। भारत को पहले मैच में शनिवार को उजबेकिस्तान से खेलना है। महिला जूनियर एशिया कप इस साल के आखिर मे होने वाले एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप के लिये क्वालीफायर भी है।
सोनम, निशा बिश्केक में पहले दौर में हारे
भारत की युवा पहलवान सोनम मलिक और निशा दहिया को यहां शुक्रवार को यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरिज टूर्नामेंट के पहले दौर में पराजय झेलनी पड़ी जबकि प्रिया क्वार्टर फाइनल में हार गई। जूनियर विश्व चैम्पियनशिप 2022 की रजत पदक विजेता सोनम को चीन की जिया लोंग ने क्वालीफिकेशन दौर में 5-3 से हराया। एशियाई चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता निशा को 68 किलोवर्ग में उजबेकिस्तान की फिरूजा एसेंबाएवा ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मात दी।
दबंग दिल्ली ने श्रीजा अकुला को चुना, अरूणा यू मुंबा टीम में
राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता श्रीजा अकुला को अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग के चौथे सत्र के लिये शुक्रवार को खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में दबंग दिल्ली ने चुना जबकि यू मुंबा टीम नेदुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी नाइजीरिया की कादरी अरूणा को लिया है। एशियाई खेल 2018 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरूष टीम के सदस्य एंथोनी अमलराज और हरमीत देसाई के साथ स्पेन के अलवारो रोबल्स को गोवा चैलेंजर्स ने लिया है। शरत कमल (चेन्नई लायंस), साथियान ज्ञानशेखरन (दबंग दिल्ली), मनिका बत्रा (बेंगलुरू स्मैशर्स) और मानव ठक्कर (यू मुंबा) को उनकी टीमों ने खिलाड़ियों के ड्राफ्ट से पहले टीम में ही रखने का फैसला किया था।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited