17 June 2023 सुर्खियां खेल की: सात्विक-चिराग की जोड़ी का धमाकेदार प्रदर्शन जारी, इस दौरे से पहले इशान को करना होगा फिटनेस पास

17 June 2023 सुर्खियां खेल की: इंडोनेशिया ओपन में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में सात्विक और चिराग की जोड़ी का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय जोड़ी ने खिताबी मुकाबले में जगह पक्की कर ली है।

सात्विक-चिराग और इशान किशन। (फोटो- बैडमिंटन फोटो और बीसीसीआई के ट्विटर से)

17 June के खेल सुर्खियां की बात करें तो आज बैडमिंटन फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराइज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी इंडोनेशिया ओपन के खिताबी मुकाबले में पहुंच गई है। पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया की जोड़ी को तीन गेम में मात देकर फाइनल का टिकट कटाया। वहीं, वेस्टइंडीज दौरे से रवाना होने से पहले टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को एनसीए में पूर्ण फिटनेस पास करना होगा। इसके अलावा बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को टेस्ट मुकाबले में बड़े स्कोर के अंतराल से हराया।

संबंधित खबरें

सात्विक और चिराग की जोड़ी खिताबी मुकाबले में

संबंधित खबरें

भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्ठी की जोड़ी इंडोनेशिया ओपन के खिताबी मुकाबले में पहुंच गई है। पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी सात्विक और चिराग की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के कांग मिन ह्यूक और एसईओ सेउंग जेई की जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में हराया। सात्विक-चिराग की जोड़ी को पहले सेट हार झेलनी पड़ी, लेकिन बचे दो गेम में वापसी करते हुए दक्षिया कोरिया की जोड़ी को तीन गेम में 17-21, 21-19, 21-18 से हराया।

संबंधित खबरें
End Of Feed