17 June 2023 सुर्खियां खेल की: सात्विक-चिराग की जोड़ी का धमाकेदार प्रदर्शन जारी, इस दौरे से पहले इशान को करना होगा फिटनेस पास

17 June 2023 सुर्खियां खेल की: इंडोनेशिया ओपन में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में सात्विक और चिराग की जोड़ी का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय जोड़ी ने खिताबी मुकाबले में जगह पक्की कर ली है।

Satviksairaj Rankireddy, Chirag Shetty, Ishan Kishan

सात्विक-चिराग और इशान किशन। (फोटो- बैडमिंटन फोटो और बीसीसीआई के ट्विटर से)

17 June के खेल सुर्खियां की बात करें तो आज बैडमिंटन फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराइज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी इंडोनेशिया ओपन के खिताबी मुकाबले में पहुंच गई है। पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया की जोड़ी को तीन गेम में मात देकर फाइनल का टिकट कटाया। वहीं, वेस्टइंडीज दौरे से रवाना होने से पहले टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को एनसीए में पूर्ण फिटनेस पास करना होगा। इसके अलावा बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को टेस्ट मुकाबले में बड़े स्कोर के अंतराल से हराया।

सात्विक और चिराग की जोड़ी खिताबी मुकाबले में

भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्ठी की जोड़ी इंडोनेशिया ओपन के खिताबी मुकाबले में पहुंच गई है। पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी सात्विक और चिराग की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के कांग मिन ह्यूक और एसईओ सेउंग जेई की जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में हराया। सात्विक-चिराग की जोड़ी को पहले सेट हार झेलनी पड़ी, लेकिन बचे दो गेम में वापसी करते हुए दक्षिया कोरिया की जोड़ी को तीन गेम में 17-21, 21-19, 21-18 से हराया।

लंबी कूद में शैली की नजरें एशियाई खेलों के गोल्ड पर

दिग्गज अंजू बॉबी जॉर्ज की उत्तराधिकारी के रूप में अपनी पहचान बना रही 19 साल की लंबी कूद खिलाड़ी शैली सिंह का लक्ष्य आगामी एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना है। यह उनकी शुरुआती करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। शैली ने हाल ही में जापान में प्रतिष्ठित सेइको गोल्डन ग्रां प्री में अपना पहला वैश्विक मेडल (ब्रॉन्ज) जीता था। वह मौजूदा सत्र में सबसे लंबी कूद लगाने के मामले में एशिया की शीर्ष (दुनिया में 17वां स्थान) स्थान पर है। उन्होंने अप्रैल में बेंगलुरु में इंडियन ग्रां प्री में 6.76 मीटर की छलांग लगायी थी। उनका यह प्रयास किसी भारतीय महिला का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह रिकॉर्ड 19 साल से उनकी गुरु अंजू बॉबी जॉर्ज (6.83 मीटर) के नाम है। शैली ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘मैं और मेरे कोच स्वर्ण (एशियाई खेलों में) की तैयारी कर रहे हैं। हम उसके लिए तैयार हैं। हम इसे हासिल करने और प्रदर्शन को उस स्तर तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’

फुकसोविच ने फ्रिट्ज को हराकर किया उलटफेर

मार्टन फुकसोविच ने स्टटगार्ट ओपन के क्वार्टर फाइनल में टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 7-5 से हराकर उलटफेर किया तो वहीं फ्रांसिस टियाफो भी अपना मैच जीत कर अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे। अमेरिका के दो खिलाड़ियों की टक्कर में अनुभवी फिट्ज मैच के शुरुआती सेट में लय हासिल करने के लिए जूझते रहे। दूसरे सेट में जब दोनों का स्कोर 5-5 की बराबरी पर था तब फुकसोविच ने आठवीं रैंकिंग के खिलाड़ी का सर्विस तोड़ा और अगले गेम में अपने चौथे मैच प्वाइंट को भुनाकर मुकाबला जीत लिया। फुकसोविच के सामने सेमीफाइनल में अब टियाफो की चुनौती होगी। हंगरी के टियाफो 2021 के बाद पहली बार किसी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचे है। तीसरी वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी ने लोरेंजो मुसेटी को 6-7, 7-6, 6-2 से हराया। स्थानीय खिलाड़ी यान-लेनार्ड स्ट्रफ ने फ्रांस के अनुभवी रिचर्ड गैस्केट को 6-4, 7-5 से हराया। वह सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त ह्यूबर्ट हुर्कज का सामना करेंगे। हुर्कज ने ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर ओ'कोनेल को 6-4, 6-4 से हराया।

इशान को विंडीज दौरे से पहले फिटनेस हासिल करने उतरेंगे

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन और कुछ अन्य अनुबंधित खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के कैरेबियाई दौरे से पहले ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ (पूर्ण फिटनेस) से संबंधित काम के लिए अगले सप्ताह बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जाएंगे। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के पूर्ण दौरे पर दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगीं। इस दौरे का आगाज 12 जुलाई को टेस्ट श्रृंखला से होगा, जिसके लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम तीन जुलाई को भारत से रवाना हो सकती है। आम तौर पर जब दो अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं के बीच समय होता है तो बोर्ड के केंद्रीय अनुबंधित और राष्ट्रीय टीम में स्थान के दावेदार खिलाड़ियों (जो किसी भी घरेलू टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हो) को उनकी फिटनेस के आकलन के लिए एनसीए बुलाया जाता है। भारतीय घरेलू सत्र का आगाज 28 जून से दलीप ट्रॉफी के साथ होगा। इसके सभी मुकाबले बेंगलुरु में खेले जायेंगे। दलीप ट्रॉफी का फाइनल 12 से 16 जुलाई तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। पीटीआई-भाषा ने पहले ही खबर दी थी किशन ने इस टूर्नामेंट से बाहर रहने का फैसला किया है।

बांग्लादेश टीम ने सबसे बड़ी जीत हासिल की

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रन के बड़े अंतर से हराकर शनिवार को यहां रनों के लिहाज से टेस्ट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। जीत के लिए 662 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 115 रन पर आउट हो गई। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37 देकर चार विकेट लिए। नजमुल ने दोनों पारियों में शतक (146 और 124 रन) लगाकर बांग्लादेश की जीत की नींव रखी। वह मोमिनुल हक के बाद टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बन गए। बांग्लादेश की पिछली सबसे बड़ी जीत 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 226 रन से थी। टेस्ट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड ने नाम है जिसने 1928 में ऑस्ट्रेलिया को 675 रन से हराया था। इसके बाद 1934 में द ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 562 रन की जीत दर्ज की थी।

नॉटिंघम ओपन के सेमीफाइनल में ब्रिटेन के तीन खिलाड़ी

ब्रिटेन की तीन महिला खिलाड़ी केटी बौल्टर, जोडी बुर्रेज और हीथर वॉटसन नॉटिंघम ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे जिससे यह तय हो गया कि टूर्नामेंट के फाइनल में कोई स्थानीय खिलाड़ी होगा। विम्बलडन की तैयारियों से जोड़कर देखे जा रहे इस टूर्नामेंट में कई उलटफेर देखने को मिले जो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भी जारी रहे। विश्व रैंकिंग में 131 स्थान पर काबिज बुर्रेज पोलैंड की मैग्डालेना फ्रेच को 6-2, 3-6, 7-5 से हराकर पहली बार डब्ल्यूटीए स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंची। ब्रिटेन की शीर्ष महिला एकल खिलाड़ी बौल्टर (विश्व रैंकिंग 126) ने हमवतन हैरियट डार्ट को 6-3, 7-5 और विश्व रैंकिंग में 195 स्थान की खिलाड़ी वॉटसन ने स्विट्जरलैंड की विक्टोरिया गोलुबिच को 7-6, 7-5 से मात दी।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited