02 June 2023 सुर्खियां खेल की: लक्ष्य ने मलेशिया खिलाड़ी को लगातार दूसरी बार हराया, पहलवानों के समर्थन में आए विश्व कप 1983 विजेता टीम

02 June 2023 सुर्खियां खेल की: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का थाईलैंड ओपन में शानदार सफर जारी है। पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लक्ष्य ने मलेशिया के खिलाड़ी को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। वहीं, किरण जॉर्ज को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच, 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम ने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन दिया है।

लक्ष्य सेन। (फोटो- बैडमिंटन फोटो के ट्विटर से)

मुख्य बातें
  • लक्ष्य सेन थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे।
  • 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम ने पहलवानों को समर्थन दिया।
  • महिला एशिया कप के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान।

02 June के खेल सुर्खियां की बात करें तो बैडमिंटन फैंस के लिए अच्छी और बुरी खबर दोनों है। थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में लक्ष्य सेन ने आसान जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। वहीं, दूसरी ओर बड़ा उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले किरण जॉर्ज को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच, दिल्ली के जंतर-मंतर में चल रहे पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम ने अपना समर्थन दिया है। वहीं, बीसीसीआई ने 12 जून से होने वाले एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए 14 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। श्वेता सहरावत की जिम्मेदारी में टीम उतरेगी।

थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे लक्ष्य

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है। पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन को आसान जीत मिली। लक्ष्य सेन ने क्वालीफायर लियोंग जून हाओ को सीधे गेम में 21-19, 21-11 से हराया। इसी जीत के साथ लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, किरण जॉर्ज को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। किरण जॉर्ज को फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव ने सीधे गेम में 21-16, 21-17 से मात दी।

End Of Feed