18 June 2023 सुर्खियां खेल की: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, अभिषेक ने विश्व कप में लगाया गोल्ड पर निशाना
18 June 2023 सुर्खियां खेल की: भारतीय बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर इंडोनेशिया के खिताब पर कब्जा जमाया। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने मलेशिया की जोड़ी को लगातार गेम में हराकर चैम्पियन बने। वहीं, अभिषेक वर्मा ने यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण तीन की पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता।
सात्विक-चिराग और अभिषेक वर्मा। (फोटो- बीएआई और अभिषेक वर्मा के ट्विटर से)
18 June के खेल सुर्खियां की बात करें तो बैडमिंटन फैंस के लिए आज खुश होने का दिन है। भारतीय पुरुष बैडमिंट जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन कर इंडोनेशिया ओपन के खिताब पर कब्जा जमाया। वे इस टूर्नामेंट में टाइटल जीतने वाले भारत के पहले पुरुष जोड़ी भी बन गए हैं। पुरुष डबल्स कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने मलेशिया की जोड़ी को लगातार गेम में शिकस्त दी। वहीं, अभिषेक वर्मा ने यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण तीन की पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। इस बीच,, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे विंडीज दौरे के बाद इंग्लिश काउंटी टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
Jasprit Bumrah Update: बुमराह कब करेंगे मैदान पर वापसी, तारीख आई सामने
सात्विक-चिराग बने इंडोनेशिया ओपन चैम्पियन
सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने रविवार को इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी ने फाइनल में मलेशिया के आरोन चिया और वूई यिक सोह की जोड़ी को 21-17, 21-18 से हराकर सुपर 1000 स्तर की प्रतियोगिता को अपने नाम करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता और एशियाई चैम्पियन भारतीय जोड़ी को इस कड़े मुकाबले को जीतने में 43 मिनट का समय लगा। दोनों जोड़ियां 9वीं बार आमने-सामने हुई। सात्विक-चिराग की जोड़ी का मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ यह लगातार 8 मुकाबले हारने के बाद पहली जीत है।
Indonesia Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने फिर रचा इतिहास, इस देश की जोड़ी को हराकर बने चैम्पियन
श्रीशंकर ने विश्व चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई
लंबी कूद के स्टार खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने रविवार को राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालीफाइग दौर में अपने पहले ही प्रयास में 8.41 मीटर के प्रयास के साथ विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। श्रीशंकर हालांकि जेस्विन एल्ड्रिन के 8.42 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक सेंटीमीटर से चूक गए। एल्ड्रिन ने इसी साल राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। श्रीशंकर का यह प्रयास उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। केरल का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीशंकर ने स्पर्धा के बाद कहा, ‘हवा मापदंड के अनुसार थी, यह 1.5 मीटर प्रति सेकेंड थी। मामूली अंतर से राष्ट्रीय रिकॉर्ड से चूक गया लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने यह दूरी हासिल की।’
अभिषेक ने तीरंदाजी विश्व कप में जीता गोल्ड
अभिषेक वर्मा ने यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण तीन की पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। इंचियोन 2014 एशियाई खेलों की कंपाउंड टीम स्पर्धा के गोल्ड और व्यक्तिगत स्पर्धा के सिल्वर मेडल विजेता 33 साल के वर्मा ने शनिवार को फाइनल में अमेरिका के जेम्स लुट्ज को 148-146 से हराया। विश्व कप के कई बार के स्वर्ण पदक विजेता वर्मा शुरुआती दो चरण से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे थे। उन्होंने इससे पहले रोमांचक व्यक्तिगत फाइनल में दुनिया के नंबर एक तीरंदाज और शीर्ष वरीय नीदरलैंड के माइक क्लोसेर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। आठवें वरीय वर्मा ने इसके बाद अंतिम चार के मुकाबले में ब्राजील के लुकास अब्रेयू को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
विंडीज दौरे के बाद काउंटी क्रिकेट खेलेंगे रहाणे
भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर दो टेस्ट की सीरीज के बाद इंग्लिश काउंटी टीम लीसेस्टरशर की ओर से डिविजन दो में खेलेंगे। पूर्व भारतीय कप्तान रहाणे ने इसी महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के साथ भारतीय टीम में सफल वापसी की थी। रहाणे ने जनवरी में लीसेस्टशर के साथ करार किया था और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रतिनिधित्व करने के बाद उन्हें जून से सितंबर के बीच टीम के लिए आठ प्रथम श्रेणी मैच के अलावा पूरा रॉयल लंदन कप (50 ओवर का घरेलू टूर्नामेंट) खेलना था। हालांकि, भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के कारण वह इस काउंटी टीम से नहीं जुड़ पाए।
वीजा कारणों से पाक टीम के भारत दौरे में देरी
पाकिस्तान की फुटबॉल टीम के वीजा मुद्दे के कारण सैफ चैंपियनशिप के लिए भारत आगमन में विलंब हो रहा है लेकिन उम्मीद है कि टीम 21 जून को भारत के खिलाफ अपने शुरुआती मैच के लिए समय पर पहुंच जाएगी। मॉरीशस में चार देशों के टूर्नामेंट के बाद पाकिस्तान टीम को बेंगलुरु आना था। वीजा कारणों से रविवार सुबह भारत के लिए उनकी निर्धारित उड़ान छूट गई है। टीम अब भी मॉरीशस में ही है। पाकिस्तान को 21 जून को श्री कांतीरवा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे भारत का सामना करना है, लेकिन केएसएफए के एक अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी देश की टीम के आगमन को लेकर कोई चिंता नहीं है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
Kho Kho World Cup 2025: बांग्लादेश को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
India Open Badminton 2025: क्वार्टर फाइनल में थमा पीवी सिंधू और किरण जॉर्ज का सफर, सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited