28 April 2023 सुर्खियां खेल की: लखनऊ के नवाबों को पटखनी देने को तैयार पंजाब, केकेआर का एक खिलाड़ी आपात स्थिति में लौटा स्वदेश

28 April 2023 सुर्खियां खेल: इंडियन प्रीमियर लीग के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मुकाबला काफी रोमांच मुकाबला हो सकता है। लखनऊ के खिलाफ पंजाब जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी।

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी। (फोटो - IPl/BCCI)

28 अप्रैल के खेल सुर्खियां की बात करें तो आज क्रिकेट फैंस के साथ फुटबॉल फैंस के लिए भी खुशखबरी है। आईपीएल में शुक्रवार को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स को पटखनी देने की तैयारी में है। मौजूदा सीजन में इससे पहले भी लखनऊ के खिलाफ पंजाब जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं, फुटबॉल फैंस के लिए खबर यह है कि भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम ने अपने स्पेन दौरे में मेड्रिड में खेले गए एक अभ्यास मैच में एटलेटिको मैड्रिलिनो अंडर-16 टीम को 2-1 से हराया। इसी बीच, कोलकाता नाइटराइडर्स को बड़ा झटका लगा है। टीम का खिलाड़ी लिटन दास पारिवारिक आपात स्थिति के कारण स्वदेश लौट गए हैं। केकेआर की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

पंजाब का आज सामना होगा लखनऊ से

आईपीएल के 38वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब का घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। इससे पहले पंजाब की टीम घर में तीन मैच खेलने उतरी है। इसमें पंजाब को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। लखनऊ की टीम एक बार फिर फॉर्म में चल रही है। कुल 8 अंकों के साथ लखनऊ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है, जबकि पंजाब की टीम 8 अंक के साथ छठे नंबर पर है।

End Of Feed