27 April 2023 सुर्खियां खेल की: राजस्थान से बदला लेने उतरेगी आज धोनी की पलटन, हैदराबाद को बीच आईपीएल में लगा बड़ा झटका

27 April 2023 सुर्खियां खेल: इंडियन प्रीमियर लीग के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आपस में भिड़न उतरेगी। धोनी की पलटन गुरुवार को राजस्थान से उसके घर में हिसाब चुकता करने उतरेगी। मौजूदा सीजन में इस मुकाबले से पहले चेन्नई को राजस्थान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

RR vs CSK, Washington Sundar, TATA IPl 2023,

संजू सैमसन-एमएस धोनी और हैदराबाद टीम का खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI से)

27 अप्रैल के खेल सुर्खियां की बात करें तो फैंस के लिए आज आईपीएल में एक और रोमांचक मुकाबला होने वाला है। आईपीएल के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। धोनी की टीम आज राजस्थान से बदला लेने के इरादे से उतरेगी। इसके साथ दोनों टीमों की नजर टेबल के टॉप पर भी रहेगी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबार को बीच आईपीएल में बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होने के कारण बचे आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वहीं, बीसीसीआई ने पुरुष के बाद महिला खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया। इसमें रिचा घोष और जेमिमा को प्रमोशन मिला, जबकि दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया।

राजस्थान का सामना आज चेन्नई से

आईपीएल के 37वें मैच में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि गुरुवार को एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स फिर आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में दोनों टीम दूसरी बार आमने सामने होंगी। इससे पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किग्स को मात दी थी। चेन्नई के पास आज बदला लेने का समय है।

चोट के कारण वॉशिंगटन आईपीएल से बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला वॉशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण गुरुवार को आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए, जिससे खराब फॉर्म से जूझ रही उनकी टीम को एक और झटका लगा है। टीम ने सुंदर की चोट और बाकी सत्र के लिये उनके उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी। टीम ने ट्वीट किया, ‘वॉशिंगटह सुंदर हैमस्ट्रिंग चोट के कारण आईपीएल 2023 के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे। उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना।’ सुंदर ने अभी तक सात मैचों में 8 . 26 की इकॉनामी से तीन विकेट लिए और 60 रन बनाए।

बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध में रिचा-जेमी का प्रमोशन

युवा विकेटकीपर रिचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्ज को बीसीसीआई के 2022-23 सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंध में बी ग्रेड में प्रमोशन मिला है, जबकि शिखा पांडे और तानिया भाटिया बाहर हो गई हैं। अनुबंध अक्टूबर से सितंबर का होता है, लेकिन बीसीसीआई ने गुरुवार को इसका ऐलान किया। ए ग्रेड वाले खिलाड़ी को मैच फीस से इतर 50 लाख , बी वाले को 30 लाख और सी कैटेगरी में 10 लाख रुपए मिलते हैं। बोर्ड ने ए श्रेणी में सिर्फ कप्तान हरमनप्रीत कौर, बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरफनमौला दीप्ति शर्मा को रखा है।

आंद्रीवा की पहली जीत, राडुकानू ने लिया नाम वापस

रूस की 15 वर्षीय मिरा आंद्रीवा ने डब्ल्यूटीए टूर पर पहली जीत दर्ज करते हुए पूर्व अमेरिकी ओपन उपविजेता लैला फर्नांडिस को 6-3, 6-4 से हराकर मैड्रिड ओपन के अगले दौर में जगह बनाई। कोको गॉ और सिसि बेलिस के बाद डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट का मुख्य ड्रॉ का मैच जीतने वाली वह तीसरी सबसे युवा खिलाड़ी बन गई। इसके अलावा शीर्ष 50 में शामिल किसी खिलाड़ी को हराने वाली 15 वर्ष की दूसरी खिलाड़ी भी बन गई। इसके अलावा एक बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन एमा राडुकानू ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।

लिवरपूल ने प्रीमियर लीग में वेस्ट हैम को दी शिकस्त

प्रीमियर लीग फुटबॉल अंतिम चार में पहुंचने की उसकी राह भले ही दुश्वार हो लेकिन लिवरपूल ने हार नहीं मानी है। जर्गेन क्लोप की टीम ने वेस्ट हैम को 2-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। जोएल माटिप ने 67वें मिनट में हेडर पर निर्णायक गोल किया। इससे पहले लुकास पाकेटा ने 12वें मिनट में वेस्ट हैम को बढ़त दिलाई, लेकिन कोडी गाकपो ने लिवरपूल के लिए छह मिनट बाद बराबरी का गोल किया। लिवरपूल अब छठे स्थान पर है लेकिन चौथे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर युनाइटेड के उससे छह अंक अधिक है। अब उसे दो ही मैच और खेलने हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited