07 MAY 2023 सुर्खियां खेल की: हैदराबाद के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा राजस्थान को, कोहली की पारी से एंकर की घटती भूमिका फिर चर्चा में

07 May 2023 सुर्खियां खेल की: इंडियन प्रीमियर लीग के 51वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में भिड़ने उतरेगी। वैसे तो यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन नॉकआउट की रेस में बने रहने के लिए राजस्थान के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी और विराट कोहली। (फोटो - IPL/BCCI)

07 MAY के खेल सुर्खियां की बात करें तो आईपीएल के 16वें सीजन में एक और डबल हेडर का रोमांच देखने को मिला। इस डबल हेडर के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया, जबकि दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजस हैदराबाद के बीच जयपुर में खेला जाएगा। वहीं, भारतीय भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा ने रविवार को एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में पुरुषों के 67 किग्रा भार वर्ग के स्नैच में सिल्वर मेडल जीता। इस बीच, दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग इस सत्र के शुरू में टी20 में एंकर की भूमिका पर संदेह व्यक्त कर चुके हैं।

संबंधित खबरें

राजस्थान का सामना आज हैदराबाद से

संबंधित खबरें

आईपीएल के 52वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्य का सामना सनराइजर्स हैदाबााद से होगा। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद से ज्यादा राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि 10 अंक के साथ राजस्थान की टीम पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है, जबकि हैदराबाद की टीम 6 अंक के साथ टेबल में सबसे नीचे हैं। नॉकआउट की रेस में बने रहने के लिए राजस्थान को हरहाल में यह मुकाबला जीतना होगा। वहीं, हैदराबाद की टीम नॉकआउट की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed