06 June 2023 सुर्खियां खेल की: हाइब्रिड मॉडल को तीन और देशों ने किया खारिज, सरनोबत ने जीता शूटिंग चैम्पियनशिप का खिताब

06 June 2023 सुर्खियां खेल की: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को लेकर अब तीन और देशों ने खारिज कर दिया है। इसके बाद मेजबान पाकिस्तान सितंबर में होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से हट सकता है। वहीं, एशियाई खेलों की डिफेंडिंग चैंपियन राही सरनोबत ने शूटिंग चैंपियनशिप में महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट के खिताब पर कब्जा जमाया।

पाकिस्तानी खिलाड़ी और राही सरनोबत। (फोटो- पाकिस्तान क्रिकेट और राही सरनोबत के ट्विटर से)

06 June के खेल सुर्खियां की बात करें तो इस साल सितंबर में पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट से पाकिस्तान हट सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तीन और देश श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने खारिज कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नजम सेठी द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल के अनुसार, पाक को एशिया कप के 3 या 4 मुकाबले स्वदेश में कराने थे, जबकि भारत के मुकाबले तटस्थ स्थल पर खेले जा सकते थे। वहीं, एशियाई खेलों की डिफेंडिंग चैंपियन राही सरनोबत ने शूटिंग चैंपियनशिप में महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट के खिताब पर कब्जा जमाया। इस बीच, सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पहला दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा है। दो बार की ओलंपिक मेडलस्ट पीवी सिंधु और मलेशिया मास्टर्स के खिताबी पर कब्जा जमाने वाले एचएच प्रणय पहले राउंड में हार का बाहर हो गए। वहीं, किदांबी श्रीकांत पहले राउंड में शानदार जीत हासिल करने के साथ अगले राउंड में जगह बनाई।

श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने इस मॉडल के खिलाफ

श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज करने के बाद मेजबान पाकिस्तान सितंबर में होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से हट सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नजम सेठी द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल के अनुसार पाकिस्तान को एशिया कप के तीन या चार मुकाबले स्वदेश में कराने थे, जबकि भारत के मुकाबले तटस्थ स्थल पर खेले जा सकते थे। भारत के सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करने के बाद यह विचार पेश किया गया था। हालांकि, अब यह स्पष्ट हो गया है कि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सभी ने टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर आयोजित कराने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का समर्थन किया है।

End Of Feed