01 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: होम ग्राउंड पर केएल राहुल का सामना होगा कोहली से, श्रीशंकर ने जीता गोल्ड

01 May 2023 सुर्खियां खेल: आईपीएल के 43वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम से होगा। यह मैच हाईस्कोरिंग मुकाबला होगा। इस मुकाबले में केएल राहुल और विराट कोहली पर सबकी नजर होगी।

आरसीबी के खिलाड़ी और श्रीशंकर। (फोटो- IPL/BCCI और आईएएनएस के ट्विटर से)

01 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें तो क्रिकेट के साथ फुटबॉल फैंस के लिए आज अच्छी खबर है। क्रिकेट में सोमवार को आईपीएल में काफी रोमांचक मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले में मौजूदा आईपीएल का बड़ा स्कोर बन सकता है, क्योंकि लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर केएल राहुल के सामने विराट कोहली होंगे। इसी तरह फुटबॉल की बात करें तो एर्लिंग हालैंड के रिकॉर्ड गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने फुलहम को 2-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल करके खिताब जीतने की अपनी उम्मीदें जगा दी। हालैंड के गोल से जहां मैनचेस्टर सिटी ने जीत दर्ज की, वहीं हैरी केन के रिकॉर्ड गोल के बावजूद टोटेनहैम को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच, भारत के लंबी कूद के एथलीट मुरली श्रीशंकर ने अमेरिका के चुला विस्टा में आयोजित एमवीए ‘हाई परफॉर्मेंस’ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।

संबंधित खबरें

LSG का आज होगा RCB से सामना

संबंधित खबरें

सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा। यह मैच हाईस्कोरिंग मैच हो सकता है, क्योंकि दोनों टीमों के खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। लखनऊ अपने होम ग्राउंड पर 5वें मुकाबले के लिए उतरेगी। इससे पहले लखनऊ का होम ग्राउंड पर जीत और हार का आंकड़ा 2-2 से बराबर है। लखनऊ की टीम इस मुकाबले में जीत के साथ, जबकि बेंगलोर की टीम हार के बाद इस मुकाबले में पहुंची है। दोनों टीमों की नजर जीत हासिल करने पर होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed