24 April 2023 सुर्खियां खेल की: जीत के रथ पर सवार होने को तैयार हैदरबाद के नवाब, क्रिकेट के भगवान को मिला स्पेशल बर्थडे गिफ्ट

24 April 2023 सुर्खियां खेल: आईपीएल के 34वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी, क्योंकि हैदराबाद को लगातार दो मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी, जबकि दिल्ली जीत के रथ पर सवार होकर इस मुकाबले तक पहुंची है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी और सचिन तेदुलकर। (फोटो - सनराइजर्स हैदराबाद और सचिन तेंदुलकर के ट्विटर से)

24 अप्रैल के खेल सुर्खियां की बात करें तो इंडियन प्रीमियर लीग के 34वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होने वाला है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमों का मौजूदा सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। वहीं, दूसरी ओर क्रिकेट के फैंस सुबह से क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में सोमवार को उनके नाम पर एक गेट का अनावरण किया गया। इसी बीच, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने विक्टर लिंडेलोफ के विजयी गोल की मदद से ब्राइटन को पेनल्टी शूटआउट में 7-6 से हराकर एफए कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी मैनचेस्टर सिटी से होगा।

संबंधित खबरें

हैदराबाद का आज होगा दिल्ली से सामना

संबंधित खबरें

आईपीएल के 34वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम हारे के सिलसिले पर ब्रेक लगाने उतरेगी, जबकि दिल्ली की टीम जीत के रथ पर सवार होकर यहां तक पहुंची है। हैदराबाद की टीम 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 9वें बजे तक है, जबकि दिल्ली की टीम 2 अंक के साथ टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed