28 April 2023 सुर्खियां खेल की: लखनऊ के नवाबों को पटखनी देने को तैयार पंजाब, केकेआर का एक खिलाड़ी आपात स्थिति में लौटा स्वदेश
28 April 2023 सुर्खियां खेल: इंडियन प्रीमियर लीग के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मुकाबला काफी रोमांच मुकाबला हो सकता है। लखनऊ के खिलाफ पंजाब जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी।
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी। (फोटो - IPl/BCCI)
28 अप्रैल के खेल सुर्खियां की बात करें तो आज क्रिकेट फैंस के साथ फुटबॉल फैंस के लिए भी खुशखबरी है। आईपीएल में शुक्रवार को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स को पटखनी देने की तैयारी में है। मौजूदा सीजन में इससे पहले भी लखनऊ के खिलाफ पंजाब जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं, फुटबॉल फैंस के लिए खबर यह है कि भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम ने अपने स्पेन दौरे में मेड्रिड में खेले गए एक अभ्यास मैच में एटलेटिको मैड्रिलिनो अंडर-16 टीम को 2-1 से हराया। इसी बीच, कोलकाता नाइटराइडर्स को बड़ा झटका लगा है। टीम का खिलाड़ी लिटन दास पारिवारिक आपात स्थिति के कारण स्वदेश लौट गए हैं। केकेआर की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
पंजाब का आज सामना होगा लखनऊ से
आईपीएल के 38वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब का घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। इससे पहले पंजाब की टीम घर में तीन मैच खेलने उतरी है। इसमें पंजाब को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। लखनऊ की टीम एक बार फिर फॉर्म में चल रही है। कुल 8 अंकों के साथ लखनऊ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है, जबकि पंजाब की टीम 8 अंक के साथ छठे नंबर पर है।
केकेआर के विकेटकीपर स्वदेश लौटे
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास पारिवारिक आपात स्थिति के कारण स्वदेश लौट गए हैं और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। केकेआर की टीम के एक अधिकारी ने कहां, ‘उनके परिवार में कोई आपात चिकित्सा स्थिति आ गई है, जिसके कारण वह आज सुबह ढाका रवाना हो गए। वह कब तक वापसी करेंगे इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है।’ इस 28 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को केकेआर ने पिछले साल नीलामी में उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपए में खरीदा था। उन्होंने आईपीएल में केवल एक मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था।
भारत के अंडर-17 ने एटलेटिको मैड्रिलिनो अंडर-16 को हराया
भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम ने अपने स्पेन दौरे में मेड्रिड में खेले गए एक अभ्यास मैच में एटलेटिको मैड्रिलिनो अंडर-16 टीम को 2-1 से हराया। भारत की अंडर 17 फुटबॉल टीम थाईलैंड में जून में होने वाले एएफसी अंडर 17 एशियाई कप की तैयारियों के लिए इस समय स्पेन में है और वहां अभ्यास मैचों के जरिए अपनी तैयारी कर रही है।
ओम प्रकाश संयुक्त रूप से 61वें स्थान पर
भारत के ओम प्रकाश चौहान ने अबू धाबी चैलेंज गोल्फ के शुरुआती दौर के आखिरी होल में बर्डी लगाकर इवन पार 72 का स्कोर किया। पहली बार विदेशी धरती पर यूरोपियन चैलेंज टूर स्पर्धा में खेल रहे चौहान संयुक्त रूप से 61 वें स्थान पर है। उन्होंने दो बोगी और दो बर्डी लगाए। शुरुआती दिन के खेल के बाद इंग्लैंड के टॉम लुईस आठ अंडर के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
बार्सिलोना लगातार तीसरी बार महिला चैंपियंस लीग के फाइनल में
बार्सिलोना ने कैंप नोउ में 72000 घरेलू दर्शकों के सामने चेल्सी को 1-1 से ड्रॉ पर रोककर लगातार तीसरी बार महिला चैंपियंस लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। बार्सिलोना ने शनिवार को लंदन में पहले चरण के सेमीफाइनल में 1-0 से जीत दर्ज की थी और इस तरह से वह 2-1 के कुल योग से जीत हासिल करने में सफल रहा। बार्सिलोना पिछले साल फाइनल में लियोन से हार गया था लेकिन इससे पछले साल उसने चेल्सी को हराकर पहली बार महाद्वीपीय खिताब जीता था।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited