16 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: लखनऊ और मुंबई के बीच आज करो या मरो की स्थिति, अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा

16 May 2023 सुर्खियां खेल की: इंडियन प्रीमियर लीग के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए लखनऊ और मुंबई के लिए यह मुकाबला काफी अहम है।

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ। (फोटो- IPL/BCCI)

16 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें आईपीएल के 16वें सीजन के प्लेऑफ में टीमों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। मौजूदा सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इसी रेस में कई टीमें और भी हैं। मंगलवार को आईपीएल के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। प्लेऑफ में बने रहने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। वहीं, इस मुकाबले से पहले मुंबई के स्टार गेंदबाज और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काट लिया। वहीं, बार्सिलोना की स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में पुरुष और महिला टीमों के खिताब जीतने का जश्न मनाने के लिए लगभग 80,000 फैंस सड़कों पर उतर आए।

लखनऊ और मुंबई के बीच होगा कड़ा मुकाबला

आईपीएल के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। मुंबई की टीम 7 जीत और 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं, लखनऊ की बात करें तो 6 जीत और 13 अंक के साथ टेबल में चौथे नंबर पर है। आज जो भी टीम जीतेगी वह टेबल में दो अंक के साथ प्लेऑफ में लगभग पहुंच जाएगी।

End Of Feed