01 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: होम ग्राउंड पर केएल राहुल का सामना होगा कोहली से, श्रीशंकर ने जीता गोल्ड

01 May 2023 सुर्खियां खेल: आईपीएल के 43वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम से होगा। यह मैच हाईस्कोरिंग मुकाबला होगा। इस मुकाबले में केएल राहुल और विराट कोहली पर सबकी नजर होगी।

Sports News Hindi, LSG vs RCB, Murali Sreeshankar,

आरसीबी के खिलाड़ी और श्रीशंकर। (फोटो- IPL/BCCI और आईएएनएस के ट्विटर से)

01 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें तो क्रिकेट के साथ फुटबॉल फैंस के लिए आज अच्छी खबर है। क्रिकेट में सोमवार को आईपीएल में काफी रोमांचक मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले में मौजूदा आईपीएल का बड़ा स्कोर बन सकता है, क्योंकि लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर केएल राहुल के सामने विराट कोहली होंगे। इसी तरह फुटबॉल की बात करें तो एर्लिंग हालैंड के रिकॉर्ड गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने फुलहम को 2-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल करके खिताब जीतने की अपनी उम्मीदें जगा दी। हालैंड के गोल से जहां मैनचेस्टर सिटी ने जीत दर्ज की, वहीं हैरी केन के रिकॉर्ड गोल के बावजूद टोटेनहैम को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच, भारत के लंबी कूद के एथलीट मुरली श्रीशंकर ने अमेरिका के चुला विस्टा में आयोजित एमवीए ‘हाई परफॉर्मेंस’ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।

LSG का आज होगा RCB से सामना

सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा। यह मैच हाईस्कोरिंग मैच हो सकता है, क्योंकि दोनों टीमों के खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। लखनऊ अपने होम ग्राउंड पर 5वें मुकाबले के लिए उतरेगी। इससे पहले लखनऊ का होम ग्राउंड पर जीत और हार का आंकड़ा 2-2 से बराबर है। लखनऊ की टीम इस मुकाबले में जीत के साथ, जबकि बेंगलोर की टीम हार के बाद इस मुकाबले में पहुंची है। दोनों टीमों की नजर जीत हासिल करने पर होगी।

WTC Final से पहले स्मिथ के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे पुजारा

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को सात जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले स्टीव स्मिथ की तैयारियों का जायजा लेने का मौका मिलेगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का पूर्व कप्तान इस महीने ससेक्स की तरफ से तीन काउंटी मैच खेलेगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात से 11 जून तक ओवल में खेला जाएगा। पुजारा अभी लंबी अवधि के प्रारूप में ससेक्स की कप्तानी कर रहे हैं तथा वह तीसरे जबकि स्मिथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। स्मिथ के ससेक्स की तरफ से तीन मैचों में वॉर्सेस्टरशर (4-7 मई), लीसेस्टरशर (11-14 मई) और ग्लेमोर्गन (18-22 मई) के खिलाफ खेलने की संभावना है। इन मैचों से स्मिथ डब्ल्यूटीसी फाइनल और 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली एशेज श्रृंखला के लिए तैयारी करेंगे।

एशियाई खेलों के ट्रायल्स में भाग नहीं लेंगी साइना

राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार की चैंपियन साइना नेहवाल फिटनेस कारणों से एशियाई खेलों के लिए राष्ट्रीय बैडमिंटन चयन ट्रायल्स में भाग नहीं लेगी। भारतीय बैडमिंटन संघ तेलंगाना में स्थित ज्वाला गुट्टा अकादमी में चार से सात मई तक एशियाई खेलों के लिए टीम का चयन करने के लिए ट्रायल का आयोजन करेगा। एशियाई खेल 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चीन के हांगझू में खेले जाएंगे। बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा ने पीटीआई से कहा, ‘साइना नेहवाल फिटनेस कारणों से भाग नहीं लेगी। इसके अलावा कुशल राज और प्रकाश राज ने भी ट्रायल्स से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि जिन अन्य खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए आमंत्रित किया गया था वह सभी इसमें भाग लेंगे।’ साइना आखिरी बार ऑरलियन्स मास्टर्स में खेली थी।

श्रीशंकर ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

भारत के लंबी कूद के एथलीट मुरली श्रीशंकर ने अमेरिका के चुला विस्टा में आयोजित एमवीए ‘हाई परफॉर्मेंस’ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने इस सत्र की अपनी दूसरी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8.36 मीटर को हासिल करने से केवल 0.07 मीटर से चूक गए। श्रीशंकर ने पिछले साल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। चीन के मा वेइडोंग ने 7.99 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक, जबकि उनके हमवतन हुआफेंग हुआंग ने 7.61 मीटर की छलांग लगाकर कांस्य पदक जीता।

टॉप सीड अल्करेज और स्वातेक मैड्रिड ओपन में आगे

टॉप सीड कार्लोस अल्करेज और इगा स्वातेक ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनाई। पहले दौर में तीन सेट तक जूझने वाले अल्करेज ने दूसरे दौर में 26वीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-2, 7-5 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया और इस तरह से अपने खिताब बचाने की उम्मीदों को बरकरार रखा। महिला वर्ग में स्वातेक ने बर्नार्डा पेरा पर 6-3, 6-2 से आसान जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला 22वीं वरीयता प्राप्त झेंग किनवेन या 16वीं वरीयता प्राप्त एकातेरिना एलेक्जेंड्रोवा से होगा।

ईपीएल में शीर्ष पर पहुंचा मैनचेस्टर सिटी

एर्लिंग हालैंड के रिकॉर्ड गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने फुलहम को 2-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल करके खिताब जीतने की अपनी उम्मीदें जगा दी। हालैंड के गोल से जहां मैनचेस्टर सिटी ने जीत दर्ज की वहीं हैरी केन के रिकॉर्ड गोल के बावजूद टोटेनहैम को हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी अगले सत्र में चैंपियंस लीग में जगह बनाने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है। हालैंड ने इस सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में अपना 50वां गोल दागा जबकि केन ने प्रीमियर लीग में अपना 208 वां गोल करके नई उपलब्धि हासिल की लेकिन उनकी टीम टोटेनहैम इसके बावजूद लिवरपूल से 4-3 से हार गई। केन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited