12 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: आज मुंबई की गुजरात से भिड़ंत, बटलर पर हुआ जुर्माना
12 May 2023 सुर्खियां खेल की: इंडियन प्रीमियर लीग के 57वें मुकाबले में मुंबई इंडियन्स और गुजरात टाइटन्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ में एंट्री करने से जहां गुजरात एक कदम दूर है। रेस में पहुंचने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।
स्पोर्ट्स न्यूज 12 मई 2023: सुर्खियां खेल की( साभार IPL/BCCI)
12 MAY की खेल सुर्खियों की बात करें तो आज आईपीएल के 16वें सीजन के 57वें मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात जायंट्स के बीच मुंबई के इडेन गार्डन्स में भिड़ंत होगी। गुजरात की टीम जहां प्लेऑफ में प्रवेश करने से एक कदम दूर है। वहीं मुंबई की टीम पिछले साल की नाकामी से उबरकर प्लेऑफ में जगह हासिल करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। ऐसे में दोनों के बीच शुक्रवार को कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। मुंबई के प्रशंसकों की नजरें सू्र्यकुमार यादव और नेहाल वढ़ेरा पर होंगी। वहीं गुजरात के प्रशंसक शुभमन गिल, कप्तान हार्दिक और राशिद खान के भरोसे मैदान में उतरेंगी। इंग्लैंड के सालाना फुटबॉल पुरस्कारों का ऐलान हो गया है। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी बिग बैश लीग के कार्यक्रम को फिर से छोटा करने का फैसला किया।
हालैंड और केर बने साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर
एरलिंग हालैंड को मैनचेस्टर सिटी की तरफ से अपने पदार्पण वर्ष में अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिए इंग्लैंड में वर्ष का फुटबॉलर चुना गया जबकि महिलाओं में सैम केर ने लगातार दूसरे साल यह पुरस्कार जीता। यह पुरस्कार फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन की तरफ से दिया जाता है जिसने बताया कि हालैंड को कुल 82 प्रतिशत मत मिले। उन्होंने इस दौड़ में आर्सेनल के बुकायो साका और मार्टिन ओडेगार्ड को पीछे छोड़ा। नार्वे के 22 वर्षीय खिलाड़ी हालैंड ने सिटी की तरफ से सभी प्रतियोगिताओं में अभी तक 51 गोल किए हैं। वह प्रीमियर लीग के एक सत्र में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। हालैंड ने प्रीमियर लीग में अभी तक 35 गोल किए हैं।
महिला वर्ग में केर ने पुरस्कार की दौड़ में एस्टन विला की फॉरवर्ड रेचेल डेली और चेल्सी की अपनी साथी लॉरेन जेम्स को पीछे छोड़ा। ऑस्ट्रेलिया की इस खिलाड़ी ने चेल्सी की तरफ से अभी तक 34 मैचों में 26 गोल किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया छोटा किया बिग बैश लीग का कार्यक्रम
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) का कार्यक्रम फिर से छोटा करने का फैसला किया है क्योंकि इस प्रतियोगिता का कार्यक्रम लंबा होने के कारण आलोचना होती रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पुष्टि की कि नए प्रसारण अधिकारों के अनुसार लीग में प्रत्येक फ्रेंचाइजी अब प्रतिवर्ष 10 मैच खेलेगी। उसने पुष्टि की कि इस सत्र में लीग चरण में 56 की बजाय 40 मैच खेले जाएंगे। बीबीएल के प्लेऑफ के कार्यक्रम में फेरबदल किया जा रहा है और अब इसमें पांच की बजाय चार मैच खेले जाएंगे। इस तरह से इस टूर्नामेंट में अब कुल 44 मैचों का आयोजन होगा। टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा जुलाई में किए जाने की संभावना है जबकि प्रतियोगिता दिसंबर में शुरू होगी।
पीके बनर्जी का जन्मदिन ग्रासरूट दिवस
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर प्रदीप कुमार बनर्जी के जन्मदिन 23 जून को ‘एआईएफएफ ग्रासरूट दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है। पीके के नाम से मशहूर बनर्जी ने 1960 के रोम ओलंपिक में भारतीय टीम की अगुवाई की थी। एक खिलाड़ी के रूप में अपार सफलता हासिल करने के बाद वह कोच बने जिसमें उन्हें काफी सफलता मिली। बनर्जी ने 1962 के एशियाई खेलों में भारत को ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनका मार्च 2020 में निधन हो गया था।
जोस बटलर पर हुआ जुर्माना
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने बयान में कहा,'राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर पर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 11 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। बटलर ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार किया है। आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
जय शाह के नाम दर्ज हुई एक और बड़ी उपलब्धि, वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स के एडवाइजरी बोर्ड में हुई एंट्री
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के नाम दर्ज हुआ अनोखा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने श्रीलंका को दी पटखनी, सुपर सिक्स राउंड में जगह हुई पक्की
IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का गेम चेंजर, हर मैच में कर रहा चमत्कार
4th IPA Nationals: बेनेट यूनिवर्सिटी में चौथे आईपीए नेशनल पिकलबॉल टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन दिखा शानदार आयोजन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited