09 April 2023 सुर्खियां खेल की : घर में पहली जीत की तलाश में हैदराबाद, प्रियांशु ने जीता ओरलियंस मास्टर्स का खिताब
09 April 2023 सुर्खियां खेल की: आईपीएल के 16वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को पहली जीत का इंतजार आज खत्म हो सकता है। पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को हैदराबाद अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेगी। इसके साथ ही हैदराबाद हार के सिलसिले पर रोक लगाने के साथ जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेगी।
हैदराबाद के खिलाड़ी और प्रियांशु राजावत। (फोटो - सनराइजर्स हैदराबाद और बीएआई के ट्विटर से)
09 अप्रैल के खेल सुर्खियां की बात करें तो रविवार को स्पेार्ट्स फैन के लिए एक अच्छी और एक बुरी खबर है। अच्छी खबर यह है कि मध्य प्रदेश के 21 साल के प्रियांशु राजावत ने ओरलियंस मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं, बुरी खबर यह है कि दिग्गज साइकिलिस्ट इथेन बॉयेस की सेन फ्रांसिस्को के राष्ट्रीय उद्यान में कार से टक्कर लगने से मौत हो गई है। वहीं, आईपीएल के डबल हेडर के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स से होगा।
हैदराबाद का सामना आज पंजाब से
आईपीएल के 16वें सीजन का चौथा डबल हेडर मुकाबला रविवार को खेला गया। पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से अहमदाबाद में गुजरात और कोलकाता के बीच खेला जा रहा है। जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे से हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद होम ग्राउंड पर पहली जीत की तलाश में उतरेगी। टीम को शुरुआती दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, पंजाब की टीम जीत के रथ पर सवार होकर आगे बढ़ रही है। पंजाब ने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की है और आगे भी इसी लय को बरकरार रखने उतरेगी।
प्रियांशु ने जीता ओरलियंस मास्टर्स का खिताब
भारत के प्रियांशु राजावत ने रविवार को फाइनल में डेनमार्क के मैग्नस योहानसन को तीन गेम में हराकर ओरलियंस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब जीत लिया। थॉमस कप 2022 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल मध्य प्रदेश के 21 साल के प्रियांशु ने दुनिया के 49वें नंबर के खिलाड़ी योहानसन को 68 मिनट में 21-15 19-21 21-16 से हराकर अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता।
विलारीयाल ने मैड्रिड को रोमांचक मुकाबले से हराया
सैमुअल चुक्वेज के दो गोल से विलारीयाल ने स्पेनिश फुटबॉल लीग में शनिवार को रियल मैड्रिड के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-2 से जीत दर्ज की। पॉल टोरेस के आत्मघाती गोल से मैड्रिड ने छठे मिनट में ही बढ़त बना ली थी। नाईजीरिया के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चुक्वेज ने 39वें मिनट में विलारीयाल को बराबरी दिलाई। मध्यांतर के तुरंत बाद विनीसियस जूनियर ने मैड्रिड को फिर बढ़त दिला दी। जोस मोरालेस ने चुक्वेज के पास पर गोल दागकर स्कोर 2-2 किया। चुक्वेज ने इसके बाद 80वें मिनट में लंबी दूरी से एक और गोल दागकर विलारीयाल की 3-2 से जीत सुनिश्चित की।
साइकिलिस्ट इथेन बॉयेस की कार की टक्कर से मौत
दिग्गज साइकिलिस्ट इथेन बॉयेस की सेन फ्रांसिस्को के राष्ट्रीय उद्यान में कार से टक्कर लगने से मौत हो गई। अमेरिकी पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गोल्डन गेट ब्रिज के दक्षिणी हिस्से में एक एतिहासिक उद्यान प्रेसिडियो में मंगलवार दोपहर जब बॉयेस बाइक चला रहे थे तो एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। बॉयेस को बाद में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। वह 44 वर्ष के थे।
इशान ने अंतरराष्ट्रीय मास्टर विक्रमादित्य को बराबरी पर रोका
इशान तेंदोलकर ने रविवार को यहां अखिल भारतीय फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दौर में हैरान करते हुए अंतरराष्ट्रीय मास्टर विक्रमादित्य कुलकर्णी को बराबरी पर रोक दिया। इशान ने शीर्ष बोर्ड पर काले मोहरों के साथ खेलते हुए 96 चाल के बाद विक्रमादित्य के साथ अंक बांटे। अन्य मुकाबलों में दूसरे वरीय सौरभ खेरदेकर (ईएलओ रेटिंग 2090), तीसरे वरीय राघव (ईएलओ 2066), चौथे वरीय अर्णव खेरदेकर (ईएलओ 1722), छठे वरीय गुरु प्रकाश (ईएलओ 1691) और सातवें वरीय योहान बोरिचा (1639) ने जीत दर्ज की।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited