16 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: लखनऊ और मुंबई के बीच आज करो या मरो की स्थिति, अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा
16 May 2023 सुर्खियां खेल की: इंडियन प्रीमियर लीग के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए लखनऊ और मुंबई के लिए यह मुकाबला काफी अहम है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ। (फोटो- IPL/BCCI)
16 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें आईपीएल के 16वें सीजन के प्लेऑफ में टीमों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। मौजूदा सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इसी रेस में कई टीमें और भी हैं। मंगलवार को आईपीएल के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। प्लेऑफ में बने रहने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। वहीं, इस मुकाबले से पहले मुंबई के स्टार गेंदबाज और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काट लिया। वहीं, बार्सिलोना की स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में पुरुष और महिला टीमों के खिताब जीतने का जश्न मनाने के लिए लगभग 80,000 फैंस सड़कों पर उतर आए।
लखनऊ और मुंबई के बीच होगा कड़ा मुकाबला
आईपीएल के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। मुंबई की टीम 7 जीत और 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं, लखनऊ की बात करें तो 6 जीत और 13 अंक के साथ टेबल में चौथे नंबर पर है। आज जो भी टीम जीतेगी वह टेबल में दो अंक के साथ प्लेऑफ में लगभग पहुंच जाएगी।
अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मैच से पहले कुत्ते ने काट लिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से अपने सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक वीडियो में अर्जुन खुद अपने दोस्त खिलाड़ियों को जानकारी देते हुए दिखे। वीडियो में अर्जुन कह रहे हैं कि मुझे कुछ दिन पहले कुत्ते ने काट लिया था। बता दें कि मंगलवार को लखलऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकान स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में उनके खेलने पर संशय है। हालांकि, टीम की ओर से उनके नहीं खेलने को जानकारी नहीं दी गई है।
इंग्लैंड में टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की होती है कड़ी परीक्षा
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का मानना है कि इंग्लैंड में शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होती है और इन परिस्थितियों के लिए तैयारी करने का एकमात्र तरीका कड़ी मेहनत करना और बहुत कम उम्मीद रखना है।
ख्वाजा को अभी तक इंग्लैंड की परिस्थितियों में रन बनाने के लिए जूझना पड़ा है। उन्होंने इंग्लैंड में जो छह टेस्ट मैच खेले हैं उनमें केवल 19.66 की औसत से रन बनाए हैं। ख्वाजा इस समय अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले साल जनवरी में टेस्ट टीम में वापसी करने के बाद 16 टेस्ट मैचों में 69.91 की औसत से 1608 रन बनाए हैं। इस 36 वर्षीय बल्लेबाज को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
लिवरपूल ने लीसेस्टर को दी करारी शिकस्त
लिवरपूल ने लीसेस्टर को 3-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के शीर्ष चार में जगह बना कर अगले सत्र की चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों बरकरार रखा। लिवरपूल की तरफ से कर्टिस जोंस ने पहले दो गोल किए, जबकि तीसरा गोल ट्रेंट एलेग्जेंडर आर्नोल्ड ने किया। लिवरपूल की यह लगातार सातवीं जीत है जिससे उसने कम से कम यूरोपा लीग में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। वह अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है तथा न्यूकासल और मैनचेस्टर यूनाइटेड से केवल एक अंक पीछे है। प्रतियोगिता में शीर्ष चार स्थानों पर रहने वाली टीमें चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करेंगी।
हम अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए
सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ब्रायन लारा ने इंडियन प्रीमियर लीग के वर्तमान सत्र में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन का कारण एक इकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना बताया तथा कहा कि राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा की खराब फॉर्म ने स्थिति और बिगाड़ दी। सनराइजर्स के इस सत्र में भी अंतिम स्थान पर रहने की संभावना है। उसके अभी चार जीत से आठ अंक हैं और वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है। गुजरात टाइटंस सोमवार को शुभमन गिल के शतक की मदद से सनराइजर्स को 34 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान लारा ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि एक इकाई के रूप में हम वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके जैसी कि हमें उम्मीद थी। अगर आप कागजों पर देखो तो हमारी बल्लेबाजी मजबूत है लेकिन हम अधिकतर अवसरों पर अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए जिससे कि हम टूर्नामेंट के इस चरण में शीर्ष चार में शामिल रहते।’
बार्सिलोना ने 80 हजार फैंस के साथ मनाया जीत का जश्न
बार्सिलोना की स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में पुरुष और महिला टीमों के खिताब जीतने का जश्न मनाने के लिए लगभग 80,000 फैंस सड़कों पर उतर आए। बार्सिलोना की पुरुष टीम ने रविवार को एस्पेनियोल को 4-2 से हराकर 2019 के बाद स्पेनिश लीग में अपना पहला खिताब सुनिश्चित किया। लियोनेल मेसी के बार्सिलोना छोड़ने के बाद यह पहला अवसर है, जबकि टीम ने ला लीगा का खिताब जीता है। बार्सिलोना की महिला टीम दो सप्ताह पहले ही खिताब अपने नाम सुनिश्चित कर चुकी थी। इन दोनों टीम के खिलाड़ियों ने सोमवार को बार्सिलोना में खुली बस में परेड करके अपने प्रशंसकों के साथ जीत का जश्न मनाया। प्रशंसक गीत गा रहे थे और बार्सिलोना का ध्वज लहरा रहे थे। बार्सिलोना की पुरुष टीम ने जो शर्ट पहन रखी थी उस पर लिखा था, ‘ला लीगा हमारा है और भविष्य भी।’ महिलाओं की शर्ट पर लिखा था, ‘हम साथ खेले, हम साथ जीते।’
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited